Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल New Year 2026: नए साल के पहले दिन माता की शरण में लोग, ताराचंडी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Pakistan drone: नए साल के पहले दिन पुंछ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया
02-Sep-2025 03:56 PM
By First Bihar
Bihar Festival Bus Fare 2025 : देश में त्यौहार का मौसम आने वाला है। ऐसे में बिहार से बाहर रहकर अपना जीवन यापन कर रहे लोगों में घर वापसी को लेकर बड़ी उत्सुकता रहती है। ऐसे में वह ट्रेन में टिकट को लेकर बड़े परेशान रहते हैं। उन्हें यह समझ नहीं आता है कि आखिर इतनी जल्दी टिकट वेटिंग लिस्ट में कैसे आ गई। उसके बाद उनके पास दूसरा विकल्प यह रहता है कि सड़क मार्ग से सफर करे। लेकिन उसके लिए अधिक पैसे खर्च करना पड़ सकता है तो अब उनके लिए यह बड़ा फैसला होने वाला है।
दरअसल, छठ, दिवाली, दूर्गा पूजा जैसे पर्व एवं त्योहार के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से बिहार के शहरों के चलने वालीं बसों का किराया तय कर दिया गया है। इनके टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इन बसों में लोगों को सामान्य दिनों की तुलना में कम पैसे देने होंगे। पटना-दिल्ली रूट पर भी यात्री घर आने या वापस काम पर जाने के लिए कम खर्च में सफर कर सकेंगे। दिल्ली से पटना का किराया लगभग 1254 रुपये होगा। यह एसी स्लीपर बस का किराया है। नॉन एसी का इससे भी कम होगा। जब किराया 3 AC के किराए से भी कम है।
वहीं,बिहार परिवहन विभाग ने भागलपुर से अंबाला रूट के लिए एसी स्लीपर बस के किराये में 1113 रुपये की छूट दी है। भागलपुर-अंबाला रूट पर एसी बस का भाड़ा 3,603 रुपये है, लेकिन यात्रियों को मात्र 2,490 रुपये देने होंगे। सरकार बाकी के किराये में सब्सिडी देकर छूट दे रही है। इसी रूट पर नॉन एसी बस के लिए 632 रुपये की छूट तय की गई है। यात्रियों को अंबाल से भागलपुर आने के लिए 1490 रुपये ही देने होंगे, जबकि बस का किराया 2,122 रुपये है।
जबकि पटना-दिल्ली रूट पर एसी बस के किराये पर सरकार 619 रुपये सब्सिडी वहन करेगी। एसी बस का किराया 1,873 रुपये है, जिसमें यात्री को मात्र 1,254 रुपये देने होंगे। इसी तरह दिल्ली से पटना के लिए नॉन-एसी बस के किराये पर भी 394 रुपये छूट दी जाएगा। यात्रियों को 1,133 रुपये किराया ही लगेगा, जबकि बस का वास्तविक किराया 1,527 रुपये है। एसी स्लीपर बस के किराये पर सरकार 919 रुपये छूट देगी। बस का किराया 2,812 रुपये है, जिसमें यात्री 1,893 रुपये ही देंगे।
इधर, यात्रियों की सुविधा के लिए 1 सितंबर से बीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar. gov.in पर टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। इससे 20 सितंबर से 30 नवंबर के बीच दुर्गा-पूजा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर घर लौटने वाले प्रवासी बिहारवासियों को सुरक्षित और सस्ती यात्रा मिलेगी।