निशांत ने पैर छूकर पापा से लिया आशीर्वाद, कहा..पिताजी पूरी तरह फिट हैं, जनता से किये सभी वादे पूरा करेंगे Bihar News: बिहार के युवाओं के पास विदेश में नौकरी करने का मौका, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 10वीं बार CM बनने पर नीतीश कुमार को तेज प्रताप यादव ने दी बधाई, बेरोजगारी और पलायन पर क्या बोले जानिये? घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी Patna Crime News: पटना में भतीजे ने दिव्यांग चाचा को उतारा मौत के घाट, स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच किया पुलिस के हवाले सहरसा के युवक की संदिग्ध मौत: मधेपुरा में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप Bihar News: बिहार के इस जिले में निशुल्क स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी शुरू, स्थानीय छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत बेगूसराय में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, 4 गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस के दिमाग के आगे फेल हुआ तस्कर का जुगाड़ घुटने टेककर मायावती से मिले बिहार के इकलौते BSP विधायक सतीश सिंह, मुस्कुराती रहीं बसपा सुप्रीमो
24-Sep-2025 04:28 PM
By First Bihar
BIHAR NEWS : बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। खबर यह है कि चुनाव से पहले बिहार में बड़ी संख्या में दरोगा का बहाली निकाली गई है। आइए जानते हैं कि पूरी खबर क्या है यानी बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इसके बाद एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू होकर 26 अक्टूबर तक पूरी की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी ग्रेजुएशन उतीर्ण हैं, वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए सब-इंस्पेक्टर के कुल 1799 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) की तरफ से पुलिस अवर निरीक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार कुल 1799 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू की जाएगी। इसकी निर्धारित अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2025 है। जो भी अभ्यर्थी पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहते हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं, वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियस वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर तय तारीफ में फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने 1 अगस्त 2025 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो। उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए। साथ ही, इस बार किसी भी राज्य के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तय की गई है। अधिकतम आयु की सीमा श्रेणीवार अलग-अलग है—सामान्य वर्ग: 37 वर्ष,पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं महिलाएं: 40 वर्ष,अनुसूचित जाति/जनजाति एवं थर्ड जेंडर: 42 वर्ष चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता का विशेष महत्व है। पुरुष उम्मीदवारों के लिए सामान्य व पिछड़ा वर्ग की न्यूनतम लंबाई 165 सेमी होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाने पर 84 सेमी होना अनिवार्य है। महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 155 सेमी तथा न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम तय किया गया है।
इसके लिए भर्ती की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): सभी आवेदकों को सबसे पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा देनी होगी। मुख्य परीक्षा (Mains): प्रीलिम्स में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Test): मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों की अंतिम सूची (Final Merit List) जारी की जाएगी।
सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। ऐसे में बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के अभ्यर्थियों के लिए रोजगार का अवसर लेकर आई है।