ब्रेकिंग न्यूज़

ROAD ACCIDENT : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप ROAD ACCIDENT : कोचिंग पढ़ कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने रखी यह मांग Road Accident: रील बनाते वक्त हुआ सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल IAS Officer : जानिए कौन है डिप्टी सीएम की बेटी के साथ शादी रचाने जा रहे IAS ऑफिसर,पहली बार में ही मिल गई थी सफलता BCCI Pension Scheme: क्रिकेटर को संन्यास के बाद BCCI कितनी देती है पेंशन? जानिए... पूरी डिटेल Bihar land mutation online : “बिहार में जमीन म्यूटेशन का नया सिस्टम लॉन्च, अधिग्रहण के साथ ही होगा दाखिल-खारिज” Bihar Crime News: दूध लाने जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मां को फोन पर कहा- “मम्मी मुझे गोली लगी है” Patna School Tragedy: : पटना सरकारी स्कूल कांड: पांचवी की छात्रा आग से झुलसी, लोगों ने पुलिस पर बरसाए थप्पड़ और लाठियां Patna Metro: पटना मेट्रो का नया लुक हुआ वायरल, मधुबनी पेंटिंग से सजी बोगियां Bihar Crime News: प्रेमिका को गोली मार प्रेमी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट ने खोले राज

Bihar News: पटना को ट्रैफिक जाम से हमेशा के लिए मिलेगी मुक्ति, इन चीजों के निर्माण के बाद बदल जाएगी शहर की सूरत

Bihar News: पटना को ट्रैफिक जाम से राहत, गंगा किनारे गायघाट से दीदारगंज तक सड़क चौड़ीकरण, कंगन घाट पर मल्टीलेवल पार्किंग और मंगल तालाब का कायाकल्प। सीएम नीतीश कुमार ने 341 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास..

Bihar News

27-Aug-2025 08:15 AM

By First Bihar

Bihar News: पटना सिटी की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था अब इतिहास बनने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को गंगा किनारे गायघाट से कंगन घाट होते हुए दीदारगंज तक सड़क चौड़ीकरण समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। कुल 341 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इन योजनाओं से न केवल स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी बल्कि पटना साहिब आने वाले लाखों सिख श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। पूर्वी पटना का यह इलाका हमेशा से घनी आबादी और धार्मिक आयोजनों के कारण जाम की समस्या से जूझता रहा है। इन परियोजनाओं से यातायात सुगम होगा, पार्किंग की कमी दूर होगी और शहर की सौंदर्यता बढ़ेगी।


सबसे महत्वपूर्ण योजना गंगा किनारे 7.8 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण है, जिसकी लागत 158 करोड़ रुपये है। गायघाट से कंगन घाट और दीदारगंज तक यह सड़क हर दिन भारी दबाव झेलती है, लेकिन अब चौड़ी होने से ट्रैफिक का दबाव कम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सड़क पूर्वी पटना के निवासियों और सिख श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी। इसके अलावा जेपी गंगा पथ से गायघाट तक डाउन रैंप का निर्माण 62 करोड़ रुपये की लागत से होगा जो यू-टर्न की समस्या को खत्म कर सड़क सुरक्षा बढ़ाएगा। कंगन घाट पर मल्टीलेवल पार्किंग की योजना 99 करोड़ रुपये में बनेगी जो 450 वाहनों की क्षमता वाली पांच मंजिला संरचना होगी। यह पार्किंग पटना साहिब गुरुद्वारे, पटनदेवी मंदिर और बाललीला गुरुद्वारे आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगी।


मंगल तालाब का कायाकल्प भी इन योजनाओं का हिस्सा है, जिसकी लागत 22 करोड़ रुपये है। ऐतिहासिक महत्व वाला यह तालाब, जहां गुरु गोविंद सिंह जी ने बचपन में स्नान किया था अब पर्यटक और नागरिक सुविधाओं से लैस होगा। तालाब के आसपास हरा-भरा क्षेत्र, बच्चों के खेल का मैदान, कैफेटेरिया, ओपन जिम, जॉगिंग ट्रैक और म्यूजिकल फाउंटेन जैसी सुविधाएं विकसित होंगी। यह विकास सिख तीर्थयात्रियों के लिए विशेष होगा जो तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के दर्शन के लिए आते हैं। मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं को "सुविधा और राहत की पहल" बताते हुए कहा कि इससे पटना शहर की सांस्कृतिक विरासत भी मजबूत होगी। जेपी गंगा पथ पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण और अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें लगाने का निर्देश भी दिया गया है जो शहर की ऐतिहासिक स्मृतियों को संजोएगा।


ये योजनाएं पटना को एक आधुनिक और सुगम शहर बनाने की दिशा में बड़ा कदम हैं। ट्रैफिक जाम कम होने से दैनिक जीवन आसान होगा, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। पूर्वी पटना के निवासियों को अब घंटों जाम में फंसने की बजाय तेजी से गंगा घाटों तक पहुंचने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री की यह पहल पटना को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी, जहां सुविधाएं और सौंदर्य दोनों का ध्यान रखा गया है।