ब्रेकिंग न्यूज़

बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

Bihar Flood: गंगा का बढ़ता जलस्तर बना मुसीबत, पाथ-वे नदी में समाया; प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Bihar Flood: बिहार में एक बार फिर गंगा नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इससे पटना शहर के प्रमुख घाटों भद्रघाट, महावीर घाट, नौजर घाट समेत अन्य घाटों पर गंगा का पानी किनारे के पाथ-वे और संपर्क पथों तक चढ़ आया है।

Bihar Flood

14-Sep-2025 07:26 AM

By First Bihar

Bihar Flood: बिहार में एक बार फिर गंगा नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इससे पटना शहर के प्रमुख घाटों भद्रघाट, महावीर घाट, नौजर घाट समेत अन्य घाटों पर गंगा का पानी किनारे के पाथ-वे और संपर्क पथों तक चढ़ आया है। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि महावीर घाट पर पानी घुटनों तक पहुंच चुका है, जिससे न केवल वाहनों का परिचालन रोक दिया गया है, बल्कि आमजन के लिए गंगा स्नान और पूजा-पाठ भी जोखिम भरा हो गया है।


महावीर घाट पाथ-वे से दक्षिण दिशा में स्थित मंदिर की सीढ़ियों तक पानी पहुंच जाने के कारण मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे मंदिरों की ओर रुख न करें और धार्मिक अनुष्ठान फिलहाल स्थगित रखें।


हालांकि प्रशासन द्वारा वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने और घाटों पर जाने से मना करने के बावजूद कई बाइक सवार, ऑटो चालक और पैदल यात्री गंगा के पानी में घुसकर अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। गंगा पाथ-वे अब पूरी तरह जलमग्न हो चुका है, और इस पर चलना जान जोखिम में डालने के समान है। इसके बावजूद भद्रघाट और महावीर घाट पर बच्चे व युवक पानी में गोते लगाकर अठखेलियां कर रहे हैं, जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।


गंगा नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए शनिवार को एसडीओ सत्यम सहाय और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू राजकिशोर सिंह ने पटना के विभिन्न घाटों का जायजा लिया। दौरे के दौरान उन्होंने हालात की गंभीरता को देखते हुए अजीमाबाद और सिटी अंचल के ईओ को घाटों पर साइनेज बोर्ड लगाने और बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए हैं।


इसके अलावा, महिलाओं और बच्चों को घाटों पर न जाने तथा गंगा स्नान से बचने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने एसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है, जबकि भद्रघाट पर पहले से तैनात एसएसबी के जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, यदि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में और अधिक बारिश होती है, तो गंगा नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है। इससे पटना समेत गंगा के किनारे बसे अन्य इलाकों में भी जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, अफवाहों पर ध्यान न दें, और आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। घाटों पर अनावश्यक रूप से जाना, बच्चों को खेलने देना, या वाहनों के माध्यम से पानी पार करने की कोशिश करना पूरी तरह वर्जित और खतरनाक है।