ब्रेकिंग न्यूज़

Vande Bharat sleeper fare : कितना होगा वंदे भारत स्लीपर का किराया? नोट कर लें यात्री, RAC टिकट की सुविधा नहीं मिलेगी National Youth Day : युवा दिवस विशेष: स्वामी विवेकानंद से जुड़ी 10 अनसुनी बातें, जो आज के युवाओं को देती हैं नई दिशा Bihar industrialists : बिहार के प्रमुख उद्योगपति: जिनकी मेहनत ने प्रदेश को दिलाई राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान PM Modi Office : साउथ ब्लॉक छोड़ 'सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स' में शिफ्ट होगा प्रधानमंत्री कार्यालय, 14 जनवरी से नए दफ्तर की संभावना Bihar weather : घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बाद बिहार में धूप से राहत, 48 घंटे बाद फिर लौटेगी शीत लहर सूखे नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक का गांजा और नशीली दवाइयां बरामद SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी

Bihar Teacher News: स्कूलों में शिक्षकों की गैरहाजिरी पर सख्त कार्रवाई, तय तारीख तक शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट

Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने बिहार के प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर आ रही लगातार शिकायतों को गंभीरता से लिया है। विभाग ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है।

Bihar Teacher News

24-Sep-2025 07:38 AM

By First Bihar

Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। अब शिक्षा विभाग ने बिहार के प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर आ रही लगातार शिकायतों को गंभीरता से लिया है। विभाग ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम तीन तथा मध्य विद्यालयों में कम से कम पांच शिक्षकों की उपस्थिति प्रतिदिन सुनिश्चित की जाए। साथ ही, विभाग ने 30 सितंबर तक शिक्षकों की उपस्थिति की प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से मांगी है।


शिक्षा विभाग को शिकायतें मिली हैं कि कई शिक्षक केवल उपस्थिति दर्ज कराकर विद्यालय से चले जाते हैं। जांच में यह भी सामने आया कि कई दिनों की उपस्थिति एक ही बैकग्राउंड में ली गई तस्वीरों के माध्यम से दर्ज की गई थी, जबकि सुबह और शाम की तस्वीरों में शिक्षकों के कपड़े तक बदले हुए पाए गए। इस प्रकार की अनियमितताओं को रोकने के लिए विभाग ने अब प्रतिदिन का ग्रुप फोटो और चेतना सत्र, मध्याह्न भोजन समेत अन्य गतिविधियों की तस्वीरें भेजना अनिवार्य कर दिया है, ताकि विद्यालयों की वास्तविक स्थिति की पुष्टि की जा सके।


दूसरी ओर, सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक की 10 से 18 सितंबर के बीच आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम 27 सितंबर को जारी किया जाएगा। इस दिन सभी स्कूलों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों को सौंपी जाएगी। इस संगोष्ठी में अभिभावकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। रिपोर्ट बच्चों को सीधे नहीं दी जाएगी, बल्कि शिक्षक अभिभावकों को बच्चों के प्रदर्शन की जानकारी देंगे और उनसे सुझाव भी लिए जाएंगे।


साथ ही, निर्देश दिया गया है कि विद्यालय परिसर को इस दिन साफ-सुथरा रखा जाए। जो छात्र-छात्राएं परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें विद्यालय में सभी के सामने सम्मानित किया जाएगा। जिला शिक्षा कार्यालय ने जानकारी दी कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 26 सितंबर तक चलेगा। साथ ही, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यार्थियों के प्राप्तांक समय पर दर्ज किए जाएं। इस कार्य के लिए सभी विद्यालयों को पोर्टल पर लॉग-इन उपलब्ध कराया गया है, जो मूल्यांकन अवधि तक सक्रिय रहेगा।