Bihar News: फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग हुआ सख्त, पटना के इस थाने में केस दर्ज Bihar News: फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग हुआ सख्त, पटना के इस थाने में केस दर्ज बिहार में IPS अधिकारियों का प्रमोशन, DG बने कुंदन कृष्णन डॉक्टर की पत्नी ने ससुरालवालों पर किया केस, बोली..पति नपुंसक है, हर रात बनाता है बहाना हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर 24 दिसंबर को गर्डर लॉचिंग, ट्रेनों के समय में बदलाव Bihar Land Bank: बिहार में लैंड बैंक बना रही सरकार, खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर स्थापित होंगे उद्योग; विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Land Bank: बिहार में लैंड बैंक बना रही सरकार, खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर स्थापित होंगे उद्योग; विकास को मिलेगी नई रफ्तार बिहार में बढ़ती ठंड का असर: पटना सहित इन 4 जिलों में इतने दिनों तक स्कूल बंद, टीचर को आना होगा विद्यालय Virat Kohli : बेंगलुरु में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, ऋषभ पंत के फैंस भी हुए निराश; जानिए विजय हजारे ट्रॉफी में अचानक ऐसा क्या हुआ Bihar News: नीतीश सरकार और TCF के बीच करार, विकास की नई गति देने को इन 5 बिंदुओं पर होगा काम
23-Dec-2025 04:10 PM
By First Bihar
SHEIKHPURA: नल-जल के आपरेटरों के मानदेय से अपनी जेब भरने वाले संवेदकों पर जिलाधिकारी ने अपनी लगाम कसनी शुरू कर दी है। इसी तरह की कार्रवाई में शेखपुरा के मालदह पंचायत स्थित फेदालीबीघा गांव में नल-जल संवेदक पर 20 लाख 97 हजार रुपया का जुर्माना लगाया गया है। संवेदक के खिलाफ श्रम आयुक्त, मुंगेर की अदालत में केस दर्ज कराया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई श्रम अधीक्षक ने की है।
इधर एक संवेदक की लगाम कसने के साथ श्रम विभाग समूचे जिले के नल-जल के आपरेटरों के मानदेय को लेकर गंभीर हो गया है, जिसमें अगले सप्ताह तक कई और संवेदकों के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई हो सकती है। शेखपुरा जिला में नल-जल के 557 आपरेटर हैं, जिन्हें योजना के संवेदक द्वारा मानदेय का भुगतान किया गया है। 17 महीने से ऑपरेटरों को वेतन नहीं मिला है।
शेखपुरा जिले में नल-जल के करीब 80 संवेदक हैं। श्रम अधीक्षक राजेश सिंहा ने बताया सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी प्रति दिन 444 रुपये के हिसाब से भुगतान करना है। मगर कई जगहों से शिकायत मिलती है,जिसमें संवेदक आपरेटरों को काफी कम मानदेय का भुगतान करते हैं। जिलाधिकारी के आदेश के बाद अब समूचे जिले में नल-जल योजना के आपरेटरों के मानदेय भुगतान की जांच की जा रही है। इसके लिए जिला स्तर पर जांच समिति भी बनाई गई है।
ऐसे सामने आया मामला
12 दिसंबर को फेदालीबीघा गांव के नल-जल आपरेटर मधु कुमार ने जिलाधिकारी के साप्ताहिक जनता दरबार में आवेदन देकर 17 महीने से मानदेय नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी। आपरेटर ने अपने संवेदक पर मानदेय नहीं देने के साथ पहले जो भुगतान हुआ है,उसमें भी काफी कम राशि देने की बात कही थी। जिलाधिकारी शेखर आनंद ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराई तब सारा मामला सामने आया। श्रम अधीक्षक ने बताया न्यूनतम मजदूरी प्रतिदिन 444 रुपये से कम देना सरकारी नियमों का उलंघन है।
पीएचईडी देता है संवेदकों को पैसाृ
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ने बताया नल-जल योजना के आपरेटरों के मानदेय भुगतान सहित बिजली बिल और रख-रखाव के लिए विभाग संवेदकों को राशि का भुगतान करता है। संवेदकों को राशि का यह भुगतान संवेदक द्वारा बिल प्रस्तुत करने पर दिया जाता है। नल-जल योजना का लाभ लेने वाले नागरिकों से प्रतिदिन के हिसाब से राशि वसूल किया जाना है। नागरिकों से वसूली का काम वार्ड समिति को करना है। इस मामले में पूरा अधिकार वार्ड समिति को ही है।