UP News: अखिलेश यादव ने गंगा में लगाई डुबकी तो मुलायम सिंह की बहू की ओर से आया रिएक्शन, जानिए क्या कहा? कल से बिहार की अदालतों में कलम बंद हड़ताल, वेतनमान और पदोन्नति की मांग बाइक सवार को बेलगाम ट्रक ने रौंदा, हादसे में भाई-बहन की मौत Bihar Politics: कुख्यात 'खान ब्रदर्स' अब 'चिराग' के बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट को बढ़ायेंगे आगे ! वेलकम करने PM मोदी के मंत्री खुद पहुंच गए, कहा- स्वागत है रईस खान यूट्यूब देखकर पोती ने कर दी दादा की हत्या, बैड टच से परेशान होकर प्रेमी की मदद से दिया घटना को अंजाम सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी के बदले तेवर, अब ससुराल में रहने के लिए मांगे 1 करोड़ रुपये Bihar Politics: आर के सिन्हा और ऋतुराज सिन्हा का दही-चूड़ा भोज, कार्यक्रम में दिग्गजों का हुआ जुटान खगड़िया में पुसी पूर्णिमा मेले का VIP प्रमुख ने किया उद्घाटन, बोले मुकेश सहनी..हमलोग लालू की विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं Bihar weather: बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड, अलर्ट जारी; कैसा रहेगा कल का मौसम? जानिए बगहा और बेतिया में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए दिलीप जायसवाल, कहा..कार्यकर्ताओं का उत्साह आने वाले चुनावों में जीत का संकेत
15-Jan-2025 01:32 PM
By Viveka Nand
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बिहार में एक नए टैक्स की चर्चा छेड़ दी है. नाम दिया है 'डीके टैक्स'.नेता प्रतिपक्ष ने बिना नाम लिए एक रिटायर्ड अधिकारी पर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी. आरोप है कि सूबे में डीके टैक्स की वसूली हो रही है. डीके टैक्स की वसूली की चर्चा के बाद सत्ता पक्ष ने एक साथ तेजस्वी यादव पर हमला बोल दिया है. अब लोजपा (रामविलास) ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. लोजपा(रामविलास) ने कहा है कि तेजस्वी याजव को अगर टैक्स को लेकर कोई प्रमाण है तो उन्हें हमारे पार्टी कार्यालय आकर प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति के सदस्य व जमुई सांसद से मिलना चाहिए. सारी शंका का समाधान हो जाएगा.
लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार मुन्ना ने कहा है कि अगर किसी कर(tax) पर नेता प्रतिपक्ष को आपत्ति है तो उनकी शंका का समाधान होगा. NDA की सरकार संवेदनशील है. उनके शंकाओं के समाधान की व्यवस्था हो गई है. लोजपा रामविलास के बिहार प्रभारी एवं जमुई के सांसद अरूण भारती को इस रीजन का प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है . उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव के पास टैक्स से संबंधित कोई प्रमाण है तो उसे अविलंब लोजपा कार्यालय आकर अरूण भारती के समक्ष अपनी बात रखनी चाहिए.
लोजपा(रामविलास) प्रवक्ता ने आगे कहा कि मेरे नेता चिराग़ पासवान एवं मेरी पार्टी उनके हर उचित सवालों को गंभीरता से सुनकर शंका समाधान का प्रयास करेगी. पर बिना किसी प्रमाण के मीडिया के माध्यम से सवाल पूछते हैं तो मैं उन्हें मीडिया के माध्यम से ही सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहा हूं. अगर वो जवाब नहीं देते हैं तो बिहार के लोग ये मानकर चलेंगे की तेजस्वी यादव गंभीर नेता नहीं हैं. सत्ता प्राप्ति के लिए अधीर नेता हैं.
दरअसल, पिछले हफ्ते मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बिहार में ना तो डीजीपी की चलती है और ना ही मुख्य सचिव की कुछ चल रही है. वो सजा कर रखने वाला पद भी नहीं रह गया. मुख्यमंत्री कहीं जाते हैं तो इनको बुलाते भी नहीं है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार चलाने का काम रिटायर अधिकारी ही चला रहे हैं. बिहार में अभी ‘डीके टैक्स’ चल रहा है. बिहार मेंअधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग में हेराफेरी चल रही है. काबिल और परफॉर्मर अफसरों वो IAS हों या IPS, उनको शंट कर दिया गया है.