ब्रेकिंग न्यूज़

GIRIDIH: कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए TUFCON TMT आया सामने, कंबल-खिचड़ी का किया वितरण हाई-टेक होगा पटना जू: फरवरी से150 CCTV, मोबाइल ऐप और स्मार्ट टूर की सुविधा दरभंगा में PHED कर्मी की संदिग्ध मौत, सड़क किनारे मिला शव, हत्या की आशंका Bihar News: नेताजी की बदकिस्मती ! कभी सत्ता में थे नंबर-2, अब पहचान बचाने को गाड़ी पर लगाना पड़ रहा पुराना 'पदनाम', सियासत में टिके रहने की जद्दोजहद बिजली कनेक्शन के नाम पर घूसखोरी, मुजफ्फरपुर में 5 हजार रुपये रंगेहाथ घूस लेते JE सहित 3 कर्मी गिरफ्तार PATNA: चादरपोशी जुलूस में हथियार लहराना पड़ गया भारी, खाजेकला थाने की पुलिस ने 3 बदमाशों को दबोचा Bihar Bhumi: CO के बाद अब DCLR की बारी ! जजमेंट की क्वालिटी जांच होगी, डिप्टी CM विजय सिन्हा तैयार कर रहे प्लान.... CM Nitish Kumar order : सप्ताह में दो दिन पंचायत से लेकर प्रमंडल तक अधिकारी सुनेंगे आपकी बात,CM नीतीश ने जारी किया सख्त आदेश Bihar Road Project: बिहार को बड़ी सौगात, 5 स्टेट हाइवे के निर्माण के लिए 2900 करोड़ मंजूर, 8 जिलों को होगा सीधा फायदा Begusarai road accident : बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, एनएच-31 पर कार-बाइक की टक्कर; साला-बहनोई समेत तीन गंभीर घायल

IRCTC agent booking ban : 5 जनवरी से IRCTC टिकट बुकिंग के नियम बदले, बिना आधार लिंक अकाउंट्स से टिकट खरीदने पर रोक; जानिए पूरा सिस्टम

भारतीय रेलवे ने टिकट दलालों और फर्जी बुकिंग पर लगाम लगाने के लिए IRCTC टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 5 जनवरी से बिना आधार लिंक वाले IRCTC यूजर्स ओपनिंग डे पर तय समय तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे

IRCTC agent booking ban : 5 जनवरी से IRCTC टिकट बुकिंग के नियम बदले, बिना आधार लिंक अकाउंट्स से टिकट खरीदने पर रोक; जानिए पूरा सिस्टम

05-Jan-2026 08:17 AM

By First Bihar

IRCTC agent booking ban : भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन और काउंटर टिकट बुकिंग को पारदर्शी बनाने के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। आज यानी 5 जनवरी से IRCTC पर बिना आधार लिंक वाले यूजर्स के लिए सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक रिजर्व टिकट बुकिंग पर रोक लागू हो गई है। यह नियम केवल रिजर्वेशन ओपनिंग डे (यानी यात्रा से 60 दिन पहले) पर लागू होगा। रेलवे का मकसद टिकट दलालों, फर्जी अकाउंट्स और ऑटो-बुकिंग सॉफ्टवेयर पर लगाम लगाना है, ताकि आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने का बेहतर मौका मिल सके।


तीन फेज में लागू हो रहा नियम

रेलवे इस बदलाव को तीन चरणों में लागू कर रहा है।

  • पहला फेज (29 दिसंबर से): बिना आधार लिंक अकाउंट्स के लिए सुबह 8 से 12 बजे तक बुकिंग बंद।

  • दूसरा फेज (5 जनवरी से): बिना आधार लिंक अकाउंट्स के लिए सुबह 8 से शाम 4 बजे तक बुकिंग बंद।

  • तीसरा फेज (12 जनवरी से): बिना आधार लिंक अकाउंट्स के लिए सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक बुकिंग बंद रहेगी।

यानी 12 जनवरी के बाद ओपनिंग डे पर पूरे दिन बिना आधार लिंक अकाउंट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।


क्यों लाया गया यह नियम?

