Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल New Year 2026: नए साल के पहले दिन माता की शरण में लोग, ताराचंडी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Pakistan drone: नए साल के पहले दिन पुंछ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया
30-Aug-2025 07:07 PM
By FIRST BIHAR
IAS Transfer Posting: बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक गलियारे से आ रही है, जहां सरकार ने शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ का तबादला कर दिया है, उन्हें बिहार का विकास आयुक्त बना दिया गया है। उनकी जगह 1995 बैच के आईएएस अधिकारी बी. राजेंद्र को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके साथ ही तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
दरअसल, बिहार सरकार ने राज्य के दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है जबकि तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी और एस. सिद्धार्थ से शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी वापस लेते हुए सरकार ने उनकी जगह 1995 बैच के आईएएस अधिकारी बी. राजेंद्र को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी एस. सिद्धार्थ को अगले आदेश तक बिहार के विकास आयुक्त के पद पर तैनात कर दिया है। एस. सिद्धार्थ पहले मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर तैनात थे। इसके अलावा उनके पास कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार था।
वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा की 1992 बैच की आईएएस अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा को स्थानांतरित करते हुए राजस्व परिषद के अध्यक्ष सह सदस्य के पद पर तैनात कर दिया है। इससे पहले हरजौत कौर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात थीं। इसके अलावा उनके पास राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य का अतिरिक्त प्रभार था।
सरकार ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी को अगले आदेश तक कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा हैं। पहले यह विभाग एस. सिद्धार्थ के पास था। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव बी. राजेंद्र को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
वहीं सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। आनंद किशोर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और लंबे समय से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं।

