ब्रेकिंग न्यूज़

National Youth Day : युवा दिवस विशेष: स्वामी विवेकानंद से जुड़ी 10 अनसुनी बातें, जो आज के युवाओं को देती हैं नई दिशा Bihar industrialists : बिहार के प्रमुख उद्योगपति: जिनकी मेहनत ने प्रदेश को दिलाई राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान PM Modi Office : साउथ ब्लॉक छोड़ 'सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स' में शिफ्ट होगा प्रधानमंत्री कार्यालय, 14 जनवरी से नए दफ्तर की संभावना Bihar weather : घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बाद बिहार में धूप से राहत, 48 घंटे बाद फिर लौटेगी शीत लहर सूखे नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक का गांजा और नशीली दवाइयां बरामद SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स

Airport Security : बड़ी फेरबदल : IPS प्रवीण कुमार ITBP के महानिदेशक और प्रवीर रंजन बने CISF के नए DG

Airport Security : केंद्र सरकार ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के दो वरिष्ठ अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। आदेश के मुताबिक IPS प्रवीण कुमार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है

Airport Security

20-Sep-2025 11:46 AM

By First Bihar

Airport Security : केंद्र सरकार ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के दो वरिष्ठ अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। आदेश के मुताबिक IPS प्रवीण कुमार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं, IPS प्रवीर रंजन को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का महानिदेशक बनाया गया है।


प्रवीण कुमार एक अनुभवी आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई संवेदनशील दायित्वों का निर्वहन किया है। उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर लगातार निगरानी और सुरक्षा सुदृढ़ीकरण की जरूरत है। ITBP मुख्य रूप से हिमालयी सीमाओं की रक्षा और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाली अग्रिम पंक्ति की अर्धसैनिक बल है। प्रवीण कुमार से उम्मीद की जा रही है कि वे अपने अनुभव से इस बल की क्षमता और मनोबल को और मजबूत करेंगे।



वहीं, 1993 बैच के यूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रवीर रंजन को CISF की जिम्मेदारी दी गई है। वे वर्तमान में विशेष महानिदेशक (हवाईअड्डा सुरक्षा) के पद पर कार्यरत थे। रंजन ने दिल्ली पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपनी प्रशासनिक दक्षता और सुरक्षा रणनीतियों का परिचय दिया है। उनके पास आतंकवाद निरोधक, अपराध नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन का व्यापक अनुभव है। CISF देश के हवाईअड्डों, मेट्रो रेल, महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रतिष्ठानों और परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा के लिए जानी जाती है। रंजन की नियुक्ति से खासकर हवाईअड्डा सुरक्षा व्यवस्था और औद्योगिक क्षेत्रों की सुरक्षा को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।


इन दोनों नियुक्तियों को सरकार ने रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना है। ITBP और CISF, दोनों बल राष्ट्रीय सुरक्षा के अलग-अलग लेकिन अत्यंत महत्वपूर्ण मोर्चों पर काम करते हैं। जहां ITBP सीमाओं पर देश की रक्षा करती है, वहीं CISF आंतरिक ढांचे और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है।


विशेषज्ञों का मानना है कि प्रवीण कुमार और प्रवीर रंजन की नियुक्ति से इन बलों की कार्यकुशलता और पेशेवर क्षमता में वृद्धि होगी। उनकी रणनीतिक समझ और प्रशासनिक अनुभव सुरक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने में मदद करेंगे।