Bihar News: बिहार में हादसे की शिकार होने से बची यह एक्सप्रेस ट्रेन, घंटों परेशान रहे यात्री Bihar News: बिहार में हादसे की शिकार होने से बची यह एक्सप्रेस ट्रेन, घंटों परेशान रहे यात्री Bihar News: बिहार के सीमांचल में पुलिस का बड़ा एक्शन, 1.60 करोड़ का सोना किया जब्त; इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुरू की जांच Bihar News: बिहार के सीमांचल में पुलिस का बड़ा एक्शन, 1.60 करोड़ का सोना किया जब्त; इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुरू की जांच Bihar News: सुपौल में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर संसद परिसर में कुत्ता लेकर पहुंच गई कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी, बोलीं..ये काटता नहीं , काटने वाले तो संसद में हैं Nalanda bus accident : बरात से लौट रही बस पुल से टकराई, 1 की मौत; कई घायल पोल खोल : RCD के 'अधीक्षण अभियंता' ने करोड़ों की कमाई दबाई ! पत्नी-नाबालिग बेटे के नाम पर अर्जित संपत्ति छुपाई, आखिर ऐसी नौबत क्यों आई ? Bihar News: बिहार में होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के लिए बड़ी राहत, नीतीश सरकार ने ब्याज और जुर्माना किया माफ Bihar News: बिहार में होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के लिए बड़ी राहत, नीतीश सरकार ने ब्याज और जुर्माना किया माफ
01-Dec-2025 03:33 PM
By Viveka Nand
Bihar News: बिहार में करप्शन दिन-दुनी रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है. सरकारी सिस्टम पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हो गया है. सिस्टम में बैठे अधिकारी-कर्मी जमकर माल बना रहे हैं. सरकार के स्तर पर भ्रष्टाचार पर प्रहार को लेकर तंत्र भी विकसित किए गए हैं, अधिकारियों की निगरानी भी होती है, हर वर्ष सरकारी सेवकों को अपनी संपत्ति का लेखा जोखा देना पड़ता है. सरकारी सेवकों द्वारा संपत्ति छुपाने को अवैध माना गया है.
संपत्ति छुपाना अपराध..फिर भी जारी है खेल
नीतीश सरकार का सख्त आदेश है, अगर आपने संपत्ति छुपाई, वार्षिक विवरणी में सार्वजनिक नहीं किया,वो गलत है और जांच एजेंसियां कार्रवाई कर सकती हैं. इसके बाद भी पत्नी-बेटों के नाम पर अर्जित अचल संपत्ति कर उसे छुपाने का खेल चल रहा है. संपत्ति छुपाने, वार्षिक विवरणी में सार्वजनिक नहीं करने के पीछे राज क्या है, यह बताने की जरूरत नहीं, बल्कि हर कोई समझता है कि दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है. आज हम पथ निर्माण विभाग के एक अधीक्षण अभियंता की पोल खोल रहे हैं. उन्होंने किस तरह से पत्नी और नाबालिग बेटे के नाम पर अचल संपत्ति अर्जित की, पर 10 फरवरी 2025 को स्वयं-आश्रितों के नाम पर वाली संपत्ति का जो ब्योरा साझा किया है, उसमें लगभग 1 करोड़ की संपत्ति की जानकारी नहीं दी है. सीधे शब्दों में कहें तो संपत्ति अर्जित कर उसे सरकार की नजरों से छुपा लिया है.
