ब्रेकिंग न्यूज़

Farmer Registry ID Bihar : बिहार में Farmer Registry ID बनी किसानों के लिए नई परेशानी, पैतृक जमीन वाले किसान योजनाओं से हो रहे वंचित Bihar News: बिहार ने दर्ज की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि, देशभर में चौथा स्थान हासिल कर रचा इतिहास Bihar News: बिहार ने दर्ज की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि, देशभर में चौथा स्थान हासिल कर रचा इतिहास Bihar News: होली से पहले BSRTC चलाएगी 149 नई डीलक्स बसें, बिहार से दिल्ली और पंजाब से लेकर इन 9 राज्यों का सफर होगा आसान Bihar News: होली से पहले BSRTC चलाएगी 149 नई डीलक्स बसें, बिहार से दिल्ली और पंजाब से लेकर इन 9 राज्यों का सफर होगा आसान Bihar education news : शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही ! जेल में बंद शिक्षक को 22 महीने तक मिलता रहा वेतन, ऐसे खुला पोल Bihar corruption : सरकारी राशन और आवास योजना का लाभ उठा रहे तेजस्वी के नेता! पूर्व विधायक की पत्नी के नाम राशन कार्ड, अब SDO ने दिए जांच के आदेश Bihar Board: बिहार में अपार आईडी को लेकर चिंता, 85 लाख छात्र-छात्राओं की नहीं बनी APAAR ID; CBSE ने किया है अनिवार्य Bihar Board: बिहार में अपार आईडी को लेकर चिंता, 85 लाख छात्र-छात्राओं की नहीं बनी APAAR ID; CBSE ने किया है अनिवार्य Bihar Mausam: बिहार के किन दो शहरों में भीषण शीत दिवस रहा ? सबसे न्यूनतम तापमान यहां का रहा, अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा तापमान....

Bihar News: रेलवे ने रद्द की बिहार की कई बड़ी ट्रेनें, इस वजह से लिया गया फैसला

Bihar News: सर्दियों में कोहरे की वजह से बिहार की ये ट्रेनें प्रभावित, दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक गरीब रथ (22405/06), फरक्का एक्सप्रेस (14003/04) कैंसिल। ईसीआर ने 24 जोड़ी ट्रेनें रद्द कीं..

Bihar News

23-Nov-2025 07:57 AM

By First Bihar

Bihar News: सर्दी की दस्तक के साथ उत्तर भारत में कोहरे का साया गहराता ही रहा है, जिससे बिहार आने-जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ने वाली हैं। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक 24 जोड़ी ट्रेनें कैंसिल करने का फैसला लिया है। इनमें दिल्ली-भागलपुर रूट की दो प्रमुख ट्रेनें गरीब रथ एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस भी शामिल हैं। कोहरे से विजिबिलिटी कम होने पर ट्रेनों का संचालन जोखिम भरा हो जाता है, इसलिए रेलवे ने यह कदम उठाया है।


गरीब रथ एक्सप्रेस (22405 भागलपुर-दिल्ली) दिसंबर में 4, 11, 18, 25 तारीखों को रद्द रहेगी। जनवरी में 1, 8, 15, 22, 29 और फरवरी में 5, 12, 19, 26 को भी यह ट्रेन नहीं चलेगी। इसी तरह, दिल्ली-भागलपुर गरीब रथ (22406) दिसंबर में 3, 10, 17, 24, 31 को कैंसिल होगी, जनवरी में 7, 14, 21, 28 और फरवरी में 4, 11, 18, 25 को।


फरक्का एक्सप्रेस (14004 मालदा-नई दिल्ली) 6 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक पूरी तरह रद्द रहेगी, जबकि इसका रिटर्न जर्नी (14003 नई दिल्ली-मालदा) 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक बंद होगी। इनके अलावा गया-कामाख्या साप्ताहिक (15619) 2 दिसंबर से 24 फरवरी और कामाख्या-गया (15620) 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।


रेलवे ने कोहरे से निपटने के लिए व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। इंजनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाए जा रहे हैं, सिग्नल बोर्ड और लेवल क्रॉसिंग पर रेडियम पेंटिंग हो रही है। विजिबिलिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट सिस्टम साहिबगंज-किऊल, भागलपुर-दुमका जैसे रूटों पर लगाया गया है। लोको पायलटों को स्पीड 75 किमी/घंटा से ज्यादा न करने और कोहरे में सीटी बजाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। डेटोनेटर की सप्लाई बढ़ाई गई है, जबकि स्टेशन मास्टर्स को इनके इस्तेमाल की प्रैक्टिस कराई जा रही है। कर्मचारियों की ड्यूटी टाइमिंग भी एडजस्ट की गई है ताकि थकान न हो।


ये कैंसिलेशन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, पंजाब, असम और पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों के यात्रियों को प्रभावित करेंगी। पिछले सालों के अनुभव से रेलवे ने उन जगहों की लिस्ट तैयार की है जहां कोहरा ट्रेनों को घंटों लेट कर देता था। यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनें, बस या फ्लाइट बुक करने की सलाह दी गई है। ईसीआर का कहना है कि यह 'सेफ्टी फर्स्ट' प्रोटोकॉल है और यात्रियों की जान बचाने के लिए जरूरी है।