ब्रेकिंग न्यूज़

मोना कॉलेज को आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी से मिली मान्यता, शैक्षणिक उन्नति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल का बड़ा असर, बर्खास्त संविदा कर्मियों में अबतक 3625 हुए फिर से बहाल Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल का बड़ा असर, बर्खास्त संविदा कर्मियों में अबतक 3625 हुए फिर से बहाल स्वच्छता ही सेवा: पूर्णिया के बनमनखी नगर परिषद परिसर में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान स्वच्छता ही सेवा: पूर्णिया के बनमनखी नगर परिषद परिसर में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान BIHAR NEWS : "पी बी बजनथ्री बने पटना हाईकोर्ट के 46 वें चीफ जस्टिस, अधिसूचना जारी Viral Video: पिछले 30 साल से खाना नहीं बल्कि इंजन ऑयल पीकर जिंदा है यह शख्स, हर दिन इतनी है खुराक Viral Video: पिछले 30 साल से खाना नहीं बल्कि इंजन ऑयल पीकर जिंदा है यह शख्स, हर दिन इतनी है खुराक Bihar Education News: सशक्त होगी बिहार की शिक्षा प्रणाली, बिहार सरकार ने कई बड़े संस्थानों से किया समझौता Bihar Education News: सशक्त होगी बिहार की शिक्षा प्रणाली, बिहार सरकार ने कई बड़े संस्थानों से किया समझौता

BIHAR NEWS : तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, CM नीतीश ने जताया शोक और घोषित किया लाखों का मुआवजा

दरभंगा जिले के जाले प्रखंड अंतर्गत मुरेठा गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

CM नीतीश कुमार ने दिया पैसा

20-Sep-2025 03:03 PM

By First Bihar

Bihar News : दरभंगा जिले के जाले प्रखंड अंतर्गत मुरेठा गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया है।


मृत बच्चियों की पहचान वार्ड नंबर 5 की रहने वाली अमृता कुमारी (12), संगीता कुमारी (13) और शालिनी कुमारी (14) के रूप में की गई है। तीनों आपस में चचेरी बहनें थीं। मिली जानकारी के अनुसार, बच्चियां दुर्गा पूजा में संध्या आरती के लिए दीपक बनाने हेतु तालाब किनारे मिट्टी लाने गई थीं। इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण मिट्टी गीली हो गई और फिसलन बढ़ गई। इसी बीच अमृता फिसलकर तालाब में गिर गई। उसे बचाने के प्रयास में संगीता और शालिनी भी तालाब में फिसल गईं और तीनों पानी में डूब गईं।


तालाब के पास बकरियां चरा रहे एक बच्चे की नजर इस दर्दनाक घटना पर पड़ी। उसने भागकर गांव पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। खबर मिलते ही गांव के लोग और बच्चियों के परिवारजन मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला गया।


इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही जाले थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बच्चियों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया।


इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। दुर्गा पूजा की तैयारियों के बीच आई इस त्रासदी ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है और उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी।