ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश

CM Nitish News: CM नीतीश का खगड़िया दौरा आज; इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन; देंगे करोड़ों की सौगात

CM Nitish News: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। खगड़िया के बेलदौर प्रखंड स्थित पनसलवा हाई स्कूल मैदान में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से पूरी कर ली गई हैं।

CM Nitish News

25-Sep-2025 11:13 AM

By First Bihar

CM Nitish News: बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल तेजी से गरमाता जा रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। वे लगातार जिलों का दौरा कर जनता से सीधे संवाद स्थापित कर रहे हैं और विकास योजनाओं की सौगात देकर चुनावी समर के लिए जमीन मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में आज उनका खगड़िया दौरा काफी खास माना जा रहा है। खगड़िया पहुंचकर वे न केवल जनसंवाद करेंगे बल्कि करोड़ों रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।


मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। खगड़िया के बेलदौर प्रखंड स्थित पनसलवा हाई स्कूल मैदान में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से पूरी कर ली गई हैं। यहां दो हेलीपैड का निर्माण किया गया है और एक विशाल मंच बनाया गया है, जहां से मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की सुरक्षा में कोई कमी न रहे, इसके लिए जिले में विशेष इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।


डीएम नवीन कुमार ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 256 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनकी कुल लागत साढ़े 500 करोड़ रुपये से अधिक है। यह योजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और अन्य आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी हुई हैं। सीएम इन योजनाओं का लाभ लेने वाले आम लोगों से भी सीधा संवाद करेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे कि सरकारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर कितनी प्रभावी ढंग से पहुंच रहा है। इसके अलावा वे विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी करेंगे।


मुख्यमंत्री का खगड़िया दौरा तीन प्रमुख कार्यक्रमों से जुड़ा है। सबसे पहले वे गोगरी प्रखंड के सतीश नगर गांव जाएंगे, जहां वे पूर्व मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे बेलदौर प्रखंड के पनसलवा गांव पहुंचेंगे और वहां बने ईबीसी +2 आवासीय कन्या विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। यह विद्यालय क्षेत्र की बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। तीसरा और सबसे बड़ा कार्यक्रम पनसलवा हाई स्कूल मैदान में होगा, जहां वे जनसंवाद करेंगे। जनसंवाद के बाद वे कोसी हाई स्कूल मैदान में जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।


जदयू कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। उनका मानना है कि नीतीश कुमार का संबोधन हमेशा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और जोश भरता है। चुनावी तैयारी के इस दौर में मुख्यमंत्री का संदेश संगठन और कार्यकर्ताओं के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जुट रहे हैं।


जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है। एसपी राकेश कुमार और डीएम नवीन कुमार लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। प्रशासन ने इस बात का भी ध्यान रखा है कि भीड़ प्रबंधन सुचारू रहे और आम लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।


खगड़िया दौरा न केवल विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास से जुड़ा है बल्कि यह राजनीतिक दृष्टि से भी काफी अहम है। नीतीश कुमार जनता के बीच जाकर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाना चाहते हैं और यह संदेश देना चाहते हैं कि विकास कार्यों में उनकी सरकार लगातार तत्पर है। वहीं कार्यकर्ताओं से संवाद कर वे चुनावी रणनीति को धार देंगे। इस तरह देखा जाए तो खगड़िया का यह दौरा विकास, जनसंवाद और राजनीति तीनों पहलुओं से महत्वपूर्ण है।