1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Mon, 19 Jan 2026 11:18:00 AM IST
हत्या की वारदात से सनसनी - फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर सातवें आसमान पर नजर आ रहा है। जहां बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर सो रहे एक किसान की पत्नी के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत और भय का माहौल व्याप्त है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया वार्ड नंबर–22 स्थित सोनार टोली की है।
मृतक की पहचान 58 वर्षीय कृष्णनंदन यादव के रूप में की गई है, जो पेशे से किसान थे और खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिजनों के अनुसार, रविवार की रात कृष्णनंदन यादव अपनी पत्नी के साथ घर में सो रहे थे। देर रात अज्ञात अपराधी घर में घुसे और सोए अवस्था में ही उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज काफी हल्की थी, जिससे शुरुआत में किसी को भनक नहीं लगी।
गोली चलने की हल्की आवाज से पत्नी की नींद खुली, जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पत्नी द्वारा कपड़े हटाकर देखने पर सीने में गोली लगने का पता चला। गंभीर हालत में परिजन उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल के पास बाइक के टायर के निशान पाए गए हैं और मौके से एक खोखा भी बरामद किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने साइलेंसर लगी पिस्टल का इस्तेमाल किया, इसी कारण गोली की आवाज तेज नहीं हुई। सूचना मिलते ही बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। सदर अस्पताल में किए गए एक्स-रे में गोली लगने की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के पुत्र शिवम कुमार ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे किसी व्यक्ति के द्वारा जगाने जैसा एहसास हुआ था, लेकिन तब तक गोली लगने का पता नहीं चला। बाद में मां ने सीने से खून बहते देखा। मृतक एक साधारण किसान थे और किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है। इस हत्या के बाद एक बार फिर बेगूसराय की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं और इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।