ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में भू-माफियाओं पर कसेगा शिकंजा, सभी थानों को सूची तैयार करने का आदेश पटना और गया के बाद मधुबनी कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी और छीने गये 29 लाख के 116 मोबाइल बरामद बिहार के 6 जिलों में सबसे ज्यादा सड़क हादसे, अब जीरो डेथ का लक्ष्य BIHAR: पत्नी की बेवफाई से तंग आकर पति ने उठा लिया बड़ा कदम, 8 महीने पहले ही हुई थी शादी Bihar Bhumi: चिंतित है सरकार...घूस लेने से मान नहीं रहे 'कर्मचारी', राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी 'कमिश्नरों' से किया आह्वान- 9 कामों पर करें फोकस 13 जनवरी को नीतीश कैबिनेट की बैठक: कई अहम एजेंडों पर लगेगी मुहर पीएम श्री स्कूलों में नवाचार की नई दिशा: पूर्णिया में 3 दिवसीय IDE बूटकैंप 2026 का भव्य शुभारंभ ED की जिस छापेमारी पर ममता बनर्जी ने मचाया है बवाल, उसका बिहार से है कनेक्शन, 60 करोड़ रूपये के लेन-देन की हो सकती है जांच गुजरात के शहरी विकास मंत्री कानू देसाई से विजय कुमार सिन्हा ने की मुलाकात, स्मार्ट सिटी और समावेशी नगर विकास पर चर्चा

military special train fire : मिलिट्री स्पेशल ट्रेन के पर ट्रक बिजली के तार से टकराया, ट्रेनों का परिचालन ठप

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में माड़ीपुर के पास सोमवार तड़के सुबह एक बड़ा रेलवे हादसा होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मोतिहारी की ओर जा रही मिलिट्री स्पेशल ट्रेन के रास्ते में एक लोड ट्रक ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) से टकरा गया।

military special train fire : मिलिट्री स्पेशल ट्रेन के पर ट्रक बिजली के तार से टकराया, ट्रेनों का परिचालन ठप

06-Jan-2026 09:32 AM

By First Bihar

military special train fire : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में माड़ीपुर के पास तड़के सुबह एक बड़ा रेलवे हादसा होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मोतिहारी की ओर जा रही मिलिट्री स्पेशल ट्रेन के रास्ते में एक लोड ट्रक ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) से टकरा गया। इस टकराव के कारण ट्रक में आग लग गई और ओएचई क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे इलाके में रेल परिचालन ठप हो गया।


हादसे के समय ट्रक ओएचई के बहुत करीब चला गया और विद्युत तारों से सटने के कारण आग लग गई। यह आग इतनी तेज थी कि कुछ देर के लिए आसपास अफरातफरी मच गई। हालांकि, ट्रेन में सवार जवानों ने मौके पर ही अपने अग्निशमन यंत्र (fire extinguisher) की मदद से आग को काबू में कर लिया। आग में केवल ट्रक को ढकने वाला तिरपाल और कुछ कुर्सियां जल गईं, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।


इस हादसे के कारण ओएचई टूट गया और विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। रेलवे के टीआरडी विभाग, आरपीएफ और जीआरपी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया। रेलवे ने मिलिट्री स्पेशल ट्रेन को डीजल इंजन लगाकर आगे भेजा।


मुजफ्फरपुर के इस हादसे के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। मुजफ्फरपुर–नरकटियागंज इंटरसिटी और मुजफ्फरपुर–रक्सौल मेमू को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ही री-शेड्यूल किया गया। कटिहार–अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 18 मिनट रुकी और सुबह सात बजे मेमो पर अप लाइन से आगे बढ़ाई गई। अन्य ट्रेनें सोनपुर और समस्तीपुर मंडल में रोक-रोक कर परिचालित की जा रही हैं।


रेलवे ने फिलहाल इस हादसे के कारणों पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ओएचई के अधिक झुकने की वजह से यह हादसा हुआ। मुजफ्फरपुर जंक्शन और आसपास के प्लेटफॉर्म पर कई यात्री ट्रेन, प्लेटफॉर्म और स्टेशन पर फंसे हुए हैं। सर्दी में फंसे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की है।


टीआरडी विभाग की टीम हादसे स्थल पर ओएचई की मरम्मत में जुटी हुई है। जैसे ही ओएचई दुरुस्त होगा, सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया जाएगा। मुजफ्फरपुर में यह हादसा रेलवे परिचालन और यात्रियों के लिए गंभीर परेशानी पैदा कर गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन ओएचई क्षतिग्रस्त होने से रेल परिचालन पर बड़ा असर पड़ा है। रेलवे प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई कर रहा है।