Amit Shah Promise : अमित शाह ने पूरा किया अपना वादा, सम्राट और सिन्हा को सच में बनाया बड़ा आदमी; समझिए कैसे तैयार हुआ फार्मूला Deepak Prakash Love Story: नीतीश कैबिनेट के जींस‑शर्ट वाले मंत्री दीपक प्रकाश की कैसे हुई साक्षी मिश्रा से शादी? जानें नए मंत्री जी की पूरी लव स्टोरी IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिला मौका NDA government Bihar : बिहार में नई सत्ता संरचना: एनडीए सरकार में बीजेपी की पकड़ और नीतीश की सीमित भूमिका की पूरी कहानी Bihar News: बिहार के शहरों में सस्ती बिजली, इस दिन से मिलेगा बड़ा फायदा; जानें पूरी डिटेल Bihar teacher transfer 2025 : 22,732 सरकारी शिक्षकों को मिलेगी नई पोस्टिंग, प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू Bihar Crime News: बिहार में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी Bihar News: "हम मायके जाएम… तोरा घरे मार खाएं जाए?" भाई की शादी को लेकर पति-पत्नी का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, भीड़ और पुलिस घंटों बेहाल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत Bihar Politcis: क्या बिहार में भी चलेगा ‘योगी मॉडल’, BJP को गृह विभाग मिलते ही क्यों होने लगी बुलडोजर की चर्चा तेज?
19-Sep-2025 03:50 PM
By First Bihar
BIHAR NEWS : बिहार विधानसभा चुनावी साल में प्रवेश कर चुका है और ऐसे में सरकार लगातार जनता को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने वाली योजनाओं की सौगात दे रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने शुक्रवार को दो अहम सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। पहली परियोजना नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल में बाईपास सड़क निर्माण से जुड़ी है, जबकि दूसरी परियोजना दरभंगा जिले की एक प्रमुख सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण से संबंधित है। इन दोनों योजनाओं पर कुल मिलाकर 60 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी।
हिलसा में बनेगा नया बाईपास
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल अंतर्गत पनपनवां-छिड्डी-बेजापट्टी बाईपास पथ के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना की कुल लंबाई 3.930 किलोमीटर होगी और इसे सात निश्चय-2 के अंतर्गत सुलभ संपर्कता प्रक्षेत्र से राज्य योजना के तहत वित्त पोषित किया जाएगा। इसके लिए कुल 29.83 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस सड़क परियोजना के पूरा होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में आसानी होगी, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। योजना के तहत वर्ष 2025-26 में लगभग 2088 लाख रुपये खर्च कर 70 प्रतिशत कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। शेष काम वित्तीय वर्ष 2026-27 में किया जाएगा, जिस पर करीब 895.50 लाख रुपये खर्च होंगे।
दरभंगा में सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण
इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री चौधरी ने दरभंगा जिले में दोघरा से एस.एच.-52 हरदिया सड़क (दोघरा-वसंत जालेसाठी चौक से बसंत एवं एल.ओ.-47 से चन्दौना का अंश) के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य को भी मंजूरी देने की घोषणा की। इस योजना पर कुल 29.92 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें 22.44 करोड़ रुपये राज्य राजमार्ग मद से और 7.48 करोड़ रुपये विशेष योजना मद से खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस सड़क निर्माण का काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा। वर्ष 2025-26 में करीब 50 प्रतिशत कार्य करने का लक्ष्य है, जबकि शेष काम 2026-27 में पूरा किया जाएगा। परियोजना पूरी होने के बाद दरभंगा और आसपास के क्षेत्रों में बेहतर सड़क नेटवर्क उपलब्ध होगा।
"बदल चुका है बिहार"
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की पहचान अब जर्जर सड़कों से नहीं बल्कि फोरलेन, एक्सप्रेसवे, फ्लाईओवर और मेगाब्रिज जैसी आधुनिक संरचनाओं से हो रही है। यह बदलाव जनता महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार में सड़क और पुल-पुलियों जैसे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है।
उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2005 से अब तक बिहार के सड़क नेटवर्क में व्यापक वृद्धि हुई है। इसी क्रम में हिलसा और दरभंगा में नई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जो स्थानीय लोगों की सुविधा बढ़ाने और क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने का काम करेगी।