ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: गजब....निर्दलीय प्रत्याशी के काउंटिंग एजेंट बने नीतीश कैबिनेट में 'मंत्री', जिसके मतगणना अभिकर्ता बने थे उन्हें सिर्फ 327 मत मिले Bihar political news : सम्राट चौधरी के निजी सचिव के नाम पर MLC नीरज कुमार को धमकी भरा पत्र, मैसूर से भेजे गए अभद्र टिप्पणी वाला लेटर Road Accident: शादी में शामिल होने जा रहे चाचा-भतीजे की मौत, पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिरी कार; गई जान Bihar Police Action : सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही बिहार में एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात अपराधी शिवदत्त को मारी गोली Bihar News: बिहार में गाय का मांस पकड़ाया, भड़के लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस ने की 10 राउंड फायरिंग Bihar News: सरकारी चापाकल को घेरने को लेकर विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट; जांच में जुटी पुलिस Minister Takes Charge : 'भैया आपलोग समय क्यों बर्बाद कर रहे ...; पदभार लेते ही पत्रकारों पर भड़के पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश, अधिकारियों को दिया यह निर्देश Bihar Police : डीजीपी विनय कुमार का बड़ा बयान,कहा - क्रिमनल और क्राइम से नहीं होगा कोई समझौता; फैमिली संग पहुंचे माता मुंडेश्वरी मंदिर Special Train: यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने शुरू की 14 जोड़ी नई ट्रेनें, स्टेशनों पर भी खास सुविधा samrat chaudhary : होम संभालते ही एक्शन में आए सम्राट, DGP ने जारी किया फरमान - छोटी वारदातों को हल्के में ना लें

Special Train: यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने शुरू की 14 जोड़ी नई ट्रेनें, स्टेशनों पर भी खास सुविधा

Special Train: पूर्व मध्य रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। अक्टूबर माह में रेलवे प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए, जिनसे यात्रियों के लिए यात्रा और अधिक सुगम और सुरक्षित बनी।

Special Train

22-Nov-2025 11:08 AM

By First Bihar

Special Train: पूर्व मध्य रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। अक्टूबर माह में रेलवे प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए, जिनसे यात्रियों के लिए यात्रा और अधिक सुगम और सुरक्षित बनी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस दौरान रेल परिचालन, सुविधाओं के विस्तार और बुनियादी ढांचे के उन्नयन पर विशेष ध्यान दिया गया।


सबसे बड़ी पहल के रूप में अक्टूबर में 14 जोड़ी नई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। इन नई जोड़ी ट्रेनों में पटना–नवादा, पटना–इसलामपुर, बक्सर, गया, पाटलिपुत्र–गया, पाटलिपुत्र–बलिया, किऊल–मोकामा, झाझा–दानापुर, सहरसा–पूर्णिया कोर्ट, बिहारीगंज–पूर्णिया कोर्ट तथा गौनहा–नरकटियागंज शामिल हैं। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर–चर्लपल्ली और दरभंगा–मदार के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस की दो जोड़ी ट्रेनों की शुरुआत भी यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।


यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन विस्तार भी किया गया है। इसमें दानापुर–सुगौली एक्सप्रेस का नरकटियागंज तक विस्तार और बिलासपुर–पटना एक्सप्रेस का बक्सर तक विस्तार प्रमुख है। अक्टूबर माह में पूर्व मध्य रेल के 11 स्टेशनों पर 17 ट्रेनों को नए ठहराव दिए गए, जिससे स्थानीय यात्रियों को यात्रा में अधिक सुविधा मिली।


टिकट सुविधा को आसान बनाने के उद्देश्य से पांच नए यूटीएस काउंटर खोले गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 433 हो गई। इसके अलावा छठ पर्व के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 14 प्रमुख स्टेशनों पर 32 मोबाइल यूटीएस की व्यवस्था भी की गई।


बुनियादी ढांचे के स्तर पर भी कई सुधार किए गए हैं। पटना जंक्शन पर प्लेटफार्म 2/3 पर नया एस्केलेटर लगाया गया, जबकि प्लेटफार्म 4/5 पर दो नए यूरिनल बनाए गए। दानापुर मंडल के सकलडीहा और बड़हिया स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज और रैंप निर्माण कार्य पूरा हुआ। दरौली स्टेशन के प्लेटफार्म सतह का उन्नयन किया गया और अथमलगोला स्टेशन तथा पटना जंक्शन के प्लेटफार्मों पर वाटर बूथ स्थापित किए गए।


यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने सहरसा से अमृतसर के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 04667 सहरसा–अमृतसर स्पेशल का परिचालन 23 नवंबर को किया जाएगा। ट्रेन सहरसा से सुबह 07:30 बजे चलेगी और मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, बछवारा, हाजीपुर और सोनपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसके बाद यह ट्रेन वाराणसी, रायबरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट और जालंधर सिटी होते हुए अगले दिन शाम पांच बजे अमृतसर पहुंचेगी।


यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस स्पेशल ट्रेन में कुल 16 कोच लगाए गए हैं, जिनमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच और शयनयान श्रेणी के आठ कोच शामिल हैं। बाकी कोच सामान्य और जनरल श्रेणी के हैं, ताकि अधिक से अधिक यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकें। इस पहल से न केवल यात्रा का समय कम हुआ है, बल्कि यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव भी मिलेगा।


पूर्व मध्य रेल ने यह भी सुनिश्चित किया है कि नए ठहराव और अतिरिक्त कोच यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग को सरल और किफायती बनाए। भविष्य में और भी नई जोड़ी ट्रेनों का परिचालन, मौजूदा ट्रेनों का विस्तार और स्टेशन सुधार योजनाएं लागू करने की तैयारी की जा रही है। रेलवे प्रशासन का यह कदम बिहार सहित पूर्वी भारत के यात्रियों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।