ब्रेकिंग न्यूज़

नीतीश कुमार के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे अमित शाह और जेपी नड्डा, बीजेपी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत नीतीश के शपथ लेने से पहले ही बंपर बहाली की प्रक्रिया शुरू, सरकार ने जारी किया बड़ा आदेश, जानिये किन पदों पर होगी नियुक्ति? पटना के ए.एन. कॉलेज में गोल इंस्टीट्यूट का भव्य सेमिनार, NEET–JEE तैयारी पर विशेषज्ञों ने दिए खास टिप्स Bihar News: बिहार में शादी समारोह से लौट रहे युवक को बेलगाम वाहन ने रौंदा, चालक की तलाश जारी Patna Book Fair 2025: 5 से 16 दिसंबर तक गांधी मैदान में सजेगा 41वां पुस्तक मेला, 200 स्टॉल और 300 कार्यक्रम होंगे दीक्षांत समारोह से पहले मिथिला विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, अंगवस्त्र की गुणवत्ता पर सवाल, कुलपति आवास का किया घेराव 10वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, हेलिकॉप्टर से गांधी मैदान पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप सोनपुर मेला 2025: पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना स्वीस कॉटेज, उमड़ा जनसैलाब JDU नेत्री ने राजद समर्थकों पर लगाया जानलेवा हमला करने का आरोप, कहा..NDA की जीत का जश्न मनाने से नाराज़ थे लोग

10वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, हेलिकॉप्टर से गांधी मैदान पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलिकॉप्टर से सीधे गांधी मैदान पहुंचेंगे ताकि भीड़ और ट्रैफिक में किसी तरह की परेशानी न हो। समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और..

बिहार

19-Nov-2025 06:55 PM

By First Bihar

PATNA: नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कल 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। दिल्ली से पटना एयरपोर्ट आने के बाद पीएम मोदी इस बार सड़क मार्ग से नहीं बल्कि पटना एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर में सवार होकर ऐतिहासिक गांधी मैदान में बने हैलीपैड पर उतरेंगे। 


पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक का सफर वो हेलिकॉप्टर से तय इसलिए करेंगे ताकि शपथग्रहण समारोह में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो। क्योंकि इसे उत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे। नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते देखेंगे। इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे। महिलाओं के चलते ही बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत हुई है। इतनी बड़ी जीत की कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। लेकिन बिहार की महिलाओं ने ऐसा जनादेश दिया कि हर कोई हैरान रह गया। 


गांधी मैदान में आने वाली महिलाओं को भी किसी तरह की दिक्कत ना हो इसका ख्याल रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सड़क मार्ग से आयोजन स्थल पर नहीं जाने का फैसला लिया। प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट से यदि सड़क मार्ग से गांधी मैदान जाते तो ट्रैफिक को बाधित करना पड़ता, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता। इसीलिए हेलिकॉप्टर के जरिए गांधी मैदान पहुंचने का शेड्यूल बनाया गया। अब वो पटना एयरपोर्ट से सीधे हेलिकॉप्टर के माध्यम से पटना के गांधी मैदान में उतरेंगे और इस उत्सव में शामिल होंगे। पटना के गांधी मैदान में होने वाले शपथग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कल का दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन होगा जब नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 


बता दें कि पटना के गांधी मैदान में आयोजित शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह,रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान,यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडनवीस, दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।