Bihar Crime News: 50 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, बिहार STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई Bihar Crime News: 50 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, बिहार STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई Madhepura News: मधेपुरा में सड़क निर्माण की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, सरकार और जनप्रतिनिधियों पर लगाए यह आरोप Madhepura News: मधेपुरा में सड़क निर्माण की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, सरकार और जनप्रतिनिधियों पर लगाए यह आरोप Bihar News: बिहार में इस रेलवे लाइन का फिर से शुरू होगा काम, चुनाव से पहले मिली बड़ी सौगात Bihar News: बिहार में इस रेलवे लाइन का फिर से शुरू होगा काम, चुनाव से पहले मिली बड़ी सौगात Patna news: पटना में निगरानी विभाग की छापेमारी, 30 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया आवास बोर्ड का अधिकारी Patna news: पटना में निगरानी विभाग की छापेमारी, 30 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया आवास बोर्ड का अधिकारी Bihar News: बिहार के रेल यात्री अभी से कस लें कमर, 3 महीने तक कैंसिल रहेंगी ये 16 ट्रेनें Bihar News: रांची से बिहार के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यात्रियों को बड़ी राहत
26-Sep-2025 08:38 PM
By First Bihar
Bihar News: त्योहारी सीजन की शुरुआत होते ही रेल यात्रियों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे जोन के तहत रांची से बिहार के प्रमुख स्टेशनों को जोड़ने वाली दो स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। यह कदम दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ जैसे पर्वों पर होने वाली भीड़ को कम करने के लिए उठाया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया है कि ये ट्रेनें बिहार के रास्ते होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी, जिससे यात्रियों को घर-परिवार से मिलना आसान हो जाएगा। जयनगर और कामाख्या रूट पर चलने वाली ये गाड़ियां बिहार के झाझा, किउल और बरौनी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेंगी।
पहली ट्रेन रांची-जयनगर स्पेशल (08105/08106) है, यह बिहार के पूर्वी हिस्से में बसे यात्रियों के लिए अगले कुछ हफ़्तों तक वरदान साबित होगी। यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार को रांची से रात 9:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में जयनगर से 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर रविवार को दोपहर 4:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:15 बजे रांची लौटेगी। इस गाड़ी में एक एसी-2, तीन एसी-3, दस स्लीपर और दो जनरल कोच जुड़े हैं और यह करीब 600 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। रांची से बोकारो, धनबाद होते हुए यह ट्रेन बिहार में प्रवेश करेगी।
दूसरी तरफ रांची-कामाख्या स्पेशल (08621/08622) असम की ओर जाने वाले यात्रियों को फायदा पहुंचाएगी और यह भी बिहार के रास्ते से गुजरेगी। यह ट्रेन 27 सितंबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार को रांची से रात 8:10 बजे छूटेगी और अगले दिन रात 11 बजे कामाख्या पहुंचेगी। वापसी में कामाख्या से 29 सितंबर से 3 नवंबर तक हर सोमवार को रात 2 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4:40 बजे रांची होगी। इसमें एक एसी-1, एक एसी-2, छह एसी-3, चार स्लीपर और पांच जनरल कोच हैं। इस ट्रेन का भी बोकारो, धनबाद, जमुई के झाझा, किउल और बरौनी जैसे स्टेशनों पर ठहराव होगा। ये स्पेशल ट्रेनें त्योहारी ट्रैफिक को संभालेंगी और रोजाना आने-जाने वालों को भी राहत देंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द बुकिंग कराएं, क्योंकि सीटें सीमित ही हैं।