Bihar IT Policy 2024 : बिहार में आईटी नीति 2024 से निवेश और रोजगार को मिली रफ्तार, 827 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव Bihar weather: पछुआ हवा से बिहार में बढ़ी ठंड, कई जिलों में कोल्ड डे; अगले 4 दिनों तक राहत नहीं BiG BREAKING: जमुई में स्वर्ण व्यवसाई से 50 लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोली, थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर घटना बेंगलुरु में गैस रिसाव से लगी आग, बिहार के 5 युवक झुलसे, 2 की हालत गंभीर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना: मामा ने भांजे का किया अपहरण, बेचने के इरादे से भेजा दिल्ली बिहार में 21 जनवरी तक चलेगा एग्री स्टैक महाअभियान: यूनिक किसान ID से PM किसान सहित सभी योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ खगड़िया समाहरणालय हंगामा मामले में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 82 नामजद पर केस दर्ज, राजद नेता समेत 14 गिरफ्तार हर खेत तक पहुंचेगा सिंचाई का पानी: 4 साल में 1305 योजनाएं पूरी, 2280 योजनाओं से बदलेगी खेती की तस्वीर Patna Science City: जहां बच्चे खुद वैज्ञानिक बन जाते हैं, रॉकेट उड़ाते हैं और विज्ञान मुस्कुराता है बिहार में प्लग एंड प्ले मॉडल से औद्योगिक क्रांति: 20 नई फैक्ट्रियों से 1187 रोजगार, नीतीश कुमार के इंडस्ट्रियल हब का सपना साकार
01-Feb-2025 05:16 PM
By First Bihar
Bihar News: बिहार में उद्योगों के विकास को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य के भीतर अगले 51 दिनों में 15 नई औद्योगिक इकाई को स्थापित करने का लक्ष्य उद्योग विभाग ने निर्धारित किया है। इसके लिए विभाग की तरफ से बड़ा प्लान बनाया गया है।
दरअसल, पिछले साल दिसंबर महीने में आयोजित हुए बिजनेस कनेक्स में बिहार को 1 लाख 81 हजार करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव उद्योग विभाग को मिला है। प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए विभाग ने रणनीति तैयार कर ली है। विभाग निवेशकों को तेजी से मंजूरी और वन स्टॉप निवेश सहायता दे रहा है। जिससे राज्य के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि बिजनेस कनेक्ट 2024 राज्य के लिए एतिहासिक रहा। इससे पहले कभी भी 1 लाख 81 हजार करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव नहीं मिला था। उद्योग विभाग का सबसे बड़ा लक्ष्य इस निवेश को धरातल पर उतारने का है। उद्योग विभाग ने संकल्प लिया है कि अगले 51 दिनों के भीतर 15 औद्योगिक इकाइयां स्थापित कीया जाए। इसके लिए विभाग लगातार निगरानी करेगा और निवेशकों की मदद करेगा।
मंत्री ने कहा कि विभाग की टीम राज्य में निवेश करने वाले निवेशकों के संपर्क में है। जमीन के आवंटन का मामला हो या क्लीयरेंस का मामला हो, निवेशकों की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। उद्योग विभाग संकल्प के साथ काम कर रहा है कि बिहार में आने वाले निवेशकों को किसी तरह की कोई परेसानी न हो।
उन्होंने कहा कि बिहार एक नए औद्योगिक युग में प्रवेश कर रहा है। इन नए औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के बाद बिहार के हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेंगे। इसके साथ ही बिहार औद्योगिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ेगा। इन औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से कारोबारी माहौल बेहतर होगा और राज्य के आर्थिक विकास में तेजी आएगी।