पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
25-Apr-2025 10:42 PM
By First Bihar
PATNA: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार में भी सख्ती बढ़ा दी गयी है। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक ने पाकिस्तानी नागरिकों की लिस्ट जारी की है। पटना में रह रही सभी पाकिस्तानी नागरिक महिलाएं हैं। 24 महिलाएं Long Term visa पर पटना में रह रही हैं।
भारतीय नागरिकता हासिल करने के लिए पासपोर्ट सरेंडर करने वाली महिला की संख्या 3 है। पटना वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी। कहा कि पटना में रह रही पाकिस्तानी महिला नागरिकों को निगरानी में रखने के लिए संबंधित थाने को निर्देशित किया गया है। पाकिस्तानी महिला नागरिकों के संबंध में कोई भी आदेश वरीय स्तर से प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक पाकिस्तानी महिला नागरिक के खिलाफ पटना के सब्जीबाग इलाका स्थित पीरबहोर थाने में केस दर्ज है। जिसका कांड संख्या पीरबहोर थाना 48/02 है। इस कांड में कोर्ट से इस महिला को जमानत दी गयी थी। अभी कांड ट्रायल में है। वही पटना में रह रही पाकिस्तानी महिला नागरिकों पर निगरानी रखने के लिए संबंधित थाने को निर्देशित किया गया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इस हमले के तुरंत बाद, भारत सरकार ने लगातार कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (CCS) की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए गए। इसके तहत भारत ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी मौजूदा वैध वीजा रद्द करने का निर्णय लिया। साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को जारी मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे।
गृह मंत्रालय ने हमले के अगले ही दिन पाकिस्तानी वीजा स्थगित करने का आदेश दिया और भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का निर्देश दिया। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक में फैसला किया कि पाकिस्तान से जुड़े सभी वीजा रद्द कर दिए जाएं और देश में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकाला जाए।
सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और उन्हें निर्देश दिया कि वे अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और उनकी शीघ्र पाकिस्तान वापसी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। इस बीच, विदेश मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया कि वीजा रद्द करने का फैसला हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को पहले से जारी दीर्घकालिक वीजा (LTV) पर लागू नहीं होगा, और उनके वीजा वैध बने रहेंगे।
इसके अलावा, विदेश मंत्रालय ने भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों से वीजा अवधि समाप्त होने से पहले देश छोड़ने को कहा है। साथ ही, भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा न करने की सलाह दी गई है, और पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों से जल्द स्वदेश लौटने की अपील की गई है।