Pilot Course: पायलट बनने के लिए 12वीं के बाद करें यह काम, नौकरी लगते ही लाखों में सैलरी Bihar News: बिहार से इस महानगर के बीच दौड़ेगी अमृत भारत, रेलवे की तैयारी शुरू Santosh Verma IAS : ब्राह्मण बेटियों पर असभ्य बयान, आईएएस संतोष वर्मा की बर्खास्तगी की तैयारी; सरकार ने भेजा प्रस्ताव Medical College Dispute : RBTS मेडिकल कॉलेज में हंगामा, जमकर चले लाठी -डंडे; छात्रों-बाहरी युवकों की मारपीट पर पुलिस सक्रिय Bihar News: बिहार के इस शहर में धूल भी बनी जानलेवा, विशेषज्ञों की चेतावनी जारी Bihar Teacher Transfer : नए साल से लागू होगी शिक्षकों के तबादले की नई नीति, शिक्षा विभाग ने नियमावली को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज की Bihar News: बिहार में इन जिलों के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण जल्द, लाखों लोगों को फायदा Bihar cold wave: बिहार में बढ़ती ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, विजिबिलिटी 300 मीटर तक गिरी; कैमूर रहा सबसे ठंडा जिला जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
15-Jun-2025 03:00 PM
By First Bihar
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर रेप केस मामले पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग की। प्रशांत किशोर ने कहा कि उनको ये बताना पड़ेगा कि बच्ची को चिकित्सीय सुविधाएं समय पर क्यों नहीं मिली, अगर नहीं बता सकते तो पद छोड़ दें।
वही प्रशांत किशोर ने मंत्री अशोक चौधरी और सांसद शांभवी चौधरी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अशोक चौधरी को बताना चाहिए कि दलित बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्होंने क्या किया? ये लोग दलित होने के नाम पर राजनीति में अपने परिवार को आगे बढ़ा रहे हैं। वही राहुल गांधी को खुली चुनौती देते हुए पीके ने कहा कि लालू यादव ने बाबा साहब आंबेडकर के चित्र के आगे पैर रखा था, अगर राहुल गांधी में हिम्मत है तो इसका विरोध कर के दिखाएं।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं और स्थानीय पत्रकारों से भी बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने मुजफ्फरपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जन सुराज की राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर 2024 को जन सुराज अभियान ने एक पार्टी का रूप लिया। और आज यह पूरे विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि महज 5-6 महीने में ही जन सुराज से बड़ा संगठन किसी भी पार्टी के पास राजनीतिक संगठन के रूप में नहीं है।
अगर आंकड़ों की बात करें तो 1 करोड़ लोगों ने मिलकर इस पार्टी का गठन किया है और करीब तीन से चार लाख लोग प्रतिमाह 10 रुपये की सदस्यता शुल्क देकर पार्टी के प्राथमिक सदस्य बन रहे हैं। 'बिहार बदलाव यात्रा' की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से 20 मई को जेपी की जन्मभूमि सिताब दियारा से 'बिहार बदलाव यात्रा' की शुरुआत की गई। यात्रा का उद्देश्य व्यवस्था परिवर्तन के लिए बिहार की जनता को जागरूक करना है।
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में नाबालिग दलित लड़की के साथ बलात्कार की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि दलित नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की घटना वीभत्स है। और उसके बाद PMCH की लापरवाही से हुई उसकी मौत के लिए उन्होंने सीधे तौर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को जिम्मेदार ठहराया है। जन सुराज और प्रशांत किशोर ने ही सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री की नाकामियों के खिलाफ आवाज उठाई थी। यहां तक कि कोविड के समय में भी जब बिहार के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था, तब भी मंगल पांडे ही स्वास्थ्य मंत्री थे। अगर PMCH की लापरवाही के कारण कुढ़नी की लड़की की मौत हुई है, तो स्वास्थ्य मंत्री को यह बताना चाहिए कि लड़की को समय पर चिकित्सा सुविधा क्यों नहीं मिली। और अगर वह यह नहीं बता सकते हैं, तो उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
प्रशांत किशोर ने जदयू नेता अशोक चौधरी और सांसद शांभवी चौधरी द्वारा उन पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी किसी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। हमारी लड़ाई उस सोच से है कि चंद परिवारों के लोग ही विधायक और सांसद बनेंगे। जहां तक समस्तीपुर या किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने की बात है तो जन सुराज 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। हम कुछ दिन पहले हरनौत, कल्याण बिगहा गए थे और वहां बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने गांव के लोगों के लिए भी कुछ नहीं किया है, इससे साफ पता चलता है कि हम किसी से नहीं डरते हैं। अशोक चौधरी ने हाल ही में कहा कि उनका परिवार मेरी उम्र से ज्यादा समय से राजनीति में है और यह बिल्कुल सही है। लेकिन ये लोग दलित होने के नाम पर राजनीति कर रहे हैं और सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि अगर उनका परिवार तीन पीढ़ियों से राजनीति में है तो उन्होंने दलित बच्चों की शिक्षा के लिए क्या किया है? जाति जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक आज भी सिर्फ 3 फीसदी दलित बच्चे ही 12वीं पास कर पाते हैं।
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी में हिम्मत है तो वह लालू यादव द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के किए गए अपमान का विरोध करें। हर जगह वह कहते हैं कि 'डरो मत', हम भी उनसे कहते हैं कि लालू जी से मत डरो और आगे आकर उनका विरोध करो। बिहार में कांग्रेस पार्टी की स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस लालू जी और उनकी पार्टी का झंडा धोने वाली पार्टी है। अगर कांग्रेस में हिम्मत है तो वह अपने दम पर चुनाव लड़े।