ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

पटना के गोल एजुकेशन विलेज में आयोजित गोल उत्सव 4.0 के तहत भव्य एलुमनाई मीट और म्यूजिकल प्रोग्राम हुआ, जिसमें हजारों सफल डॉक्टर, छात्र और अभिभावक शामिल हुए।

bihar

24-Dec-2025 08:27 PM

By First Bihar

PATNA: गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा गोल एजुकेशन विलेज में आयोजित “गोल उत्सव 4.0” के तहत भव्य एलुमनाई मीट एवं शानदार म्यूजिकल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर पिछले 28 वर्षों में गोल इन्स्टीट्यूट से सफल होकर देश-विदेश में सेवा दे रहे हजारों डॉक्टरों के साथ-साथ मेडिकल कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


 गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा गोल एजुकेशन विलेज में “गोल उत्सव 4.0” के अंतर्गत भव्य एलुमनाई मीट एवं शानदार म्यूजिकल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में गोल इन्स्टीट्यूट के पिछले 28 वर्षों में सफलता प्राप्त कर देश-विदेश में सेवा दे रहे हजारों डॉक्टरों एवं मेडिकल कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर 1000 से अधिक सफल छात्रों के अभिभावकों तथा विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों को भी सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध म्यूजिकल बैंड एम-सोनिक की प्रस्तुति ने पूरे माहौल को उत्साह और उमंग से भर दिया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधेश नारायण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि भीम सिंह भावेश की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। अपने प्रेरणादायी संबोधन में श्री अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि “गोल इन्स्टीट्यूट ने शिक्षा को केवल कोचिंग नहीं, बल्कि एक मिशन के रूप में स्थापित किया है। यहाँ से निकले डॉक्टर आज समाज और राष्ट्र की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।” वहीं भीम सिंह भावेश ने कहा कि “गोल के एलुमनाई देश की असली शक्ति हैं, जिनकी सफलता लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”


अपने संक्षिप्त उद्बोधन में गोल इन्स्टीट्यूट के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपीन सिंह ने कहा कि आज गोल परिवार को इतने विशाल रूप में देखकर गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि गोल की स्थापना का उद्देश्य हर उस छात्र की मदद करना रहा है जो डॉक्टर बनने का सपना देखता है और ईमानदारी से प्रयास करता है। उन्होंने बताया कि पिछले 28 वर्षों में गोल इन्स्टीट्यूट से 18,000 से अधिक छात्रों ने मेडिकल क्षेत्र में सफलता प्राप्त की है, जिनमें सैकड़ों आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी विशेष सहयोग प्रदान किया गया।


गोल इन्स्टीट्यूट की ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. ममता सिंह ने कहा कि एलुमनाई मीट गोल की 28 वर्षों की शैक्षणिक विरासत का जीवंत प्रमाण है। यह अवसर पूर्ववर्ती छात्रों की उपलब्धियों को सम्मानित करने और वर्तमान छात्रों को सही दिशा व प्रेरणा देने का माध्यम है। असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि सशक्त टीम के सतत प्रयासों के कारण गोल इन्स्टीट्यूट बिहार-झारखंड का नंबर-1 संस्थान और नीट का “रिजल्ट फैक्ट्री” बना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि गोल आने वाले वर्षों में और भी नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस अवसर पर गोल इन्स्टीट्यूट के विभिन्न ब्रांचों से आए पदाधिकारी संजय आनंद, रंजीत जी, आनंद वत्स, गौरव सिंह, विनीत जी, संजीव जी, अभिषेक जी, अनिल जी, नीकेत वर्द्धन, मयंक, शुभम, पिंटू जी, राहुल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।