G.D. Goenka School Purnia : पूर्णिया के जीडी गोयनका विद्यालय ने रचा इतिहास, बच्चों ने जीते 94 पदक पटना पुलिस ने महाकाल गैंग का किया सफाया, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद Patna Traffic Alert: पटना में बढ़ेंगी दिक्कतें: मीठापुर-सिपारा एलिवेटेड रोड पर इस दिन तक बंद रहेगा आवागमन बिहार में खनन क्षेत्र की संभावनाओं पर उच्चस्तरीय बैठक, रोजगार और राजस्व पर फोकस Sayara Blockbuster Effect : ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ ने बदली अनीत पड्डा की किस्मत, अब दिखेंगी YRF की अगली फिल्म में पूर्णिया नगर निगम की उपेक्षा से इलाके के लोग नाराज, बीच सड़क पर ही करने लगे धान की रोपनी Amrit Bharat Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे चलाएगा शेखपुरा से दिल्ली तक विशेष अमृत भारत ट्रेन Liquor Cashless Policy : शराब को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, अब केवल ऑनलाइन पेमेंट से ही मिलेगी बोतल BSSC CGL 4 Vacancy: BSSC CGL 4 और ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर बंपर वैकेंसी, आवेदन शुरू; जानिए... पूरी खबर PATNA NEWS : केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का विरोध, NUSI के मेंबर ने दिखाए काले झंडे फिर जमकर हुई हाथापाई और गाली-गलौज
26-Aug-2025 11:14 AM
By First Bihar
Bihar Trains: दिवाली और छठ पूजा के त्योहारी सीजन में बिहार और पंजाब के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है। अमृतसर और दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेन (04610/04609) का परिचालन 22 सितंबर से 30 नवंबर तक होगा। यह ट्रेन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए शुरू की जा रही है ताकि टिकट की मारामारी से राहत मिले और लोग अपने घर आसानी से पहुंच सकें। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते अग्रिम टिकट बुकिंग करें क्योंकि त्योहारी सीजन में टिकटों की मांग बहुत ज्यादा रहती है। यह ट्रेन बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई बड़े स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
ट्रेन संख्या 04610 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन हर सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को रात 8:10 बजे अमृतसर जंक्शन से रवाना होगी और तीसरे दिन रात 2:30 बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 04609 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन हर बुधवार, रविवार और सोमवार को सुबह 4:00 बजे दरभंगा से निकलेगी और अगले दिन सुबह 10:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1470 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसमें कुल 30 घंटे 20 मिनट का समय लगेगा। रास्ते में यह ट्रेन ब्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, ढंडारी कलां, सरहिंद जंक्शन, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए इस स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें 18 स्लीपर कोच और 2 SLRD शामिल हैं। यह कोच संरचना सुनिश्चित करेगी कि यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सफर का अनुभव हो। टिकट बुकिंग के लिए यात्री आधिकारिक IRCTC वेबसाइट या रेडरेल, रेलयात्री और गोइबिबो जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। रेलवे ने सलाह दी है कि 60 दिन पहले शुरू होने वाली अग्रिम बुकिंग का लाभ उठाएं, क्योंकि दिवाली और छठ पूजा के दौरान टिकटों की मांग चरम पर होगी। अगर सीधे टिकट न मिले तो यात्रियों को बीच के स्टेशनों जैसे गोरखपुर या हाजीपुर से टिकट बुक कर ब्रेक जर्नी का विकल्प चुनने की सलाह दी गई है।
यह स्पेशल ट्रेन बिहार के यात्रियों के लिए एक वरदान साबित होगी खासकर उन प्रवासियों के लिए जो पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों से अपने गृहनगर लौटना चाहते हैं। रेलवे ने इस ट्रेन के अलावा भी बिहार के लिए 12,000 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, जिसमें अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनें भी शामिल हैं। इनमें दिल्ली-गया, सहरसा-अमृतसर, छपरा-दिल्ली और मुजफ्फरपुर-हैदराबाद जैसे रूट शामिल हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित वापसी के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। यह ट्रेन न केवल यात्रियों को त्योहारों में घर पहुंचाएगी बल्कि रेलवे की भीड़ को कम करने में भी मदद करेगी।