ब्रेकिंग न्यूज़

सूखे नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक का गांजा और नशीली दवाइयां बरामद SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स बिहार में रिश्तों का कत्ल: दूसरी पत्नी और बेटा निकले हत्यारा, बेरहमी से रेत दिया था फेंकन पासवान का गला Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Durga Puja pandal : पटना दुर्गा पूजा 2025: अयोध्या राम मंदिर से चीखती गुफा तक, जानें इस साल पटना के टॉप थीम पंडालों की खासियत

Durga Puja pandal: बिहार समेत पूरे देश में शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा का उल्लास देखने को मिल रहा है। राजधानी पटना में श्रद्धालु मां दुर्गा की सप्तमी शक्ति कालरात्रि की पूजा के साथ विभिन्न पंडालों में दर्शन कर रहे हैं।

Durga Puja pandal

29-Sep-2025 03:19 PM

By First Bihar

PATNA : बिहार समेत पूरे देश में शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा का उल्लास देखने को मिल रहा है। राजधानी पटना में श्रद्धालु मां दुर्गा की सप्तमी शक्ति कालरात्रि की पूजा के साथ विभिन्न पंडालों में दर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर शहरभर में अलग-अलग थीम पर बने भव्य पंडाल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।


पटना का सबसे बड़ा पूजा पंडाल सिपारा एतवारपुर में बना है, जिसे इस बार अयोध्या राम मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया है। लगभग 70 लाख रुपये की लागत से बने इस पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं गांधी मैदान में पहली बार मां कालिका पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया जा रहा है, जिसका समापन दशहरा पर रावण वध के साथ होगा।


राजेंद्र नगर सब्जी मंडी के पास बमबम स्थान पूजा पंडाल में तीन दशकों से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। इस बार भी यहां पहाड़, नदी और झरनों के बीच मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। गोला रोड मोड़ पर बेंगलुरु के विधान सौधा की प्रतिकृति पर बना पंडाल भी भक्तों को आकर्षित कर रहा है।


पीरमुहानी में 91 वर्षों से पूजा हो रही है। इस बार यहां कोलकाता की दुर्गाबाड़ी की प्रतिकृति बनाई गई है, जिसकी ऊंचाई 60 फीट है। मछुआटोली में मां काली के 18 रूपों की झलक मिल रही है, जबकि मीठापुर नहर पर बने पंडाल को केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया है।


डाकबंगला चौराहे पर 62 साल पुराने पंडाल को इस वर्ष तंजौर स्थित बृहदीश्वर मंदिर की शैली में सजाया गया है। यहां की प्रतिमा विशेष है क्योंकि इसे बनाने में हरिद्वार, ऋषिकेश, हुगली और वाराणसी का पवित्र जल मिलाया गया है।


राजा बाजार स्थित दुर्गाश्रम मंदिर के पास हिमालय पर्वत की प्रतिकृति वाला पंडाल बना है, जिसमें भगवान राम-लक्ष्मण का शिवलिंग पूजा दृश्य, गंगा अवतरण और बजरंगबली की झांकी देखने को मिल रही है। गौरियामठ में पुनौराधाम मंदिर की प्रतिकृति वाला पंडाल बना है, जहां मां दुर्गा राक्षसों का वध करती दिखाई देती हैं। यहां सेल्फी प्वॉइंट भी खास आकर्षण है।


हनुमान नगर आवास बोर्ड चौराहा पर बने 400 फीट लंबे "चीखती गुफा" थीम वाले पंडाल ने इस बार सबका ध्यान खींचा है। गुफा में राक्षसों और दुष्ट आत्माओं की आवाजें सुनाई देती हैं और श्रद्धालु गुजरते हुए मां दुर्गा की प्रतिमाओं का दर्शन करते हैं। शहर के इन थीम आधारित पंडालों में भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। भव्य सजावट, भक्ति-भाव और धार्मिक झांकियों से पूरा पटना नवरात्र और दुर्गा पूजा के रंग में रंगा हुआ है।