Bihar Four Lane Project : भागलपुर–नवगछिया फोर लेन सड़क को मंजूरी, 400 करोड़ की परियोजना से मिलेगा जाम से छुटकारा Bihar News: जमीन कारोबारी की हत्या का आरोपी AIMIM नेता गिरफ्तार, टॉप अपराधियों की लिस्ट में था शामिल Bihar politics : उपेंद्र कुशवाहा ने बताई बेटे को मंत्री बनाने की वजह, कहा—‘परिवार से लोग रहेंगे तो टूटने का खतरा कम होता है’ Bihar News: बिहार में यहाँ 2 दारोगा किए गए निलंबित, मिली इस बात की सजा Special Train: श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत दिवस पर रेलवे ने शुरू की विशेष सुविधा, पटना शाहिब से चलेगी स्पेशल ट्रेन Nitish Kumar Pension : नीतीश कुमार की पेंशन कितनी होगी? 10 बार सीएम बनने पर जानें कितना बढ़ जाएगा लाभ Bihar Bhumi Update: ऑनलाइन सेवाओं में अनदेखी पर राजस्व विभाग ने जारी की चेतावनी, हो सकता है निलंबन Bihar News: बिहार में प्रदूषण बढा रहा लोगों की मुश्किलें, इन जिलों की हालत सबसे खराब Bihar Politcis: नीतीश सरकार में 9 पद खाली, किस पार्टी को मिलेगा कितना हिस्सा? Nitish Kumar: 19 साल 115 दिन का रिकॉर्ड, देश के पहले नेता बने नीतीश कुमार; जिन्होंने 10 बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
29-Sep-2025 03:19 PM
By First Bihar
PATNA : बिहार समेत पूरे देश में शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा का उल्लास देखने को मिल रहा है। राजधानी पटना में श्रद्धालु मां दुर्गा की सप्तमी शक्ति कालरात्रि की पूजा के साथ विभिन्न पंडालों में दर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर शहरभर में अलग-अलग थीम पर बने भव्य पंडाल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
पटना का सबसे बड़ा पूजा पंडाल सिपारा एतवारपुर में बना है, जिसे इस बार अयोध्या राम मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया है। लगभग 70 लाख रुपये की लागत से बने इस पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं गांधी मैदान में पहली बार मां कालिका पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया जा रहा है, जिसका समापन दशहरा पर रावण वध के साथ होगा।
राजेंद्र नगर सब्जी मंडी के पास बमबम स्थान पूजा पंडाल में तीन दशकों से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। इस बार भी यहां पहाड़, नदी और झरनों के बीच मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। गोला रोड मोड़ पर बेंगलुरु के विधान सौधा की प्रतिकृति पर बना पंडाल भी भक्तों को आकर्षित कर रहा है।
पीरमुहानी में 91 वर्षों से पूजा हो रही है। इस बार यहां कोलकाता की दुर्गाबाड़ी की प्रतिकृति बनाई गई है, जिसकी ऊंचाई 60 फीट है। मछुआटोली में मां काली के 18 रूपों की झलक मिल रही है, जबकि मीठापुर नहर पर बने पंडाल को केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया है।
डाकबंगला चौराहे पर 62 साल पुराने पंडाल को इस वर्ष तंजौर स्थित बृहदीश्वर मंदिर की शैली में सजाया गया है। यहां की प्रतिमा विशेष है क्योंकि इसे बनाने में हरिद्वार, ऋषिकेश, हुगली और वाराणसी का पवित्र जल मिलाया गया है।
राजा बाजार स्थित दुर्गाश्रम मंदिर के पास हिमालय पर्वत की प्रतिकृति वाला पंडाल बना है, जिसमें भगवान राम-लक्ष्मण का शिवलिंग पूजा दृश्य, गंगा अवतरण और बजरंगबली की झांकी देखने को मिल रही है। गौरियामठ में पुनौराधाम मंदिर की प्रतिकृति वाला पंडाल बना है, जहां मां दुर्गा राक्षसों का वध करती दिखाई देती हैं। यहां सेल्फी प्वॉइंट भी खास आकर्षण है।
हनुमान नगर आवास बोर्ड चौराहा पर बने 400 फीट लंबे "चीखती गुफा" थीम वाले पंडाल ने इस बार सबका ध्यान खींचा है। गुफा में राक्षसों और दुष्ट आत्माओं की आवाजें सुनाई देती हैं और श्रद्धालु गुजरते हुए मां दुर्गा की प्रतिमाओं का दर्शन करते हैं। शहर के इन थीम आधारित पंडालों में भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। भव्य सजावट, भक्ति-भाव और धार्मिक झांकियों से पूरा पटना नवरात्र और दुर्गा पूजा के रंग में रंगा हुआ है।