ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में ट्रक से 30 लाख रुपए की विदेशी शराब बरामद, तस्करी के नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस Farmer Registry ID Bihar : बिहार में Farmer Registry ID बनी किसानों के लिए नई परेशानी, पैतृक जमीन वाले किसान योजनाओं से हो रहे वंचित Bihar News: बिहार ने दर्ज की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि, देशभर में चौथा स्थान हासिल कर रचा इतिहास Bihar News: बिहार ने दर्ज की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि, देशभर में चौथा स्थान हासिल कर रचा इतिहास Bihar News: होली से पहले BSRTC चलाएगी 149 नई डीलक्स बसें, बिहार से दिल्ली और पंजाब से लेकर इन 9 राज्यों का सफर होगा आसान Bihar News: होली से पहले BSRTC चलाएगी 149 नई डीलक्स बसें, बिहार से दिल्ली और पंजाब से लेकर इन 9 राज्यों का सफर होगा आसान Bihar education news : शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही ! जेल में बंद शिक्षक को 22 महीने तक मिलता रहा वेतन, ऐसे खुला पोल Bihar corruption : सरकारी राशन और आवास योजना का लाभ उठा रहे तेजस्वी के नेता! पूर्व विधायक की पत्नी के नाम राशन कार्ड, अब SDO ने दिए जांच के आदेश Bihar Board: बिहार में अपार आईडी को लेकर चिंता, 85 लाख छात्र-छात्राओं की नहीं बनी APAAR ID; CBSE ने किया है अनिवार्य Bihar Board: बिहार में अपार आईडी को लेकर चिंता, 85 लाख छात्र-छात्राओं की नहीं बनी APAAR ID; CBSE ने किया है अनिवार्य

CM NITISH MANDIRI VISIT: मंदिरी नाले पर बन रही सड़क के निर्माण में देरी पर अधिकारियों पर भड़के मुख्यमंत्री, बोले..मैं यहां कई बार आ चुका हूं, फिर भी काम पूरा नहीं हुआ

पटना के मंदिरी नाला परियोजना की धीमी रफ्तार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। अचानक निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से जवाब मांगा और निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।

बिहार

25-Nov-2025 07:22 PM

By First Bihar

CM NITISH MANDIRI VISIT: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने एमएलए और एमएलसी के लिए बने फ्लैट का निरीक्षण किया था। मीठापुर-महुली और जेपी सेतू पथ मरीन ड्राइव पर चल रहे काम का भी जायजा लिया था। आज मंगलवार को सीएम नीतीश अचानक पटना के हृदयस्थल मंदिरी इलाके में पहुंच गये। जहां नाले पर बन रहे फोर लेन सड़क का उन्होंने निरीक्षण किया।


 इस दौरान वहां धीमी गति से चल रहे काम को देखकर वो अधिकारियों पर भड़क गये और काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस दौरान सीएम नीतीश के साथ पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पटना के जिलाधिकारी डॉ. एमएम त्यागराजन, सीएम के सचिव चंद्रशेखर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंदिरी नाला पर निर्माणाधीन 4 लेन सड़क का भी निरीक्षण किया। साथ ही इस सड़क को जे०पी० गंगा पथ से जोड़ने वाले सम्पर्क पथ का भी निरीक्षण किया।


मंदिरी नाला परियोजना की धीमी रफ्तार पर CM ने जताई नाराजगी 

मंदिरी नाला पर बन रही फोर लेन सड़क के काम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देखा। नाला परियोजना की धीमी रफ्तार पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सीधा सवाल किया। कहा कि मैं कई बार मंदिरी आ चुका हूं, फिर भी काम अभी तक क्यों नहीं पूरा हुआ? अधिकारियों से मुख्यमंत्री बोले कि पिछली बार तो आप भी आए थे। अभी तक तो इसका उद्घाटन हो जाना चाहिए था। सीएम नीतीश ने अधिकारियों को मंदिरी नाला परियोजना के काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।


मुख्यमंत्री ने दिये सख्त निर्देश

सीएम नीतीश ने मंदिरी इलाके के निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मंदिरी नाला परियोजना से संबंधित सभी कार्यों को तेजी से तय समयसीमा में पूरी करें। मंदिरी नाला पर रोड परियोजना में देरी को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहां मौजूद मंदिरी के निवासियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया। वही सीएम नीतीश ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया।   


इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजीव नगर भूमिगत नाले पर निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। इन योजनाओं के पूर्ण होने पर जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी एवं नाले के ऊपर टू-लेन सड़क निर्माण से लोगों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी। शहर भी साफ-सुथरा और व्यवस्थित दिखेगा।


पटना शहरी क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण के दौरान  उन्होंने निर्माणाधीन कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटेल गोलंबर से ईको पार्क के पश्चिमी छोर तक तथा ईको पार्क के पूर्वी छोर से अटल पथ तक सर्पेटाइन नाले पर भूमिगत नाला के साथ-साथ 4 लेन सड़क के निर्माण कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि इस नाला निर्माण योजना के अंतर्गत नाले का पक्कीकरण किया जाएगा और इसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस भूमिगत नाला को ठीक करते हुए इसके ऊपर सड़क निर्माण तेजी से पूर्ण करें ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो।