पूर्णिया में कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान, जितेंद्र यादव ने की महागठबंधन को समर्थन देने की अपील Bihar Election: पटना में चुनाव आयोग की टीम के साथ राजनीतिक दलों की बैठक, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: बिहार के बीजेपी विधायक भारी विरोध, अपने ही क्षेत्र में लगे ‘भोजखौका विधायक मुर्दाबाद’ के नारे; फजीहत होता देख बचकर भागे Bihar News: बिहार में सड़क विकास को नई गति, चुनाव से पहले दो बाईपास के निर्माण को मिली केंद्र की मंजूरी Bihar News: बिहार में सड़क विकास को नई गति, चुनाव से पहले दो बाईपास के निर्माण को मिली केंद्र की मंजूरी Bihar News: मंजूरी मिलते ही बिहार के इस नए एयरपोर्ट का टेंडर हुआ जारी, 11 महीनों में बनकर होगा तैयार; निवेश और पर्यटन को मिलेगी नई रफ्तार Bihar News: मंजूरी मिलते ही बिहार के इस नए एयरपोर्ट का टेंडर हुआ जारी, 11 महीनों में बनकर होगा तैयार; निवेश और पर्यटन को मिलेगी नई रफ्तार Bihar News: बिहार में आफत की बारिश, ठनका गिरने से दादी-पोती की दर्दनाक मौत Bihar News: बिहार में आफत की बारिश, ठनका गिरने से दादी-पोती की दर्दनाक मौत BIHAR NEWS : पानी भरे गड्ढे में मिला युवक का शव, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
01-Oct-2025 09:32 AM
By First Bihar
बिहार के लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 की नई तिथि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने जारी कर दी है। पहले यह परीक्षा 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित की जानी थी, लेकिन अब इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया है। नई तिथि के अनुसार परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगा। समिति ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा का परिणाम 16 नवंबर 2025 तक जारी कर दिया जाएगा।
इस परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए एक और महत्वपूर्ण अपडेट यह है कि एडमिट कार्ड 11 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर अपलोड किया जाएगा। परीक्षार्थी अपने User ID और Password की मदद से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों को निर्देश दिया है कि एडमिट कार्ड में दर्ज नाम, परीक्षा केंद्र, समय और तिथि जैसी जानकारी को ध्यानपूर्वक जांच लें। किसी भी त्रुटि की स्थिति में तुरंत समिति से संपर्क करना जरूरी होगा।
बिहार STET परीक्षा राज्य स्तर (State Level Exam) पर आयोजित की जाती है। यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए बेहद अहम है, जो माध्यमिक (कक्षा 9-10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) स्तर पर शिक्षक बनना चाहते हैं। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को लाइफटाइम वैलिड सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इस प्रमाणपत्र की मदद से वे न केवल शिक्षक भर्ती में पात्र बनेंगे, बल्कि आगे आने वाली BPSC परीक्षाओं में भी शामिल हो सकेंगे।
परीक्षा के CBT मोड में होने से अभ्यर्थियों को कंप्यूटर पर ही प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इससे परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित होगी। समिति का मानना है कि इस बदलाव से परीक्षा प्रक्रिया और तेज तथा भरोसेमंद बनेगी।
गौरतलब है कि STET परीक्षा बिहार जैसे राज्यों में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवश्यक है। इसलिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हर साल इसमें शामिल होते हैं। इस बार भी लाखों छात्रों ने आवेदन किया है और अब सभी को 14 अक्टूबर का इंतजार है। BSEB ने STET 2025 के लिए नई तारीखें जारी कर अभ्यर्थियों की उत्सुकता खत्म कर दी है। अब सभी उम्मीदवारों की नजरें 11 अक्टूबर को जारी होने वाले एडमिट कार्ड और 14 अक्टूबर से शुरू होने वाली परीक्षा पर टिकी हैं।