ब्रेकिंग न्यूज़

New Year 2026: नए साल के पहले दिन माता की शरण में लोग, ताराचंडी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Pakistan drone: नए साल के पहले दिन पुंछ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया Pakistan drone: नए साल के पहले दिन पुंछ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया Bihar News: बिहार को 2026 में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे की सौगात, छह-लेन सड़क और एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे का काम पूरा या शुरू? Bihar News: बिहार को 2026 में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे की सौगात, छह-लेन सड़क और एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे का काम पूरा या शुरू? Rajyasabha Election 2026: इस साल राज्यसभा में NDA होगी और ताकतवर, कांग्रेस और सहयोगी दलों की मुश्किलें बढ़ेंगी; 73 सीटों पर सियासी रण Rajyasabha Election 2026: इस साल राज्यसभा में NDA होगी और ताकतवर, कांग्रेस और सहयोगी दलों की मुश्किलें बढ़ेंगी; 73 सीटों पर सियासी रण Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार की मां की पुण्यतिथि आज, कल्याण बिगहा रवाना हुए मुख्यमंत्री

Bihar Trains: दिवाली-छठ पर बिहार के लिए नहीं मिल रही टिकट? यहां करें कोशिश..

Bihar Trains: दिवाली और छठ पूजा के लिए यह स्पेशल ट्रेन (04610/04609) 22 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। जानें रूट, शेड्यूल, टिकट बुकिंग और कोच की पूरी जानकारी..

Bihar Trains

26-Aug-2025 11:14 AM

By First Bihar

Bihar Trains: दिवाली और छठ पूजा के त्योहारी सीजन में बिहार और पंजाब के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है। अमृतसर और दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेन (04610/04609) का परिचालन 22 सितंबर से 30 नवंबर तक होगा। यह ट्रेन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए शुरू की जा रही है ताकि टिकट की मारामारी से राहत मिले और लोग अपने घर आसानी से पहुंच सकें। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते अग्रिम टिकट बुकिंग करें क्योंकि त्योहारी सीजन में टिकटों की मांग बहुत ज्यादा रहती है। यह ट्रेन बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई बड़े स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।


ट्रेन संख्या 04610 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन हर सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को रात 8:10 बजे अमृतसर जंक्शन से रवाना होगी और तीसरे दिन रात 2:30 बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 04609 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन हर बुधवार, रविवार और सोमवार को सुबह 4:00 बजे दरभंगा से निकलेगी और अगले दिन सुबह 10:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1470 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसमें कुल 30 घंटे 20 मिनट का समय लगेगा। रास्ते में यह ट्रेन ब्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, ढंडारी कलां, सरहिंद जंक्शन, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।


यात्रियों की सुविधा के लिए इस स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें 18 स्लीपर कोच और 2 SLRD शामिल हैं। यह कोच संरचना सुनिश्चित करेगी कि यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सफर का अनुभव हो। टिकट बुकिंग के लिए यात्री आधिकारिक IRCTC वेबसाइट या रेडरेल, रेलयात्री और गोइबिबो जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। रेलवे ने सलाह दी है कि 60 दिन पहले शुरू होने वाली अग्रिम बुकिंग का लाभ उठाएं, क्योंकि दिवाली और छठ पूजा के दौरान टिकटों की मांग चरम पर होगी। अगर सीधे टिकट न मिले तो यात्रियों को बीच के स्टेशनों जैसे गोरखपुर या हाजीपुर से टिकट बुक कर ब्रेक जर्नी का विकल्प चुनने की सलाह दी गई है।


यह स्पेशल ट्रेन बिहार के यात्रियों के लिए एक वरदान साबित होगी खासकर उन प्रवासियों के लिए जो पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों से अपने गृहनगर लौटना चाहते हैं। रेलवे ने इस ट्रेन के अलावा भी बिहार के लिए 12,000 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, जिसमें अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनें भी शामिल हैं। इनमें दिल्ली-गया, सहरसा-अमृतसर, छपरा-दिल्ली और मुजफ्फरपुर-हैदराबाद जैसे रूट शामिल हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित वापसी के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। यह ट्रेन न केवल यात्रियों को त्योहारों में घर पहुंचाएगी बल्कि रेलवे की भीड़ को कम करने में भी मदद करेगी।