ब्रेकिंग न्यूज़

Vande Bharat sleeper fare : कितना होगा वंदे भारत स्लीपर का किराया? नोट कर लें यात्री, RAC टिकट की सुविधा नहीं मिलेगी National Youth Day : युवा दिवस विशेष: स्वामी विवेकानंद से जुड़ी 10 अनसुनी बातें, जो आज के युवाओं को देती हैं नई दिशा Bihar industrialists : बिहार के प्रमुख उद्योगपति: जिनकी मेहनत ने प्रदेश को दिलाई राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान PM Modi Office : साउथ ब्लॉक छोड़ 'सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स' में शिफ्ट होगा प्रधानमंत्री कार्यालय, 14 जनवरी से नए दफ्तर की संभावना Bihar weather : घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बाद बिहार में धूप से राहत, 48 घंटे बाद फिर लौटेगी शीत लहर सूखे नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक का गांजा और नशीली दवाइयां बरामद SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी

जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आप 100 साल तक करें भारत का प्रतिनिधित्व

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पीएम नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वे 100 साल तक भारत का प्रतिनिधित्व करते रहें। मांझी ने मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला।

बिहार

17-Sep-2025 01:03 PM

By First Bihar

PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। देशभर में उनका जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। विश्वकर्मा पूजा के दिन सुबह से ही एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनकी तमन्ना है कि मोदीजी 100 साल तक भारत का प्रतिनिधित्व करते रहें।


मोदी के कामों की सराहना

केन्द्रीय मंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा, अर्थव्यवस्था और विकास जैसे हर क्षेत्र में अद्वितीय कार्य किया है। उन्होंने साबित किया है कि भारत जो कहता है, वही करता है। पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर देश की शक्ति का परिचय दिया गया। जीतनराम मांझी ने कहा हमारी ताकत आम नागरिकों के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवादियों और गलत तत्वों के खिलाफ है। जो आंख दिखाएगा, उसकी आंखें फोड़ देंगे।


मांझी ने बताया कि जब 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब भारत आर्थिक स्थिति में 11वें-12वें स्थान पर था। आज हम जापान से आगे निकलकर चौथे स्थान पर पहुंच चुके हैं और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। अंतरिक्ष सहित हर क्षेत्र में भारत ने अपनी ताकत का परिचय दिया है।


मांझी ने अपने मंत्रालय का अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब उन्हें एमएसएमई विभाग मिला था, तब उन्हें इसका महत्व पता नहीं था। बाद में समझ आया कि यह गरीबों की चिंता करने वाला विभाग है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह विभाग वंचित वर्ग तक पहुंचने का सबसे बड़ा माध्यम है।


तेजस्वी यादव पर हमला

तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा पर मांझी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि तेजस्वी ने महागठबंधन को कांग्रेस और राहुल गांधी के हाथों बेच दिया है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद पर अब तक कोई स्पष्टता नहीं दी है, इसलिए तेजस्वी को अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसके उलट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार का तेज़ी से विकास किया है। इसका उदाहरण है कि बिहार का सबसे बड़ा एयरपोर्ट पूर्णिया में बना है।


मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी ने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली। यहां तक कि जब उनकी मां का निधन हुआ, तब अंतिम संस्कार में शामिल होकर वे तुरंत ड्यूटी पर लौट आए। मांझी ने कहा, ऐसे प्रभामंडल वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। मेरी ख्वाइश है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौ साल तक भारत का प्रतिनिधित्व करते रहें।