निशांत ने पैर छूकर पापा से लिया आशीर्वाद, कहा..पिताजी पूरी तरह फिट हैं, जनता से किये सभी वादे पूरा करेंगे Bihar News: बिहार के युवाओं के पास विदेश में नौकरी करने का मौका, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 10वीं बार CM बनने पर नीतीश कुमार को तेज प्रताप यादव ने दी बधाई, बेरोजगारी और पलायन पर क्या बोले जानिये? घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी Patna Crime News: पटना में भतीजे ने दिव्यांग चाचा को उतारा मौत के घाट, स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच किया पुलिस के हवाले सहरसा के युवक की संदिग्ध मौत: मधेपुरा में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप Bihar News: बिहार के इस जिले में निशुल्क स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी शुरू, स्थानीय छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत बेगूसराय में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, 4 गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस के दिमाग के आगे फेल हुआ तस्कर का जुगाड़ घुटने टेककर मायावती से मिले बिहार के इकलौते BSP विधायक सतीश सिंह, मुस्कुराती रहीं बसपा सुप्रीमो
30-Sep-2025 01:55 PM
By FIRST BIHAR
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं को सबल बनाने के उद्देश्य से हाल ही में महिला रोजगार योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत जीविका के माध्यम से हर परिवार की एक महिला को रोजगार करने के लिए सरकार दो लाख दस हजार रुपए की सहायता देगी। राज्य की पात्र महिलाओं को पिछले दिनों इस योजना की पहली किस्त के तौर पर 10-10 हजार रुपए मिल चुके हैं। अब आगे की किस्तों के भुगतान के लिए सरकार ने तारीखें तय कर दी है। अब चुनाव के बीच भी महिलाओं के खाते में इस योजना की राशि आती रहेगी।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला रोजगार योजना का लाभ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें घोषित होने के बाद भी महिलाओं को मिलता रहेगा। चुनावी प्रक्रिया के दौरान भी लाभार्थियों के बैंक खातों में 10,000 की राशि ट्रांसफर होती रहेगी।
इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगस्त 2025 के अंत में की थी। इसके तहत हर घर की एक महिला सदस्य को स्वरोजगार शुरू करने के लिए पहली किस्त के रूप में 10,000 DBT के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है। सरकार का कहना है कि छह महीने बाद मूल्यांकन के आधार पर उन्हें 2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जा सकती है।
अब तक 75 लाख महिलाओं के खातों में कुल 7500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं। यह राशि 26 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक संयुक्त कार्यक्रम के तहत भेजी गई थी। उसी कार्यक्रम में सीएम ने घोषणा की थी कि 3 अक्टूबर को भी अन्य महिलाओं के खातों में राशि भेजी जाएगी।
चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार ने महिला रोजगार योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सितंबर महीने से ही शुरू कर दी थी, जिसमें लाखों महिलाओं ने आवेदन किया है। योजना का रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी है, और जो महिलाएं अब जुड़ रही हैं, उन्हें भी 10,000 की सहायता मिलेगी।
नीतीश सरकार द्वारा दिसंबर 2025 तक की तारीखें तय कर दी गई हैं, जिनमें योजना की अगली किस्त लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। प्रत्येक लाभार्थी को निर्धारित तारीख पर 10,000 की राशि मिलेगी। सरकार का कहना है कि यह सिलसिला विधानसभा चुनाव के बीच और उसके बाद भी जारी रहेगा ताकि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।
राशि ट्रांसफर की निर्धारित तिथियां:
अक्टूबर 2025: 3, 6, 17, 24, 31
नवंबर 2025: 7, 14, 21, 28
दिसंबर 2025: 5, 12, 19, 26