ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं Delhi Metro Project 2025 : दिल्ली-NCR को मोदी सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, मेट्रो Phase-VA का विस्तार, 13 नए स्टेशन बनेंगे Maysa: रश्मिका मंदाना की फिल्म 'मायसा' की पहली झलक आई सामने, नए साल में करेगी धमाका Bihar Railway Connectivity : बिहार में रेल कनेक्टिविटी को मिलेगी नई रफ्तार, इस रेलवे स्टेशन पर बनेंगे दो नए प्लेटफॉर्म RRB सेक्शन कंट्रोलर और ग्रुप डी भर्ती 2026: जानिए... परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड की पूरी डिटेल Bihar MDM scam : बिहार में एमडीएम घोटाला, हेडमास्टरों से 1.92 करोड़ की वसूली, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप Vaibhav Suryavanshi: वैभव सुर्यवंशी के बल्ले का जलवा..., बिहार के लाल ने 'विजय हजारे ट्रॉफी' में खेली ताबड़तोड़ पारी bihar land purchase rule : बिहार में जमीन खरीद से पहले जान लें नए नियम, सरकार ने जारी किया आदेश; आप भी जान लें क्या है ख़ास Bihar News: बिहार में आपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, इन 5 जगहों पर बनेंगे रेल अपराध नियंत्रण केंद्र और नया थाना

ISRO : ISRO का ‘बाहुबली’ LVM3 लॉन्च, BlueBird-6 सैटेलाइट सफल

ISRO ने अपने ‘बाहुबली’ LVM3 रॉकेट से BlueBird-6 सैटेलाइट लॉन्च किया। यह मिशन भारत की भारी पेलोड लॉन्च क्षमता और स्पेस मार्केट में मौजूदगी दिखाता है।

ISRO : ISRO का ‘बाहुबली’ LVM3 लॉन्च, BlueBird-6 सैटेलाइट सफल

24-Dec-2025 01:28 PM

By First Bihar

ISRO : भारत के अंतरिक्ष इतिहास में आज एक और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने सबसे शक्तिशाली रॉकेट LVM3, जिसे प्यार से ‘बाहुबली’ कहा जाता है, के जरिए अमेरिकी कंपनी AST SpaceMobile के नेक्स्ट-जेन कम्युनिकेशन सैटेलाइट BlueBird-6 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा। यह लॉन्च आज सुबह 8:55 बजे किया गया और इसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है।


BlueBird-6 लगभग 6,100 किलोग्राम वजनी है, जो अब तक ISRO द्वारा लॉन्च किए गए किसी भी सैटेलाइट में सबसे भारी है। ISRO के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन ने इस ऐतिहासिक सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह मिशन भारत की भारी-भरकम और हाई-परफॉर्मेंस लॉन्च क्षमता का प्रमाण है।


LVM3: ‘बाहुबली’ क्यों?

LVM3 को इसकी ताकत और क्षमता के कारण ‘बाहुबली’ कहा जाता है। यह 43.5 मीटर ऊँचा और लगभग 640 टन भारी है। GTO (Geosynchronous Transfer Orbit) में 4,200 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने की क्षमता रखने वाला यह रॉकेट LEO (Low Earth Orbit) में इससे भी अधिक भार उठा सकता है।


इसकी विश्वसनीयता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि LVM3 अब तक 7 मिशनों में 100% सफल रहा है। 2023 में चंद्रयान-3 मिशन ने इसे अंतरिक्ष महाशक्ति देशों की कतार में खड़ा किया था। आज की उड़ान LVM3 की आठवीं उड़ान और तीसरा कमर्शियल मिशन है।


BlueBird-6: तकनीकी चमत्कार

BlueBird-6 को टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक चमत्कार माना जा रहा है। इसमें 2200 वर्ग मीटर का विशाल phased-array एंटीना है, जो इसे LEO में तैनात होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा एंटीना बनाता है। पुराने वर्जन के मुकाबले यह सैटेलाइट 10 गुना अधिक डेटा क्षमता प्रदान करता है।


सबसे खास बात है इसकी Direct-to-Mobile तकनीक। Starlink या OneWeb जैसी अन्य सेवाओं के विपरीत, इसमें किसी खास डिश या ग्राउंड स्टेशन की जरूरत नहीं होगी। सामान्य स्मार्टफोन सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट हो सकेंगे, जिससे मोबाइल नेटवर्क की परिभाषा ही बदल सकती है।


भारत के लिए बड़ा बिजनेस अवसर

यह लॉन्च ISRO के लिए वैश्विक स्पेस मार्केट में मजबूत उपस्थिति का संकेत है। भारत अब SpaceX, Arianespace और Roscosmos जैसे अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों के साथ सीधे मुकाबला कर सकता है। कमर्शियल लॉन्च के जरिए भारत न केवल तकनीकी श्रेष्ठता दिखा रहा है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्पेस मार्केट में आर्थिक हिस्सेदारी भी बढ़ा रहा है।


विशेषज्ञों का कहना है कि LVM3 और BlueBird-6 जैसी परियोजनाएं भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षा और तकनीकी क्षमता को दर्शाती हैं। यह मिशन केवल वैज्ञानिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि और ब्रांड वैल्यू को भी मजबूत करता है।


इस ऐतिहासिक उड़ान के साथ भारत ने साबित कर दिया है कि वह न केवल अंतरिक्ष अनुसंधान में अग्रणी है, बल्कि भारी पेलोड लॉन्च करने की क्षमता में भी विश्व स्तर पर शीर्ष पर है। आने वाले वर्षों में ISRO के कमर्शियल मिशनों और नई तकनीकी परियोजनाओं से भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में और अधिक ऊँचाइयों को छूने के लिए तैयार है।