ब्रेकिंग न्यूज़

तेजस्वी के कारण छिन रहा है राबड़ी देवी का बंगला: जानिये 8 साल पहले के फैसले से अब लालू परिवार का हो रहा नुकसान बिहार में जमीन रजिस्ट्री से हटे जमाबंदी नियम: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खरीद–फरोख्त और म्यूटेशन होगा आसान चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंगल पांडेय ने किया ऐलान, कहा..पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में डायरी का लोकार्पण, कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग बिहार में नई सरकार बनते ही छीन गया तेजप्रताप से बंगला, BJP कोटे के मंत्री को हुआ अलॉट अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा, 48 घंटे में इस साजिश का हुआ खुलासा रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश बिहार में नए मंत्रियों को बंगला अलॉट: किन्हें कहां मिला आवास देखिये पूरी लिस्ट? नीतीश कुमार करोड़ों बिहारियों की आन-बान और शान, JDU महासचिव 'सेतु' ने CM से मिलकर NDA को मिले अभूतपूर्व जनादेश के लिए दी बधाई

नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश

नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड वाला 20 साल पुराना बंगला सरकार ने वापस ले लिया है। राबड़ी देवी, लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को अब नया आवास देना तय किया गया है।

बिहार

25-Nov-2025 06:07 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार में नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर बड़ी गाज गिरी है. लालू यादव और राबड़ी देवी ही नहीं बल्कि तेजस्वी प्रसाद यादव के बंगले को छीन लिया गया है. राज्य सरकार ने 10, सर्कुलर स्थित बंगले को लालू परिवार से वापस ले लिया है. भवन निर्माण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.


लालू परिवार का बंगला छीना

बता दें कि लालू परिवार पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित बंगले में रहता है. ये बंगला पहले पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर राबड़ी देवी को आवंटित किया गया था. लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया था कि किसी पूर्व मुख्यमंत्री को सरकारी बंगला आवंटित नहीं जा सकता है. ऐसे में 10, सर्कुलर रोड स्थित बंगले को विधान परिषद में विपक्ष के नेता के नाम पर आवंटित कर दिया गया था. चूकि राबड़ी देवी विधान परिषद में विपक्ष की नेता थीं. इसलिए उनके नाम पर वही बंगला बना रह गया. लेकिन अब वह बंगला सरकार ने छीन लिया है. सरकार ने राबड़ी देवी के नाम पर आवंटित इस बंगले को अपने पास वापस ले लिया है. राबड़ी देवी के नाम पर नया बंगला आवंटित किया गया है.


राबड़ी देवी का नया ठिकाना

राज्य सरकार ने आदेश निकाला है कि विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए हार्डिंग रोड के 39 नंबर के बंगले को आवंटित किया गया है. ये बंगला विधान परिषद में विपक्ष के नेता के लिए कर्णांकित कर दिया गया है. यानि अब से जो भी नेता प्रतिपक्ष बनेगा, वह इसी बंगले में रहेगा. राब़ड़ी देवी को अभी इसी बंगले में रहना होगा.


लालू-तेजस्वी का भी ठिकाना छिना

राबड़ी देवी के नाम पर आवंटित 10, सर्कुलर रोड का बंगला सिर्फ उनका ठिकाना नहीं है. इसी बंगले में लालू प्रसाद यादव भी रहते हैं. तेजस्वी यादव भी इसी घर में रहते हैं. हालांकि विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर तेजस्वी को 1, पोलो रोड का बंगला मिला हुआ है. लेकिन वहां तेजस्वी यादव का कार्यालय चलता है और उस बंगले में तेजस्वी के करीबी संजय यादव रहते हैं. लिहाजा तेजस्वी को भी नये घर में जाना होगा.


20 साल पुराना आशियाना छिन गया

2005 में सत्ता से हटने के बाद राबड़ी देवी और उनका परिवार 10, सर्कुलर रोड स्थित बंगले में रहने आया था. इस बंगले में परिवार की जरूरतों के  हिसाब से कई फेरबदल किये गये. कई नये कमरे बनाये गये. कांफ्रेंस रूम से लेकर दूसरी सुविधायें दी गयीं. लेकिन अब ये घर खाली करना पड़ेगा. 


सियासी गलियारे में चर्चा है कि बीजेपी ने लालू परिवार का बंगला खाली कराने फैसला लिया है. जब सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर सरकारी बंगला आवंटित करने पर रोक लगा दी थी तो राबड़ी देवी के बंगले पर संकट खड़ा हो गया था. लेकिन तब नीतीश कुमार ने वह बंगला राबड़ी देवी के नाम पर ही बनाये रखने का इंतजाम करा दिया था. लेकिन बीजेपी ने इस दफे कठोर फैसला लिया है.