ब्रेकिंग न्यूज़

Cyber Crime: बैंकों के अधिकारियों ने ठगों के साथ मिलकर खोले फर्जी खाते, CBI ने किया गिरफ्तार ED Corruption: ED के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बनाएं आय से दोगुना अधिक संपत्ति, CBI ने की कार्रवाई Bihar Crime News: सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बिहार, इलाके में दहशत; जांच में जुटी पुलिस Bihar News: “हम बाइक नहीं छोड़ेंगे… शाम में बड़ा बाबू 5000 मांगेंगे तो कहां से देंगे?" घूस मांगते दारोगा का ऑडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई IAS Niranjan Das: शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, IAS अधिकारी निरंजन दास समेत कई गिरफ्तार बिहार में भूमि रिकॉर्ड डिजिटाइजेशन का अहम कदम, जिला स्तर से स्कैनिंग प्रमाण पत्र अनिवार्य RRB Group D Recruitment 2026: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन Patna Traffic Update: पटना के इन रास्तों पर नहीं चलेंगी ये गाड़ियां, जानें क्यों बदल गया रुट Bihar News: बिहार में नए अपार्टमेंट फ्लैट की जमाबंदी पर रोक, नई नियमावली के इंतजार में खरीदार परेशान Bihar Weather: बिहार में 28 दिसंबर तक शीत दिवस और घने कोहरे का अलर्ट, कई जिलों में बढ़ी ठंड

Bihar Weather: बिहार में 28 दिसंबर तक शीत दिवस और घने कोहरे का अलर्ट, कई जिलों में बढ़ी ठंड

Bihar Weather: पूरे बिहार में 28 दिसंबर तक शीत दिवस और घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। राज्य में ठंड का असर लगातार बना हुआ है और सुबह के समय घना कोहरा लोगों की आवाजाही पर असर डाल रहा है।

Bihar Weather

25-Dec-2025 07:16 AM

By First Bihar

पूरे बिहार में 28 दिसंबर तक शीत दिवस और घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। राज्य में ठंड का असर लगातार बना हुआ है और सुबह के समय घना कोहरा लोगों की आवाजाही पर असर डाल रहा है। बुधवार को भागलपुर राज्य में सबसे अधिक ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजगीर में अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा।


गया जिले में सबसे अधिक घना कोहरा देखने को मिला, जहां दृश्यता घटकर लगभग 50 मीटर रह गई। वहीं राजधानी पटना में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि दोपहर बाद हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन सर्दी का एहसास पूरे दिन बना रहा।


बुधवार को राज्य का अधिकतम तापमान 14.5 से 21.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9.4 से 15.3 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी बिहार के कई जिलों में अधिकतम तापमान में 1 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की हल्की बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन ठंड से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है।


आगामी दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया है कि गुरुवार को राज्य के दक्षिणी, उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य जिलों के कुछ स्थानों पर घना कोहरा और शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रह सकती है। वहीं उत्तर-पूर्वी बिहार के एक-दो स्थानों पर भी कोहरे का असर देखने को मिलेगा। शुक्रवार और शनिवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में घना कोहरा और शीत दिवस की स्थिति जारी रहने की संभावना है।


रविवार को विशेष रूप से उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार के कई जिलों में घने कोहरे और ठंड का प्रभाव बढ़ सकता है। अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, जिससे कोहरा छाए रहने और शीत दिवस की स्थिति बनी रहने की आशंका जताई गई है।


कोसी-सीमांचल और पूर्णिया प्रमंडल में ठंड का ज्यादा असर

कोसी-सीमांचल क्षेत्र में मौसम का मिजाज सबसे अधिक सर्द बना हुआ है। खासकर पूर्णिया प्रमंडल में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 26 और 27 दिसंबर को पूर्णिया और सीमांचल के जिलों में घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है।


28 दिसंबर को भी कोहरा और ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। आने वाले चार से पांच दिनों तक मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाया रह सकता है। हालांकि अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, सुबह-शाम अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है।