ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

PRATYAYA AMRIT : बिहार के नए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने CM नीतीश कुमार से की मुलाकात, घाटे में चल रहे विभाग की बदल दी किस्मत

PRATYAYA AMRIT : एक्सटेंशन नहीं मिलने के कारण 31 अगस्त को मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा रिटायर हो चुके हैं और प्रत्यय अमृत को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

PRATYAYA AMRIT

01-Sep-2025 11:47 AM

By First Bihar

बिहार के मुख्य सचिव के पद की जिम्मेदारी प्रत्यय अमृत ने संभाल ली है। इससे पहले एक्सटेंशन नहीं मिलने के कारण 31 अगस्त को मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा रिटायर हो चुके हैं और प्रत्यय अमृत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले भी प्रत्यय अमृत की सरकार में काफी बड़ी भूमिका रही है। इसके बाद अब उन्होंने आज मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल ली है और उसके बाद सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास भी पहुंचे हैं। 


जानकारी के मुताबिक, नीतीश सरकार ने एक महीने पहले ही प्रत्यय अमृत के नाम पर मुहर लगा दी थी है और इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी थी। इसके बाद अब आज उन्होंने अपने पद की  जिम्मेदारी संभाल ली है। प्रत्यय अमृत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और नीतीश कुमार के सबसे नजदीकी आईएएस अधिकारियों में जाने जाते हैं। बिहार में सड़क और बिजली और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए बड़े परिवर्तन में प्रत्यय अमृत की बड़ी भूमिका मानी जाती है। 


मालूम हो कि, 7 जुलाई 1967 में जन्म लेने वाले प्रत्यय अमृत गोपालगंज जिला के हथुआ के निवासी हैं। इनके पिता डॉक्टर रिपु सूदन श्रीवास्तव लंगट सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर के विभागाध्यक्ष रहे। इसके बाद वह जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति भी बने। वहीं मां कविता वर्मा उसी कॉलेज में हिंदी की प्राध्यापक थीं। 


प्रत्यय अमृत सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली से स्नातक की उपाधि ली है। 1991 में आईएएस अधिकारी बनने के बाद कटिहार, छपरा, जहानाबाद जिलों में डीएम की भूमिका निभाई। कई उल्लेखनीय काम के कारण चर्चा में आए. खासकर कटिहार में एक अस्पताल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल लागू करने के कारण चर्चा में आए, लेकिन बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रत्यय अमृत ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई। 


इधर, प्रत्यय अमृत की पत्नी डॉक्टर रत्ना श्रीवास्तव पटना के ए एन कॉलेज में प्राध्यापक हैं। प्रत्यय अमृत के एक पुत्र और एक पुत्री भी है परिवार में कई सदस्य आईएएस अधिकारी है। बहन और बहनोई भी आईएएस अधिकारी हैं तो वहीं ससुर भी आईएएस अधिकारी रह चुके हैं। प्रत्यय अमृत उस समय मुख्य सचिव की कार्यभार संभाली हैं, जब बिहार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है तो ऐसे में सबकी नजर रहेगी विधानसभा चुनाव किस प्रकार से कराते हैं।