ब्रेकिंग न्यूज़

National Youth Day : युवा दिवस विशेष: स्वामी विवेकानंद से जुड़ी 10 अनसुनी बातें, जो आज के युवाओं को देती हैं नई दिशा Bihar industrialists : बिहार के प्रमुख उद्योगपति: जिनकी मेहनत ने प्रदेश को दिलाई राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान PM Modi Office : साउथ ब्लॉक छोड़ 'सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स' में शिफ्ट होगा प्रधानमंत्री कार्यालय, 14 जनवरी से नए दफ्तर की संभावना Bihar weather : घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बाद बिहार में धूप से राहत, 48 घंटे बाद फिर लौटेगी शीत लहर सूखे नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक का गांजा और नशीली दवाइयां बरामद SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स

BIHAR NEWS : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की कोशिश में सुरक्षाकर्मी से भिड़े BPSC इंजीनियरिंग अभ्यर्थी, उठाई वेटेज अंक हटाने की मांग

पटना तारामंडल में BPSC इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रोकने की कोशिश की। कॉन्ट्रैक्ट वेटेज अंक हटाने की मांग तेज।

BIHAR NEWS : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की कोशिश में सुरक्षाकर्मी से भिड़े BPSC इंजीनियरिंग अभ्यर्थी, उठाई वेटेज अंक हटाने की मांग

20-Sep-2025 11:09 AM

By First Bihar

BIHAR NEWS : राजधानी पटना स्थित तारामंडल में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब मुख्यमंत्री बाहर निकलने लगे तो वहां पहले से मौजूद बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की इंजीनियरिंग भर्ती के अभ्यर्थियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी, जिनमें अधिकतर लड़कियां थीं, अपने हाथों में मांग पत्र लिए मुख्यमंत्री से मिलने और अपनी समस्या बताने का प्रयास करने लगीं। लेकिन सुरक्षा कारणों से मुख्यमंत्री का काफिला बिना रुके आगे बढ़ गया।


मौके पर मौजूद अभ्यर्थियों ने बताया कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार और आयोग से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि BPSC की इंजीनियरिंग भर्ती में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वालों को वेटेज अंक दिया जा रहा है, जिसकी वजह से नियमित और नए उम्मीदवारों के लिए चयनित होना बेहद मुश्किल हो गया है।


अभ्यर्थियों ने कहा, “हम वर्षों से पढ़ाई कर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन जब भर्ती की प्रक्रिया में कॉन्ट्रैक्ट वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त अंक मिल जाते हैं तो हमारी मेहनत पर पानी फिर जाता है। यह व्यवस्था हमारे साथ नाइंसाफी है। सरकार को चाहिए कि वेटेज अंक की इस नीति को तुरंत वापस ले।”


मुख्यमंत्री के बाहर निकलने के दौरान अभ्यर्थियों ने हाथों में मांग पत्र लिए जोर-जोर से नारेबाजी शुरू कर दी। कई छात्राओं ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से सीधे अपनी बात रखना चाहती थीं, ताकि उन्हें समझाया जा सके कि इस वेटेज प्रणाली से हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। एक अभ्यर्थी ने कहा, “हमारे पास मुख्यमंत्री से मिलने का यही एक मौका था। लेकिन हमें मिलने का अवसर ही नहीं दिया गया। हम सिर्फ अपनी बात रखना चाहते थे कि कॉन्ट्रैक्ट वाले को वेटेज देना न्यायसंगत नहीं है।”


जानकारी हो कि, मुख्यमंत्री का काफिला पहले से ही सुरक्षा घेरे में था। जैसे ही अभ्यर्थियों ने आगे बढ़ने की कोशिश की, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से कहा कि उनकी बात सरकार तक पहुंचा दी जाएगी। लेकिन मौके पर मौजूद छात्र-छात्राओं का गुस्सा थम नहीं रहा था। वे लगातार नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री की गाड़ी की ओर हाथ हिलाते रहे।


इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही मुख्यमंत्री बाहर निकलते हैं, अभ्यर्थी चिल्लाते हुए अपनी मांग रखने की कोशिश करते हैं। कुछ लड़कियां हाथ में कागज लिए गाड़ी की तरफ बढ़ती नजर आती हैं, लेकिन सुरक्षा कर्मी उन्हें पीछे कर देते हैं।


बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब BPSC इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों ने वेटेज अंक के खिलाफ आवाज उठाई है। इससे पहले भी कई बार वे प्रदर्शन कर चुके हैं और आयोग से लिखित शिकायतें दर्ज करवा चुके हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिक्षा मंत्री और अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

पटना से प्रेम राज का रिपोर्ट