ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

JDU के मुख्य प्रवक्ता ने पार्टी के खिलाफ ही खोल दिया मोर्चा, MLC नीरज कुमार ने बोला तीखा हमला

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू में बगावत के सुर तेज़। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी ही पार्टी और ललन सिंह पर हमला बोला, अनंत सिंह के समर्थन को लेकर उठाए सवाल।

बिहार

31-Aug-2025 06:20 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ जेडीयू में घमासान तेज होता जा रहा है. अब जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने अपनी ही पार्टी पर तीखा हमला बोल दिया है. नीरज कुमार ने सोशल मीडिया के जरिये जेडीयू पर सवाल खड़े किये हैं.


नीरज कुमार का हमला

जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपनी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा है-भारत रत्न जननायक की उपाधि चुराना, मा० प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दिवंगत माता जी को गाली देना और अब तेजस्वी यादव जी द्वारा मा० नीतीश कुमार को “चीट” कहना अपमान ! लेकिन बिहार के मोकामा में राजनीतिक कार्यकर्ताओं को “सड़कछाप” और “लफुआ” कहना क्या सम्मान कहलाता है ? अपने इस पोस्ट में उन्होंने जेडीयू से ये सवाल पूछा है. 


ललन सिंह पर नीरज का हमला

अब पूरे मामले को समझिये. शनिवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मोकामा में बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के घर पहुंचे थे. वहां वे अनंत सिंह की तीन करोड़ की गाड़ी में सवार हुए और दोनों ने मोकामा में रोड शो किया. नीरज कुमार कह रहे हैं कि मोकामा के इसी रोड शो में राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सड़कछाप और लफुआ कहा गया. वे अपनी पार्टी से पूछ रहे हैं कि क्या ये बयान सम्मान कहलाता है. नीरज कुमार इसके लिए कांग्रेस और आरजेडी के बयानों का भी हवाला दे रहे हैं. वे कह रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री की मां को गाली देना अपमान है तो जेडीयू के रोड शो में राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सड़कछाप और लफुआ कहना भी अपमान ही है. 


अनंत सिंह से नीरज कुमार का बैर

किसी दौर में अनंत सिंह के करीबी सहयोगी माने जाने वाले नीरज कुमार पिछले कई सालों से अनंत सिंह पर निशाना साधते रहे हैं. वे अनंत सिंह को अपराधी बताते रहे हैं. नीरज कुमार 2015 के विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं. लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. 


कुछ दिनों पहले जब अनंत सिंह जेल से रिहा हुए थे तो मोकामा से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. तब नीरज कुमार ने दावा किया था कि अनंत सिंह को किसी हाल में टिकट नहीं मिलेगा. लेकिन शनिवार को जेडीयू के सुपर पावरफुल नेता ललन सिंह मोकामा में अनंत सिंह के घर पहुंच गये और उनके साथ रोड शो किया. इसके बाद साफ हो गया कि दो महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू मोकामा से अनंत सिंह को ही मैदान में उतारने वाली है. इसके बाद नीरज कुमार बौखलाहट में हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनकी यही बौखलाहट सामने आयी है.