ब्रेकिंग न्यूज़

निशांत ने पैर छूकर पापा से लिया आशीर्वाद, कहा..पिताजी पूरी तरह फिट हैं, जनता से किये सभी वादे पूरा करेंगे Bihar News: बिहार के युवाओं के पास विदेश में नौकरी करने का मौका, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 10वीं बार CM बनने पर नीतीश कुमार को तेज प्रताप यादव ने दी बधाई, बेरोजगारी और पलायन पर क्या बोले जानिये? घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी Patna Crime News: पटना में भतीजे ने दिव्यांग चाचा को उतारा मौत के घाट, स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच किया पुलिस के हवाले सहरसा के युवक की संदिग्ध मौत: मधेपुरा में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप Bihar News: बिहार के इस जिले में निशुल्क स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी शुरू, स्थानीय छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत बेगूसराय में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, 4 गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस के दिमाग के आगे फेल हुआ तस्कर का जुगाड़ घुटने टेककर मायावती से मिले बिहार के इकलौते BSP विधायक सतीश सिंह, मुस्कुराती रहीं बसपा सुप्रीमो

Bihar News: बिहार के अस्पतालों में नहीं होगा इलाज, हड़ताल पर गए डॉक्टर; क्या नीतीश सरकार पूरी करेगी मांग

Bihar News: बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल शुरू हो गई है। यह हड़ताल आज यानी बुधवार से शुरु हुआ है। डॉक्टरों ने आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी गैर-आपातकालीन विभागों में कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है।

Bihar News

17-Sep-2025 08:24 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल शुरू हो गई है। यह हड़ताल आज यानी बुधवार से शुरु हुआ है। डॉक्टरों ने आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी गैर-आपातकालीन विभागों में कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JDA) ने स्पष्ट किया है कि उनकी मांगें पूरी नहीं होने तक यह हड़ताल जारी रहेगी। मंगलवार को अस्पतालों में सभी जूनियर डॉक्टरों ने काला पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया, जो इस आंदोलन की गंभीरता को दर्शाता है।


जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को बार-बार उनकी समस्याओं के बारे में अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसलिए अब उनके पास आंदोलन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। एसोसिएशन ने अपनी मांगों को उचित, न्यायपूर्ण और आवश्यक बताते हुए कहा कि इससे रेजिडेंट डॉक्टर्स की न्यायसंगत स्थिति, कार्यक्षमता और मनोबल को बनाए रखना संभव होगा। JDA ने सरकार से अपील की है कि वे शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करें ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की बाधा न आए और डॉक्टरों को कड़ी कार्रवाई पर मजबूर न होना पड़े।


बता दें कि डॉक्टरों ने अपनी मांग रखा है कि बॉन्ड पोस्टिंग की अवधि केवल 1 वर्ष की जाए और यदि कोई इसका पालन नहीं करता तो 10 लाख रुपए का मुआवजा दंड लगाया जाए। बॉन्ड सेवा को सीनियर रेजिडेंसी का अनुभव मान्यता दी जाए। साथ ही वर्तमान मानकों और कार्यभार के अनुसार सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के वेतन में उचित वृद्धि की जाए।


परिणाम घोषित होने और पोस्टिंग शुरू होने के बीच की अवधि को भी बॉन्ड अवधि में शामिल किया जाए, जिससे डॉक्टर्स को अनुचित नुकसान न हो। यदि कोई डॉक्टर बॉन्ड अवधि पूरी होने से पहले इस्तीफा देता है, तो उससे पहले से प्राप्त वेतन वापस न लिया जाए, केवल बॉन्ड दंड लागू किया जाए।


इस हड़ताल के कारण बिहार के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में गैर-आपातकालीन सेवाओं में भारी व्यवधान की संभावना है। मरीजों को जांच, OPD, सामान्य इलाज, और अन्य गैर-जरूरी सेवाओं में बाधा का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी ताकि जीवन-मरण से जुड़े मामलों में कोई समस्या न हो।


इस संबंध में बताया जा रहा है कि अगर सरकार जल्द से जल्द डॉक्टरों की इन मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है, तो यह हड़ताल और लंबी चल सकती है, जिससे राज्य के स्वास्थ्य तंत्र पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा।


स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से लगातार डॉक्टरों की मांगों और समस्याओं पर चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही इस पर विचार कर समाधान निकालने का प्रयास करेगी ताकि हड़ताल खत्म हो और स्वास्थ सेवाएं सामान्य रूप से चल सकें। अब लोग का सवाल सिधे स्वास्थ्य मंत्री कर रहे है कि आखिर मंगल पांडे जी कहां है, जो बिहार की स्वास्थ व्यवस्था चरमरा गई है?