लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....
31-Aug-2025 06:20 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ जेडीयू में घमासान तेज होता जा रहा है. अब जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने अपनी ही पार्टी पर तीखा हमला बोल दिया है. नीरज कुमार ने सोशल मीडिया के जरिये जेडीयू पर सवाल खड़े किये हैं.
नीरज कुमार का हमला
जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपनी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा है-भारत रत्न जननायक की उपाधि चुराना, मा० प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दिवंगत माता जी को गाली देना और अब तेजस्वी यादव जी द्वारा मा० नीतीश कुमार को “चीट” कहना अपमान ! लेकिन बिहार के मोकामा में राजनीतिक कार्यकर्ताओं को “सड़कछाप” और “लफुआ” कहना क्या सम्मान कहलाता है ? अपने इस पोस्ट में उन्होंने जेडीयू से ये सवाल पूछा है.
ललन सिंह पर नीरज का हमला
अब पूरे मामले को समझिये. शनिवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मोकामा में बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के घर पहुंचे थे. वहां वे अनंत सिंह की तीन करोड़ की गाड़ी में सवार हुए और दोनों ने मोकामा में रोड शो किया. नीरज कुमार कह रहे हैं कि मोकामा के इसी रोड शो में राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सड़कछाप और लफुआ कहा गया. वे अपनी पार्टी से पूछ रहे हैं कि क्या ये बयान सम्मान कहलाता है. नीरज कुमार इसके लिए कांग्रेस और आरजेडी के बयानों का भी हवाला दे रहे हैं. वे कह रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री की मां को गाली देना अपमान है तो जेडीयू के रोड शो में राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सड़कछाप और लफुआ कहना भी अपमान ही है.
अनंत सिंह से नीरज कुमार का बैर
किसी दौर में अनंत सिंह के करीबी सहयोगी माने जाने वाले नीरज कुमार पिछले कई सालों से अनंत सिंह पर निशाना साधते रहे हैं. वे अनंत सिंह को अपराधी बताते रहे हैं. नीरज कुमार 2015 के विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं. लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था.
कुछ दिनों पहले जब अनंत सिंह जेल से रिहा हुए थे तो मोकामा से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. तब नीरज कुमार ने दावा किया था कि अनंत सिंह को किसी हाल में टिकट नहीं मिलेगा. लेकिन शनिवार को जेडीयू के सुपर पावरफुल नेता ललन सिंह मोकामा में अनंत सिंह के घर पहुंच गये और उनके साथ रोड शो किया. इसके बाद साफ हो गया कि दो महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू मोकामा से अनंत सिंह को ही मैदान में उतारने वाली है. इसके बाद नीरज कुमार बौखलाहट में हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनकी यही बौखलाहट सामने आयी है.





