ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से 17.66 लाख कैश की चोरी, CCTV में कैद हुए संदिग्ध मोना कॉलेज को आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी से मिली मान्यता, शैक्षणिक उन्नति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल का बड़ा असर, बर्खास्त संविदा कर्मियों में अबतक 3625 हुए फिर से बहाल Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल का बड़ा असर, बर्खास्त संविदा कर्मियों में अबतक 3625 हुए फिर से बहाल स्वच्छता ही सेवा: पूर्णिया के बनमनखी नगर परिषद परिसर में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान स्वच्छता ही सेवा: पूर्णिया के बनमनखी नगर परिषद परिसर में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान BIHAR NEWS : "पी बी बजनथ्री बने पटना हाईकोर्ट के 46 वें चीफ जस्टिस, अधिसूचना जारी Viral Video: पिछले 30 साल से खाना नहीं बल्कि इंजन ऑयल पीकर जिंदा है यह शख्स, हर दिन इतनी है खुराक Viral Video: पिछले 30 साल से खाना नहीं बल्कि इंजन ऑयल पीकर जिंदा है यह शख्स, हर दिन इतनी है खुराक Bihar Education News: सशक्त होगी बिहार की शिक्षा प्रणाली, बिहार सरकार ने कई बड़े संस्थानों से किया समझौता

BIHAR NEWS : स्कॉर्पियो का हॉर्न बजाना पड़ा भारी, यूपी पुलिस के जवान को बिहार में मारी गोली

अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान पर बदमाशों ने हमला कर दिया और गोली मार दी। घायल जवान का नाम वेद प्रताप कुमार है, जो नंदलाल प्रसाद उर्फ पिन्नू लाल का पुत्र है

 उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान पर हमला

20-Sep-2025 03:30 PM

By First Bihar

BIHAR NEWS : बिहार के नालंदा जिले में शनिवार को हुई एक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान पर बदमाशों ने हमला कर दिया और गोली मार दी। घायल जवान का नाम वेद प्रताप कुमार है, जो नंदलाल प्रसाद उर्फ पिन्नू लाल का पुत्र है। वे वर्तमान में चंदौली एसपी ऑफिस में तैनात हैं। इस घटना ने न केवल स्थानीय स्तर पर सनसनी फैला दी बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया कि छोटी-सी कहासुनी कैसे गंभीर अपराध का रूप ले सकती है।


मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम वेद प्रताप अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से बिहारशरीफ से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में एक बाइक खड़ी थी, जिसे हटाने के लिए उन्होंने कई बार हॉर्न बजाया। लेकिन बाइक हटाने के बजाय कुछ युवक मौके पर आए और गाली-गलौज करने लगे। स्थिति बिगड़ने पर उन युवकों ने ईंट-पत्थर बरसाकर स्कॉर्पियो को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। किसी तरह से जवान वहां से गाड़ी निकालकर घर पहुंचे।


शनिवार की सुबह वेद प्रताप जब जिम जाने के लिए अपनी बाइक से निकले तो रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने पहले लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की और फिर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उनके पैर में लगी, जिससे उनकी जान बच गई। गोली मारने के बाद हमलावरों ने उनकी बाइक को भी तोड़फोड़ कर दिया।


घायल जवान ने बताया कि शुक्रवार को हुए विवाद की वजह से ही यह हमला हुआ। आरोपियों ने पहले उनकी गाड़ी को क्षति पहुंचाई और फिर अगले दिन जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। अस्पताल में भर्ती वेद प्रताप फिलहाल खतरे से बाहर हैं, लेकिन घटना के बाद उनके परिवार में दहशत का माहौल है।


अस्थावां थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा है। फिलहाल जख्मी जवान का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


यह घटना नालंदा जिले में लगातार बढ़ते अपराधों की एक और मिसाल है। आए दिन छोटी-सी बात पर बड़े अपराध हो रहे हैं। गाड़ी का हॉर्न बजाना जैसी सामान्य बात पर हमला होना समाज में बढ़ते असहिष्णु रवैये को दर्शाता है। खासकर तब जब पीड़ित व्यक्ति खुद कानून-व्यवस्था से जुड़ा जवान हो, तो सवाल उठना लाजिमी है कि आम लोगों की सुरक्षा का क्या हाल होगा।