ब्रेकिंग न्यूज़

नए साल का जश्न मातम में बदला: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बगहा: शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, खूंटे में बंधी 4 बकरियां जिंदा जली बांग्लादेश में एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश, चाकुओं से गोदकर शरीर पर डाला पेट्रोल बिहार बाल वैज्ञानिक शोध कार्यक्रम 2025: विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, 14वीं बार राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन Bihar Bhumi: नए साल के पहले दिन जमीन मालिकों को नया तोहफा...CO-DCLR की मनमानी पर चला हथौड़ा ! संविधान के अनुच्छेद-14 और Parity Principle का हर हाल में करना होगा पालन Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. मां को जन्मदिन की बधाई: राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने किया भावुक पोस्ट, कहा..जब बुरा वक्त था तब भी आप मेरे साथ खड़ी थीं Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका

Patna News: पटना से त्रिवेणीगंज जा रही स्लीपर बस कंटेनर से टकराई, आधा दर्जन यात्री घायल

Patna News: बिहार की राजधानी पटना से सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज जा रही एक स्लीपर कोच बस शनिवार सुबह मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक बड़े सड़क हादसे का शिकार हो गई।

Road Accident

13-Sep-2025 01:22 PM

By First Bihar

Patna News: बिहार की राजधानी पटना से सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज जा रही एक स्लीपर कोच बस शनिवार सुबह मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक बड़े सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब देव ट्रैवल्स की बस ने एनएच-27 पर संग्राम पुल के पास एक कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, हालांकि गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई और सभी घायलों की हालत स्थिर है।


मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सुबह लगभग 5 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे आ रही तेज रफ्तार बस को रुकने का मौका नहीं मिला और वह सीधे कंटेनर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और बस के अंदर बैठे यात्री डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही झंझारपुर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को झंझारपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बस ड्राइवर और खलासी दोनों सुरक्षित हैं।


इस हादसे को लेकर एक नया विवाद भी सामने आया है। बस के खलासी ने आरोप लगाया कि पुलिस की 112 नंबर की मोबाइल गश्ती गाड़ी ने कंटेनर को वसूली के उद्देश्य से रोका था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। उनका दावा है कि पुलिस की गाड़ी की वजह से कंटेनर अचानक रुका, और बस को ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला। यही नहीं, बस खलासी ने यह भी आरोप लगाया कि हादसे के बाद 112 की टीम ने कोई मदद नहीं की, और उल्टे कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर अररिया संग्राम थाना के थानाध्यक्ष ने प्रतिक्रिया देते हुए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्काल घायलों का इलाज कराया और यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।


कंटेनर ड्राइवर मौके से भाग कैसे गया, जबकि पुलिस घटनास्थल पर मौजूद थी। घटना के बाद कुछ यात्रियों ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसे हादसे हमारे जीवन को संकट में डालते हैं, और प्रशासन से सहयोग न मिलने पर आम नागरिकों का सिस्टम से विश्वास उठता जा रहा है। यात्रियों ने मांग की है कि इस हादसे की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।