जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
26-Sep-2025 06:02 PM
By FIRST BIHAR
PATNA: आईएएस संजीव हंस के साथ मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में करीब 11 महीने से जेल में बंद पूर्व विधायक गुलाब यादव को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है. पटना हाईकोर्ट में जस्टिस चंद्रशेखर झा की बेंच ने गुलाब यादव को जमानत पर रिहा करने का आदेश सुनाया है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने पूर्व विधायक गुलाब यादव को पिछले साल यानि 2024 के 18 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था. गुलाब यादव को दिल्ली के एक रिसार्ट से गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने उसी दिन बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव हंस को भी पटना से गिरफ्तार किया था.
मनी लॉन्ड्रिंग का था आरोप
प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में की थी. दरअसल, आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने 2024 के जुलाई महीने में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी. गुलाब यादव के पटना, झंझारपुर, पुणे के आवास समेत कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था।
ईडी की पहल पर बिहार की विशेष निगरानी इकाई ने भी हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। विशेष निगरानी की कार्रवाई के आधार पर ईडी ने कुछ दिन पहले ही आइएएस हंस व पूर्व विधायक गुलाब यादव, हंस की पत्नी समेत अन्य के खिलाफ नए सिरे से मनी लॉन्ड्रिंग का नया मामला दर्ज किया था।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज केस के आधार पर ईडी ने 18 अक्टूबर 2024 को बड़ी कार्रवाई की और गुलाब यादव और संजीव हंस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. गुलाब यादव पर ईडी ने आरोप लगाया था कि वह संजीव हंस की अवैध कमाई का हिस्सेदार है. संजीव हंस जिस विभाग में कार्यरत थे, वहां के ठेके-पट्टे में गुलाब यादव के जरिये अवैध कमाई की सेटिंग होती थी. ईडी ने महाराष्ट्र के पूणे में गुलाब यादव और संजीव हंस की सांझा संपत्ति होने का भी आरोप लगाता था.
बता दें कि गुलाब यादव 2015 में आरजेडी के टिकट पर मधुबनी जिले के झंझारपुर से विधायक चुने गये थे. उन्होंने 2019 में आरजेडी के टिकट पर झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. बाद में 2020 में पार्टी ने उन्हें टिकट से बेदखल कर दिया था तो गुलाब ने पार्टी छोड़ दी थी. वे 2024 का लोकसभा चुनाव बसपा के टिकट पर लड़े थे. गुलाब यादव की पत्नी अंबिका यादव विधान पार्षद हैं, वहीं बेची बिंदू गुलाब यादव मधुबनी जिला परिषद की अध्यक्ष और मुकेश सहनी की पार्टी की नेत्री हैं.