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ओपनिंग डे पर टिकट दलाल और एजेंट्स फर्जी या ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर की मदद से बड़ी संख्या में टिकट बुक कर लेते थे। इससे आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता था। अब शुरुआती घंटों में केवल आधार-लिंक्ड यूजर्स ही टिकट बुक कर पाएंगे, जिससे वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी और सिस्टम पर लोड भी नियंत्रित रहेगा।


आधार कैसे काम करेगा?

अब टिकट बुकिंग के समय आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य किया गया है।

  • IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा।

  • बुकिंग के दौरान आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।

  • OTP डालने के बाद ही टिकट कन्फर्म होगा।

यह प्रक्रिया फर्जी अकाउंट्स की पहचान करने और एक व्यक्ति द्वारा कई अकाउंट से बुकिंग रोकने में मदद करेगी।


अगर आधार लिंक नहीं है तो?

बिना आधार लिंक वाले यूजर्स ओपनिंग डे के शुरुआती समय में टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। दूसरे फेज में यह समय 8 से 4 बजे तक है। इसके बाद (जहां अनुमति होगी) ही उन्हें मौका मिलेगा। फिलहाल रेलवे ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी है, इसलिए आधार लिंक कराना ही सबसे सुरक्षित विकल्प है।


स्टेशन काउंटर पर क्या बदलेगा?

यह नियम सिर्फ ऑनलाइन तक सीमित नहीं है। स्टेशन काउंटर से टिकट लेने पर भी OTP अनिवार्य होगा।

  • आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।

  • यदि आप किसी और के लिए टिकट ले रहे हैं, तो यात्री का आधार और उसी पर आने वाला OTP जरूरी होगा।
    इससे काउंटर बुकिंग में भी पारदर्शिता बढ़ेगी।


IRCTC पर आधार लिंक कैसे करें?

आधार लिंक करने की प्रक्रिया आसान है:

  1. IRCTC वेबसाइट या ऐप पर लॉग-इन करें।

  2. My Profile सेक्शन में जाएं।

  3. Aadhaar KYC विकल्प चुनें।

  4. आधार विवरण भरें और OTP के जरिए वेरिफिकेशन पूरा करें।

वेरिफिकेशन के बाद आपका अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा।


परेशानी होने पर कहां संपर्क करें?

  • IRCTC हेल्पलाइन: 139 (बुकिंग, OTP या तकनीकी समस्या)

  • UIDAI हेल्पलाइन: 1947 (आधार से जुड़ी दिक्कत)

  • नजदीकी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से भी सहायता ली जा सकती है।


क्या यह नियम पूरे देश में लागू है?

हां, यह नियम पूरे भारत के सभी रेलवे जोन पर लागू होगा। दिल्ली-मुंबई, चेन्नई-बेंगलुरु या किसी भी रूट की ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग—हर जगह आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा।


60 दिन का रिजर्वेशन नियम

रेलवे ने 1 नवंबर 2024 से अग्रिम रिजर्वेशन की अवधि 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी है।

  • यात्रा की तारीख से अधिकतम 60 दिन पहले ही टिकट बुक होगा।

  • यात्रा का दिन इस गणना में शामिल नहीं होता।

  • हर दिन सुबह 8:00 बजे अगले 60वें दिन के लिए बुकिंग खुलती है।

उदाहरण: अगर यात्रा 30 जून को है, तो बुकिंग 1 मई सुबह 8 बजे खुलेगी।


रेलवे का यह कदम आम यात्रियों के हित में है। आधार-आधारित ऑथेंटिकेशन से दलालों पर नकेल कसेगी, फर्जी बुकिंग घटेगी और ओपनिंग डे पर कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी। यात्रियों को सलाह है कि किसी भी परेशानी से बचने के लिए IRCTC अकाउंट जल्द से जल्द आधार से लिंक करा लें