बेनकाब हुए पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता
पथ निर्माण विभाग में एक अधीक्षण अभियंता हैं, कार्यपालक अभियंता रहने के दौरान ये पटना के ही एक प्रमंडल में पदस्थापित थे, वर्तमान में भी काफी महत्वपूर्ण अंचल में बतौर अधीक्षण अभियंता पदस्थापित हैं. आरसीडी के इस अधीक्षण अभियंता के बारे में आप जो नहीं जानते होगे, वो बात बताने जा रहे हैं. वैसे यहां एक लाइन क्लियर कर दें...सरकारी सेवकों द्वारा वैध तरीके से संपत्ति अर्जित करना अपराध नहीं, संपत्ति अर्जित कर सरकार की नजरों से छुपा लेना अपराध है. इस अधीक्षण अभियंता ने स्वयं और पत्नी के नाम (दोनों का टायटल एक) पर अर्जित कई संपत्ति की जानकारी साझा की है. स्वयं के नाम पर पटना के शेखपुरा स्थित फ्लैट (कीमत 60 लाख) के अलावे पैतृक संपत्ति की जानकारी सरकार को दी है. वहीं पत्नी के नाम पर झारखंड के हटिया (जमीन की कीमत-40 लाख) से लेकर पटना के बिहटा में जमीन (कीमत-15.10 लाख) का जिक्र किया है. जबकि नाबालिग बेटे के नाम पर किसी तरह की अचल संपत्ति का उल्लेख नहीं किया है. इसके अलावे पत्नी के नाम पर अर्जित कई बेशकीमती संपत्ति की जानकारी अपने वार्षिक विवरणी में नहीं दिया है.
खबर वही है जो छुपाई जाती है......
अभी तक आपने अधीक्षण अभियंता द्वारा जो संपत्ति की जानकारी साझा की गई है, उस बारे में जाना. अब हम आपको एक्सक्लूसिव तौर पर बताने जा रहे हैं, कौन-कौन सी संपत्ति की जानकारी इन्होंने सार्वजनिक नहीं की है. फरवरी 2025 में इन्होंने जो संपत्ति की जानकारी साझा की है, उसमें कई अचल संपत्तियों को छुपा लिया है. खबर वही होती है जो छुपाई जाती है....। अधीक्षण अभियंता की पत्नी के नाम पर दानापुर इलाके में एक कॉमर्शियल फ्लैट का एग्रीमेंट हुआ. 7 जुलाई 2022 को लगभग 41 लाख रू की इस कॉमर्शियल प्रॉपर्टी का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट अधीक्षण अभियंता की पत्नी के नाम पर हुआ है. खरीदार का एड्रेस वही है जो अधीक्षण अभियंता ने अपने पटना वाले फ्लैट का एड्रेस बताया है. हालांकि अभी तक इस फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है. अधीक्षण अभियंता ने इस रजिस्टर्ड एग्रीमेंट बारे में संपत्ति विवरणी में नहीं बताया है.
नाबालिग बेटे के नाम पर भी फतुहा में जमीन
अब दूसरी जमीन पर आइए, पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता की पत्नी और नाबालिग बेटे के नाम पर फतुहा में लगभग 15.5 डिसमिल..(कीमत 35 लाख) और 6.50 डिसमिल जमीन (कीमत- 13 लाख) की खरीद की गई है. इस जमीन की रजिस्ट्री फरवरी 2023 में हुई. इसमें भी खरीददार का पता अधीक्षण अभियंता द्वारा उल्लेख किया गया पटना वाला फ्लैट है.
धनौत-महुआबाग में भी जमीन,पर सरकार को बताया नहीं
अधीक्षण अभियंता द्वारा पत्नी के नाम पर खरीद गई तीसरी जमीन, जिसका वर्णन संपत्ति के ब्योरा में नहीं है, उस बारे में बताते हैं. दानापुर के धनौत महुआबाग में लगभग 3 डिसमिल जमीन (कीमत- 23 लाख) की खरीद की गई. जमीन की यह खरीदारी दिसंबर 2024 में हुई है. निबंधन में इनकी पत्नी का पता वहीं-शेखपुरा वाला फ्लैट का दिया गया है.
पथ निर्माण विभाग के इस अधीक्षण अभियंता ने इन संपत्ति की जानकारी क्यों नहीं साझा की, यह तो वहीं बतायेंगे, पर चर्चा यही है कि बतायेंगे कैसे..यहां तो संपत्ति को छुपाना है. अब तो विभाग में भी इनके संपत्ति अर्जन के बारे में चर्चा चल पड़ी है. एक ने कहा...अधीक्षण अभियंता का खेल तो आउट हो गया,भांडा ही फूट गया.
अब आप कहेंगे कि पथ निर्माण विभाग के ये इंजीनियर साहब कौन हैं. बता दें, 'संत' का सहचर नाम वाले इस अधीक्षण अभियंता और पत्नी दोनों का नाम दो अक्षर वाला ही है. खास बात यह कि इंजीनियर साहब और पत्नी का टायटल भी सेम है.