ब्रेकिंग न्यूज़

कितने अमीर हैं भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन? चुनावी हलफनामे में संपत्ति और 5 मामलों का खुलासा खगड़िया पुलिस ने लॉन्च की आधिकारिक वेबसाइट, अब घर बैठे ऑनलाइन होगी शिकायत और सत्यापन लालू यादव के कथित आलीशान बंगले पर सियासत तेज, सम्राट चौधरी के बाद अब नीरज कुमार ने भी की बंगले में स्कूल खोलने की मांग PURNEA: बिहार सरकार के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, बनमनखी में दुकानों पर चला बुलडोजर वाहन जांच के दौरान 2.885 KG चांदी और 4 लाख कैश बरामद, दो गिरफ्तार Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

बेऊर जेल के अधीक्षक विधु कुमार सस्पेंड, आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई

करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोपी पटना बेऊर जेल के अधीक्षक विधु कुमार को सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अब उन पर अलग से विभागीय कार्यवाही चलेगी। ईओयू की छापेमारी के बात यह कार्रवाई की गयी है।

BIHAR POLICE

22-Jan-2025 08:45 PM

By First Bihar

PATNA: आय से अधिक संपत्ति मामले में बेऊर जेल के अधीक्षक विधु कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय केंद्रीय कारा बक्सर रहेगा जहां उन्हें रिपोर्ट करनी होगी। इस दौरान उन पर विभागीय कार्यवाही अलग से की जाएगी। निलंबन के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। इसे लेकर कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय गृह विभाग (कारा) बिहार सरकार ने संकल्प जारी किया है।


बता दें कि बेऊर जेल के अधीक्षक विधु कुमार के खिलाफ 4 जनवरी 2025 को  8 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। EOU की विशेष टीम ने शनिवार को पटना में 6 और मोतिहारी में 2 ठिकानों पर एक साथ की छापेमारी की थी। आय से अधिक संपत्ति DA मामले में यह कार्रवाई की गयी थी। जेल अधीक्षक बिधु कुमार के बेऊर जेल स्थित कार्यालय और आवास के अलावे गोला रोड के पास मौजूद निजी आवास, बिहटा के पास विशनपुरा स्थित पैतृक घर के अलावे मोतिहारी और रक्सौल में एक-एक ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी। इस दौरान उनके ठिकानों से बड़ी संख्या में जमीन जायदाद के निवेश से लेकर अन्य कई तरह के कागजात बरामद हुआ था। जब्त किये गये कागजातों की जांच की गई थी। 


बता दें कि विधु कुमार बेऊर जेल से पहले कटिहार,पूर्णिया,मधुबनी जेलों के भी अधीक्षक रह चुके हैं। विधु कुमार पर पद का दुरुपयोग कर अवैध कमाई करने के साक्ष्य मिले हैं। अब तक की जांच में यह बात भी बात सामने आई है कि मोतिहारी के एक बिल्डर नीरज कुमार सिंह की कंपनी श्रीकलश आवास डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मंडल में विधु कुमार की दूसरी पत्नी निदेशक हैं। वह सितंबर 2023 में कंपनी की निदेशक बनी थी इनके माध्यम से काराधीक्षक की काली कमाई के बड़े हिस्से का निवेश किया गया।


इसकी बदौलत ही नीरज और उसकी कंपनी का लेनदेन कुछ ही वर्षों में करोड़ों रुपये का हो गया। EOU की टीम जब मोतिहारी स्थित नीरज के ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची थी तब वह पहले ही फरार हो चुका था। इसके अलावे रक्सौल में विधु कुमार के सीए कमल मसकरा के ठिकाने पर भी की गई छापेमारी छापेमारी के दौरान CA की भी एक कंपनी का पता चला था जिसमें उसके निवेश की जानकारी मिली थी।