ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में नेपाल जैसी हिंसा भड़काने की साजिश नाकाम, करिश्मा अजीम गिरफ्तार Vijay Sinha Biography : विजय कुमार सिन्हा बने भाजपा विधायक दल के उपनेता, जानिए कब शुरू हुई राजनीतिक यात्रा और आखिर क्यों हैं मोदी -शाह के इतने चहेते Bihar Politics: कौन हैं सम्राट चौधरी? जो दूसरी बार बनें बिहार के डिप्टी CM, जानिए उनकी पूरी राजनीति कहानी Bihar Politics : BJP के इन विधायकों ने सम्राट और सिन्हा के नाम का रखा प्रस्ताव और किया समर्थन,इसके बाद चुने गए विधायक दल के नेता और उपनेता Bihar News: बिहार के इस जिले में प्रदूषण ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, राहत के लिए टीमें सक्रीय Bihar Politics : क्यों सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पर ही बीजेपी ने जताया भरोसा, कल लेंगे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ Nitish Kumar Oath Ceremony: 128 कैमरे, 250 कमरे बुक, 3 लाख से ज्यादा लोग..., नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारियों की पूरी डिटेल Patna News: चलाइए, चलाइए... स्कूटी! पटना में प्रेग्नेंट महिला के साथ पुलिस ने किया अमर्यादित व्यवहार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल RK Singh controversial statement : भाजपा से बाहर होने के बाद आर.के. सिंह का विवादित बयान, कहा— मेरे बारे में कुछ बोला तो आंख निकालकर सबके सामने नंगा कर दूंगा Nitish Kumar oath ceremony : जदयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर, 20 नवंबर को गांधी मैदान में लेंगे 10वीं बार सीएम पद की शपथ

Bihar News: JP गंगा पथ फेज-2 का निर्माण इस दिन से शुरू, पटना से यूपी और दिल्ली तक का सफर होगा आसान

Bihar News: पटना शहर के दीघा से शुरू होकर शेरपुर होते हुए कोईलवर तक जाने वाले जेपी गंगा पथ फेज-2 का निर्माण कार्य दिसंबर 2025 से शुरू होगा। इस परियोजना की कुल लंबाई 35.65 किलोमीटर है और इसके निर्माण पर कुल 5500 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Bihar News

19-Nov-2025 10:34 AM

By First Bihar

पटना शहर के दीघा से शुरू होकर शेरपुर होते हुए कोईलवर तक जाने वाले जेपी गंगा पथ फेज-2 का निर्माण कार्य दिसंबर 2025 से शुरू होगा। इस परियोजना की कुल लंबाई 35.65 किलोमीटर है और इसके निर्माण पर कुल 5500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें 60 प्रतिशत यानी 3300 करोड़ रुपये केंद्रीय एजेंसी द्वारा और 40 प्रतिशत यानी 2200 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा खर्च किए जाएंगे। परियोजना का 18 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड सड़क के रूप में बनाया जाएगा। बिहार राज्य पथ विकास निगम के अधिकारियों के अनुसार, यह निर्माण हम मॉडल पर किया जाएगा, जिसमें परियोजना की गुणवत्ता, समय सीमा और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।


निर्माण के दौरान चयनित एजेंसी को सामग्री स्थान पर पहुंचाने और काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे निर्माण कार्य को चार साल में पूरा किया जाएगा। परियोजना पूरी होने के बाद, राज्य सरकार एजेंसी को निवेश की 60 प्रतिशत राशि अगले 15 वर्षों में ब्याज सहित वापस करेगी। इसके अतिरिक्त, सड़क के रखरखाव पर होने वाले खर्च का भुगतान अलग से किया जाएगा, जिसकी राशि अभी तय नहीं हुई है।


जेपी गंगा पथ फेज-2 का एक महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह पांच प्रमुख गंगा पुलों से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इनमें दीघा सेतु, शेरपुर-दिघवारा सेतु, वीर कुंवर सिंह गंगा पुल, जनेश्वर मिश्र गंगा पुल और बक्सर-गाजीपुर गंगा पुल शामिल हैं। इसके अलावा, सोन नदी पर बने कोईलवर पुल से भी यह सड़क सीधे जुड़ी होगी। पटना शहर के पास दानापुर और शाहपुर इलाके के लोगों के लिए विशेष अप्रोच रोड की सुविधा दी जाएगी, जिससे सड़क पर चढ़ने-उतरने की सुविधा बढ़ जाएगी।


इस सड़क के निर्माण के बाद पटना से बक्सर की यात्रा आसानी से की जा सकेगी और लोग 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा कर पाएंगे। इससे बक्सर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों तक आसानी से पहुँचना संभव होगा। इससे उत्तर प्रदेश, दिल्ली और आसपास के राज्यों के लिए समय की बचत होगी। विशेषकर पटना से यूपी के बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर जैसे शहरों तक पहुँचने में समय काफी घट जाएगा।


जेपी गंगा पथ फेज-2 न केवल दीघा और कोईलवर के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाएगा, बल्कि सड़क के मार्ग में आने वाले मनेर, कन्हौली, बिहटा (एनआईटी पटना कैंपस के पास) जैसे क्षेत्रों से गुजरने वाले लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा। यह सड़क पटना शहर के आसपास के ट्रैफिक और लॉजिस्टिक्स को बेहतर बनाने में मदद करेगी।