ब्रेकिंग न्यूज़

नालंदा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी 'लाल बादशाह' फरार Bihar Crime News: कलयुगी बेटों ने माँ को पीटकर किया अधमरा, समझाने आए बहन और जीजा पर भी हमला Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? कांग्रेस ने चेहरा हटाकर PM मोदी को बताया गायब, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने बोला जमकर हमला Pawan Kalyan: पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले नेताओं पर भड़के पवन कल्याण, कहा “उस देश से इतना ही प्यार है तो यहां क्यों हो?” Bihar News: सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार ने दी मदद, आश्रितों को मिले 100 करोड़ Bihar News: सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार ने दी मदद, आश्रितों को मिले 100 करोड़ ऋतुराज सिन्हा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा..जब देश को उनकी जरूरत होती है, तब सशरीर वो गायब हो जाते हैं परशुराम जयंती पर छातापुर में भव्य ब्राह्मण सम्मेलन कल, VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कार्यक्रम में आने का दिया निमंत्रण

Bihar News: विस चुनाव से पहले बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! सात जिलों में बनेगा नया अस्पताल, जानें.. क्या है सरकार का प्लान?

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य के सात जिलों में 50-बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पतालों के निर्माण की घोषणा की है, इसके साथ ही 35 हजार से अधिक स्वास्थ्य पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.

Bihar News

29-Apr-2025 08:11 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहारवासियों के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। विधानसभा से पहले बिहार में सौगातों की बारिश हो रही है। अब राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में सात जिलों में 50-बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पताल स्थापित करने जा रही है। इस योजना के तहत आयुर्वेद, होमियोपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों को समाहित किया जाएगा। 


बीते दिन सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ‘आयुष्मान भारत’ योजना के अंतर्गत ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जो 1 मई 2025 तक चलेगा। यह प्रशिक्षण आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों को नवीनतम चिकित्सा पद्धतियों और रोग प्रबंधन के आधुनिक तरीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। सात जिलों में गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, दरभंगा, बेगूसराय, गया और मोतिहारी शामिल है। 


आयुष अस्पतालों में होगी पैथोलॉजी जांच की सुविधा

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य आयुष समिति के माध्यम से इन अस्पतालों में पैथोलॉजी जांच सुविधाएं भी शुरू की जाएंगी। इससे आयुष चिकित्सा पद्धतियों की सटीकता और विश्वसनीयता बढ़ेगी। साथ ही, ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में आयुष सेवाओं को मजबूती मिलेगी।


बड़े निवेश से बनेंगे आयुष मेडिकल कॉलेज

सरकार ने दरभंगा और बेगूसराय में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेजों तथा राजकीय आरबीटीएस होमियोपैथिक कॉलेज अस्पताल के निर्माण के लिए 834 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इन संस्थानों को आधुनिक आयुष शिक्षा और अनुसंधान केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।


दक्षिण बिहार को मिलेगा नया होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज

मंत्री ने यह भी घोषणा की कि दक्षिण बिहार में एक नया होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना की जाएगी, जिससे राज्य के दक्षिणी जिलों में आयुष चिकित्सा की उपलब्धता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।


भर्ती प्रक्रिया में तेजीस्वास्थ्य विभाग में 35,000 से अधिक नई नियुक्तियाँ

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विभाग में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। अभी तक 35,383 पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए जा चुके हैं और आने वाले 3-4 महीनों में इन पर नियुक्तियाँ पूरी हो जाएंगी। इसके अतिरिक्त 9,000 से अधिक रिक्त पदों के लिए भी जल्द विज्ञापन जारी किया जाएगा।


सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधन कैडर में 20 हजार से अधिक पद सृजित

स्वास्थ्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पब्लिक मैनेजमेंट कैडर के अंतर्गत 20,016 नए पदों को मंजूरी दी है। साथ ही, आयुर्वेद, होमियोपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं रखी जा रही है। इस अवसर पर राज्य आयुष समिति के कार्यपालक निदेशक डॉ. आदित्य प्रकाश, अपर सचिव शशांक शेखर सिन्हा, प्रतिभा रानी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।