ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल New Year 2026: नए साल के पहले दिन माता की शरण में लोग, ताराचंडी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Pakistan drone: नए साल के पहले दिन पुंछ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया

Bihar Weather: बिहार में 28% कम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, आज इन जिलों में वर्षा का अलर्ट

Bihar Weather: बिहार मानसून अपडेट, 28% कम बारिश, पटना में उमस बनी रही। पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, भागलपुर में यलो अलर्ट। किशनगंज में 60.4 मिमी सबसे ज्यादा वर्षा, तापमान स्थिर..

Bihar Weather

30-Aug-2025 07:53 AM

By First Bihar

Bihar Weather: बिहार में मानसून के पूरी तरह से कमजोर पड़ने से ज्यादातर कई में बारिश की कमी बनी हुई है, जिससे कृषि कार्य कई जगहों पर प्रभावित हो रहे हैं। मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, मानसून सीजन में अब तक राज्य में सामान्य से 28% कम वर्षा दर्ज की गई है। कुल 547.4 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य औसत 762.5 मिमी का होना चाहिए था।


पटना समेत कई जिलों में रुक-रुककर बूंदाबांदी और धूप के मिश्रण से उमस का असर बना रहा है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही। पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और भागलपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अगले पांच दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। यह स्थिति किसानों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है क्योंकि धान की फसल को पर्याप्त पानी की जरूरत है।


मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने शनिवार के लिए अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन व वज्रपात की चेतावनी दी है। उत्तर और दक्षिणी बिहार में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। किशनगंज में सबसे ज्यादा 60.4 मिमी बारिश दर्ज हुई, जबकि पटना के पंडारक में 12.6 मिमी और राजधानी में केवल 0.2 मिमी। अन्य जिलों में किशनगंज के ठाकुरगंज में 49.4 मिमी, तैबपुर में 44.2 मिमी, कटिहार के मनीहारी में 29.0 मिमी और खगड़िया में 21.5 मिमी वर्षा हुई। समस्तीपुर के पटोरी में 6.2 मिमी, बांका के बरहट में 5.2 मिमी और औरंगाबाद में 5.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।


राजधानी पटना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से थोड़ा ऊपर है। गया में अधिकतम 34.0 और न्यूनतम 26.4 डिग्री, भागलपुर में 33.2 और 27.6 डिग्री तथा मुजफ्फरपुर में 30.0 और 27.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं, लेकिन यलो अलर्ट वाले जिलों में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति बन सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में मानसून ट्रफ के कारण बारिश की गतिविधि बढ़ सकती है।