ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने

FIITJEE कोचिंग के निदेशक सहित 4 पर केस दर्ज, 200 छात्रों के आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने 5 दिन में मांगा 4 सवाल का जवाब

पटना के कंकड़बाग स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर के अचानक बंद होने की शिकायत 200 छात्रों ने कोतवाली थाने में दर्ज करायी थी। अब संस्थान के 4 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इन चारों से 4 सवालों का जवाब 5 दिन के भीतर देने को कहा गया है।

BIHAR POLICE

19-Jan-2025 10:02 PM

By First Bihar

 PATNA: हर गार्जियन का सपना होता है कि उनका बच्चा IIT से पढ़ने के बाद इंजीनियर बने। अपने बच्चों की पढ़ाई पर वो लाखों रुपये खर्च करते हैं। बच्चों को आईआईटी की तैयारी के लिए अच्छे कोचिंग संस्थान में भेजते हैं। लेकिन जब लाखों रूपये जमा करने के बाद यह पता चले कि जिस कोचिंग में उन्होंने अपने बच्चे का एडमिशन कराया वो बंद हो गया है तब उन पर क्या गुजरती होगी। मामला बिहार की राजधानी पटना से जुड़ा है। 


जहां कंकड़बाग स्थित FIITJEE कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले करीब 200 छात्र कोतवाली थाने पहुंचकर अलग-अलग आवेदन देने लगे कि जिस कोचिंग में वो पढते है उसे बंद कर दिया गया है। बच्चों का एडमिशन कराने के बाद कोचिंग के संचालक फरार हो गये हैं। JEE मेन की तैयारी कर रहे करीब 200 परेशान छात्रों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी और पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई। कोतवाली थाने में 200 छात्रों का आवेदन देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। 


FIITJEE कोचिंग से जुड़े 4 लोगों के खिलाफ 19 जनवरी को केस दर्ज किया गया। जिसमें संस्थान के निदेशक डीके गोयल, CEO मनीष आनंद, CFO राजीव बब्बर और आरके ठाकुर का नाम शामिल है। पुलिस ने इन लोगों से पांच दिन में चार सवालों का जवाब देने को कहा है। अब इन चारों का जवाब आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। बता दें कि मामला सामने आने के बाद एक जांच का गठन किया गया है जो इस संस्थान से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। 


वही जिन चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उनसे 5 दिन में 4 सवालों का जवाब देने को कहा है। पहला सवाल यह है कि क्या पटना में FIITJEE का सेंटर बंद है? यदि बंद नहीं है तब पढ़ाई क्यों नहीं करायी जा रही ही? दूसरा सवाल किस कारण से कोचिंग सेंटर को बंद किया गया है? तीसरा प्रश्न कोर्स कम्प्लीट कराने के लिए क्या करेंगे? और चौथा प्रश्न जिन बच्चों से पैसा लिया गया है क्या उनका कोर्स पूरा हो गया है? ये चार सवाल है जिसका जवान चारों को 5 दिन में मेल पर देना होगा। यदि निर्धारित समय पर इन लोगों ने जवाब नहीं दिया तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। 


छात्रों का कहना था कि कोचिंग बंद करने से पहले कहा गया था कि गार्जियन को लेकर आना। जब हम अपने माता-पिता के साथ वहां पहुंचे तब पता चला कि कोचिंग को बंद कर दिया गया है। एडमिशन के समय हरेक बच्चों से 4 लाख रुपया लिया गया था। बच्चों से करोड़ों रुपये लेने के बाद कोचिंग का मालिक फरार हो गया।