ब्रेकिंग न्यूज़

बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी

PATNA NEWS : नशेड़ी ड्राइवर का तांडव, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार; बाल-बाल बचे तीन लोग

PATNA NEWS : अदालतगंज की तरफ से आ रही कार की गति अत्यंत तेज थी। जैसे ही वह वीरचंद पटेल मार्ग पर पहुंची तो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार सीधे डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भयभीत हो गए।

PATNA NEWS

01-May-2025 08:35 AM

By First Bihar

PATNA NEWS : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर शराब से जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कार्य हो यह गैरकानूनी माना गया है। इसको लेकर सजा भी तय है। लेकिन इसके बाद भी लोग बड़ी आसानी से शराब का सेवन कर रहे हैं।इतना ही शराब का सेवन कर वाहन भी चला रहे हैं और इससे हादसों की संख्या में इजाफा भी देखने को मिल रहा है। नया मामला राजधानी पटना से सामने आया है। जहां नशेड़ी ड्राइवर का तांडव देखने को मिला है। 


जानकारी के मुताबिक, पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में वीरचंद पटेल मार्ग पर बुधवार की रात लगभग 11:30 बजे एक खौफनाक घटना सामने आई, जब एक नशे में धुत कार चालक ने अपनी तेज रफ्तार गाड़ी को डिवाइडर से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चमत्कारिक रूप से एक ई-रिक्शा चालक और मौके पर मौजूद तीन अन्य व्यक्ति मौत के मुंह से बच गए। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और शहर की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।


बताया जा रहा है कि, अदालतगंज की तरफ से आ रही कार की गति अत्यंत तेज थी। जैसे ही वह वीरचंद पटेल मार्ग पर पहुंची तो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार सीधे डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भयभीत हो गए। उस समय सड़क पर एक ई-रिक्शा चालक और तीन अन्य लोग मौजूद थे, जो कुछ ही पलों के अंतर से इस दुर्घटना का शिकार होने से बच गए।


वहीं, नशे में बुरी तरह धुत चालक ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन उसकी लड़खड़ाती हालत के कारण वह ज्यादा दूर नहीं जा सका। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद भीड़ ने उस चालक को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।


इधर, कोतवाली के थानेदार ने बताया कि चालक नशे की हालत में था और पूछताछ के दौरान बार-बार अपना नाम बदल रहा था, जिससे उसकी सही पहचान करने में मुश्किल हो रही है। पुलिस ने यातायात थाने को सूचित कर दिया है और चालक का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है ताकि नशे की पुष्टि हो सके।


पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क के किनारे हटाने में मदद की, जिससे यातायात बाधित नहीं हुआ। फरार हुए दूसरे युवक की तलाश जारी है, और पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता चल सके।