BIHAR: हिंदू स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ताओं ने NDA उम्मीदवार को खदेड़ा, दिखाया काला झंडा CBSE Board Exam 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की फाइनल डेटशीट जारी, दो बार होगी दसवीं की परीक्षा CBSE Board Exam 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की फाइनल डेटशीट जारी, दो बार होगी दसवीं की परीक्षा Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: बिहार में राजनीतिक रंजिश को लेकर मारपीट, ‘हाथी’ बनाम ‘लालटेन’ के विवाद को लेकर बवाल Test Cricket : टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा बड़ा बदलाव, लंच और टी ब्रेक का क्रम बदला जाएगा; जानिए क्या है वजह Bihar Voter Service : चुनावी सहायता अब आसान, बीएलओ के साथ करें कॉल बुक, इस टोल फ्री नंबर पर हल होंगी सभी दुविधाएं
 
                     
                            31-May-2025 11:30 AM
By FIRST BIHAR
Bihar News: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अप्रैल महीने के प्रदर्शन के आधार पर जिलों की नई रैंकिंग जारी की है। बांका जिला टॉप पर रहा जबकि सारण सबसे अंतिम स्थान पर रहा। यह रैंकिंग दाखिल-खारिज, आधार सीडिंग, ई-मापी जैसे आठ मानकों पर आधारित है।
दरअसल, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अप्रैल महीने की जिलों की राजस्व संबंधित कार्यों के आधार पर रैंकिंग में बांका ने शेखपुरा को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। शेखपुरा इस माह दूसरे स्थान पर चला गया है। पूर्वी चंपारण ने लंबी छलांग लगाई है और पिछले माह के 22 वें से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। जहानाबाद तीसरे से चौथे स्थान पर चला गया है। बक्सर चौथे से पांचवें स्थान पर आ गया है।
अरवल सातवें से छठे तो औरंगाबाद 13 वें से सातवीं रैंक लाने में सफल रहा। कैमूर छठे से आठवें, बेगूसराय 15 वें से नौवें और सिवान 14 से 10 वें स्थान पर आ पहुंचा है। वहीं नालंदा 10 वें से 11 वें, मुजफ्फरपुर आठवें से 12 वें, भोजपुर 11 वें से 13 वें, वैशाली 30 वें से 14 वें, मधुबनी 18 वें से 15 वें, सुपौल पांचवें से 16 वें तो सीतामढ़ी 17 वें स्थान पर बरकरार है।
पूर्णिया 20 वें से 18 वें दरभंगा 12 वें से 19 वें और जमुई 16 वें से 20 वें स्थान पर आ गया है। समस्तीपुर 9 वें से 21 वें तो पटना अपनी रैंकिंग में सुधार कर 38 वें से 34 वें स्थान पर आ गया है। भागलपुर 29 वें स्थान से खिसककर 38 वें स्थान पर पहुंच गया है। अन्य जिलों में शिवहर को 22 वां, नवादा को 23 वां, किशनगंज को 24 वां, गोपालगंज को 25 वां, मुंगेर को 26 वां, गया को 27 वां, मधेपुरा को 28 वां स्थान तो सारण 29 वें और कटिहार 30 वें स्थान पर है।
रैंकिंग का आधार
जिलों की रैंकिंग इस आधार पर की जाती है।
1. दाखिल- खारिज का पर्यवेक्षण-25 अंक
2. परिमार्जन प्लस का पर्यवेक्षण - 25 अंक
3. अभियान बसेरा 2 - 20 अंक
4. आधार सीडिंग की स्थिति - 5 अंक
5. एडीएम कोर्ट- 2.5 अंक
6. डीसीएलआर कोर्ट- 2.5 अंक
7. ई-मापी- 10 अंक
8. डीएम कोर्ट- 10 अंक
किस जिले को कितने अंक मिले
रैंकिंग में 100 अंक में बांका को 65.52, शेखपुरा को 64.61, पूर्वी चंपारण को 55.87, जहानाबाद को 55.57, बक्सर को 55.22, अरवल को 53.25, औरंगाबाद को 52.53, कैमूर को 52.34, बेगूसराय को 52.02, सिवान को 51.86 और नालंदा को 51.46 अंक मिले हैं।
प्रथम 10 जिले
1. बांका
2. शेखपुरा
3. पूर्वी चंपारण
4. जहानाबाद
5. बक्सर
6. अरवल
7. औरंगाबाद
8. कैमूर
9. बेगूसराय
10. सिवान
अंतिम 10 जिले
1. सारण
2. कटिहार
3. लखीसराय
4. सहरसा
5. पश्चिमी चंपारण
6. पटना
7. अररिया
8. रोहतास
9. खगड़िया
10. भागलपुर
मुख्यालय स्तर से जिलों की कार्यप्रणाली की मॉनिटरिंग की जा रही है। विभाग के अपर मुख्य सचिव और सचिव के साथ मेरे द्वारा कई जिलों में जाकर भी समीक्षा बैठक की गई है। इससे कार्यप्रणाली में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। दोषी अधिकारियों के निलंबन के साथ कई अन्य तरह के निर्णय लिये जा रहे हैं ताकि आमजनों को राजस्व विभाग की सेवायें सुविधाजनक तरीके से उपलब्ध हों।