ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

Voter Rights Yatra: इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता आज शामिल होंगे वोटर यात्रा के अंतिम चरण में, जानें... क्या है कांग्रेस- RJD का प्लान?

Voter Rights Yatra: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना में इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन हो रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में कांग्रेस, राजद सहित सभी प्रमुख दलों के दिग्गज नेता शामिल होंगे। जानिए... कांग्रेस-RJD के खास प्लान के बारे में।

Voter Rights Yatra

01-Sep-2025 08:16 AM

By First Bihar

Voter Rights Yatra: बिहार में जैसे- जैसे विधानसभा के चुनाव नजदिक आ रहा है वैसे में बिहार की राजनीति में काफी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। सभी पार्टियां सक्रिय मोड में है। ऐसे में इंडिया गठबंधन एसआईआर को लेकर बिहार में 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा शुरु किया गया था, जिसका समापन आज यानि सोमवार को पटना में होगा। 


दरअसल, गांधी मैदान से हाईकोर्ट के समीप बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तक समाप्त होने वाले इस मार्च की तैयारी राजद ने पूरे जोर शोर से किया है। पटना जिला इकाई ने इस मार्च को लेकर बड़े स्तर पर पोस्टर-बैनर लगाया गया है। वहीं, वीरचंद पटेल पथ से लेकर गांधी मैदान और पटना हाईकोर्ट तक की सड़क को बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है। मार्च में पटना के साथ ही राज्य भर के प्रमुख नेताओं का जुटान होगा। 


बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में दल के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी भी इस यात्रा में शामिल होंगे। पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के समापन को लेकर पूरी तैयारी है। यात्रा में राजद सहित इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे। इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य वोट की चोरी पर लगाम लगाना है। वोटर यात्रा के कारण एनडीए में खलबली मची हुई है। एनडीए असहज महसूस कर रहा है।


बिहार की जनता ने इस यात्रा को सहर्ष स्वीकार किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संकल्प है कि बिहार से एक भी वोट की चोरी नहीं होने देना है। चुनाव आयोग की चोरी पकड़ी गई। चुनाव आयोग आधार कार्ड मानने से इनकार कर रहा था। लेकिन कोर्ट के आदेश पर उसे माना। 65 लाख नाम हटने की सूचना देने से इनकार कर रहा था पर कोर्ट के कारण उसे यह भी सार्वजनिक करना पड़ा।विपक्षी दल जो अपनी आपत्ति प्रकट कर रहा है, उसमें न तो पावती पत्र दिया जा रहा है न उसे स्वीकार किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि एक व्यक्ति का नाम अलग-अलग स्थानों पर न हो।


भाजपा पर हमला करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि गुजरात के जिस नेता का नाम बिहार में जोड़ा गया, क्या उन्होंने बिहार में स्थाई आवास बना लिया है। क्या संविधान में यह प्रावधान है कि एक व्यक्ति घूम-घूमकर देश में मतदान करे। हम किसी भी कीमत पर वोट की डकैती बर्दाश्त नहीं करेंगे।


बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने 1 सितंबर को पटना में होने वाले मार्च की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान से मार्च डाकबंगला तक जाएगा। मार्च की अनुमति प्रशासन की तरफ से मिल गयी है। मार्च में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे। टीएमसी से सांसद युसूफ पठान, शिवसेना उद्धव गुट से संजय राउत, एनसीपी से सुप्रिया सुले आ रही रहीं हैं।


ऐसे में अब देखना होगा होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस वोटर अधिकार यात्रा का असर कितना पड़ता है। साथ ही बिहार की जनता इस यात्रा के बाद इंडिया गठबंधंन पर कितना विश्वास करती है?