Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल New Year 2026: नए साल के पहले दिन माता की शरण में लोग, ताराचंडी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Pakistan drone: नए साल के पहले दिन पुंछ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया
24-Aug-2025 09:53 AM
By First Bihar
Festival Special Trains: त्योहारों और चुनावी गतिविधियों के बीच बिहारवासियों को खास तोहफा मिला है। रेलवे ने दिवाली, छठ और अन्य पर्वों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूरे देश से बिहार के विभिन्न हिस्सों के लिए दो महीने के दौरान 12 हजार अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। इसके साथ ही गया से दिल्ली के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई है, जिसका उद्घाटन शुक्रवार को होगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद डॉ. संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और सांसद संजय कुमार झा के साथ हुई चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है ताकि पर्वों पर घर लौटने वाले यात्रियों को सुविधा और राहत मिल सके। इस योजना के तहत यात्रियों को किराए में भी राहत मिलेगी, जिसके तहत 13 से 26 अक्टूबर तक की अग्रिम यात्रा और 17 नवंबर से 1 दिसंबर तक की वापसी यात्रा पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस की सूची में गया–दिल्ली के बीच नई ट्रेन का समावेश किया गया है। इसके अलावा सहरसा–अमृतसर, छपरा–दिल्ली और मुजफ्फरपुर–हैदराबाद के बीच भी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। विशेष रूप से, बुद्ध सर्किट ट्रेन अब वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, नटेसर, गया और कोडरमा तक जुड़ जाएगी, जिससे धार्मिक और पर्यटक स्थलों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही, पूर्णिया से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा भी शुरू की जाएगी, जो यात्रा को और तेज़ और आरामदायक बनाएगी।
रेलवे ने बक्सर से लखीसराय के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन के निर्माण कार्य की शुरुआत भी कर दी है, जिससे रेल मार्ग की क्षमता और गति में सुधार होगा। इसके अलावा लौकहा में नया वाशिंग पिट तैयार किया जाएगा, जो ट्रेनों के रखरखाव और संचालन को बेहतर बनाएगा।
गया जंक्शन से दिल्ली जंक्शन के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा शुक्रवार को होगी। यह ट्रेन संख्या 13697, 28 अगस्त से सप्ताह में दो दिन, रविवार और गुरुवार को चलेगी। ट्रेन गया से शाम 4:30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 13698 29 अगस्त से हर सोमवार और शुक्रवार को दोपहर 2 बजे दिल्ली से चलेगी और अगले दिन सुबह 8:55 बजे गया पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, टूंडला और गाजियाबाद पर होगा।
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि आने वाले महीनों में बिहार की रेलवे नेटवर्क में और सुधार किए जाएंगे, जिससे यात्री सुविधा में वृद्धि होगी और प्रदेश की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। चुनावी वर्ष में यात्रियों के लिए यह निर्णय एक बड़ा राहत भरा कदम माना जा रहा है।