Bihar Politics : JDU के कद्दावर नेता ने अरुण कुमार को अंतिम समय में कर दिया चित्त, इस वजह से जॉइनिंग पर लग गया ग्रहण Nepotism in Bollywood: नेपोटिज्म पर सुनील सेट्टी के बेटे का छलका दर्द, कह दिया यह बड़ी बात; जाने… पूरा मामला GST on Sin Goods: सिगरेट का कश अब और महंगा, सिन गुड्स पर भारी GST की मार, पढ़ लीजिए... पूरी खबर New GST Rates: Popcorn विवाद पर लगी ब्रेक, कैरेमल से लेकर सादे पॉपकॉर्न तक की कीमत में बड़ी कटौती BIHAR NEWS : बांका में पति की हैवानियत: पत्नी की हत्या कर शव को बालू में गाड़ा, पहली पत्नी की भी ले चुका जान Bihar luxury car market: बिहार में लग्जरी कारों का क्रेज, हर साल बढ़ रही है महंगी गाड़ियों की बिक्री Test Cricket का क्रेज़ बढ़ाने के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों ने दिया ऐसा सुझाव, अब फैंस भी कर रहे इन नियमों का समर्थन World Sexual Health Day 2025: यौन संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता है जरूरी, जानिए... जरूरी बातें BIHAR BAND : बिहार सहित पटना की सडकों पर भी दिख रहा बंद का असर, इनकम टैक्स और डाकबंगला इलाके में आवागमन ठप Bihar News: बिहार में लड़कियों से अधिक लड़के छोड़ रहे हैं स्कूल, जान लीजिए... कारण
01-Sep-2025 01:04 PM
By First Bihar
BIHAR JOB : बिहार में यदि आप सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं। तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इसकी वजह है कि बिहार में बड़े पैमाने पर सरकारी बहाली के लिए फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसको लेकर पूरा अपडेट क्या है और कौन से विभाग के अंदर से यह बहाली निकाली गई है।
जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) की ओर से लैब टेक्नीशियन के 1075 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से स्टार्ट हो रहे हैं। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
वहीं,फॉर्म केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2025 तय की गई है। इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों एवं महिला उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी गई है। उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी।
लेबोरेटरी टेक्नीशियन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी विषयों से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया हो और साथ ही मेडिकल लेबोरेटर टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन (BMLT) या डिप्लोमा DMLT किया हो। सीनियर लेबोरेटरी टेक्नीशियन पदों पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार ने एम.एससी. मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी / सामान्य माइक्रोबायोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी / बायोकेमिस्ट्री (डीएमएलटी सहित या उसके बिना)।
टीबी प्रयोगशाला परीक्षण माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस संबंधित जीनोटाइपिक परीक्षण (न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट, लाइन प्रोब एसे) / फेनोटाइपिक परीक्षण (कल्चर और ड्रग ससेप्टिबिलिटी टेस्ट) में दो वर्ष का कार्य अनुभव। अथवा बी.एससी. माइक्रोबायोलॉजी (डीएमएलटी सहित) / बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी (डीएमएलटी सहित) / बी.एससी. बायोकेमिस्ट्री (डीएमएलटी सहित) / बी.एससी. केमिस्ट्री (डीएमएलटी सहित) / बी.एससी. लाइफ साइंस (डीएमएलटी सहित) / बी.एससी. बॉटनी (डीएमएलटी सहित) / बी.एससी. जूलॉजी (डीएमएलटी सहित) और टीबी प्रयोगशाला परीक्षण माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस संबंधित जीनोटाइपिक परीक्षण (न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन परीक्षण, लाइन प्रोब परख)/ फेनोटाइपिक परीक्षण (कल्चर और औषधि संवेदनशीलता परीक्षण) में तीन वर्ष का कार्य अनुभव।