ब्रेकिंग न्यूज़

लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....

Bihar Festival Bus Fare 2025 : AC ट्रेन के किराए से भी कम पैसे में दिल्ली से आ सकेंगे बिहार,परिवहन विभाग ने शुरू की यह सेवा

Bihar Festival Bus Fare 2025 : त्योहारों पर घर लौटने वाले प्रवासी बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है। छठ, दिवाली और दुर्गा पूजा के दौरान सरकार ने बस किराए में सब्सिडी दी है, जिससे यात्री अब कम खर्च में सुरक्षित सफर कर सकेंगे।

Bihar Festival Bus Fare 2025

02-Sep-2025 03:56 PM

By First Bihar

  • Bihar Festival Bus Fare 2025 : देश में त्यौहार का मौसम आने वाला है। ऐसे में बिहार से बाहर रहकर अपना जीवन यापन कर रहे लोगों में घर वापसी को लेकर बड़ी उत्सुकता रहती है। ऐसे में वह ट्रेन में टिकट को लेकर बड़े परेशान रहते हैं। उन्हें यह समझ नहीं आता है कि आखिर इतनी जल्दी टिकट वेटिंग लिस्ट में कैसे आ गई। उसके बाद उनके पास दूसरा विकल्प यह रहता है कि सड़क मार्ग से सफर करे। लेकिन उसके लिए अधिक पैसे खर्च करना पड़ सकता है तो अब उनके लिए यह बड़ा फैसला होने वाला है।


दरअसल, छठ, दिवाली, दूर्गा पूजा जैसे पर्व एवं त्योहार के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से बिहार के शहरों के चलने वालीं बसों का किराया तय कर दिया गया है। इनके टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इन बसों में लोगों को सामान्य दिनों की तुलना में कम पैसे देने होंगे। पटना-दिल्ली रूट पर भी यात्री घर आने या वापस काम पर जाने के लिए कम खर्च में सफर कर सकेंगे। दिल्ली से पटना का किराया लगभग 1254 रुपये होगा। यह एसी स्लीपर बस का किराया है। नॉन एसी का इससे भी कम होगा। जब किराया 3 AC के किराए से भी कम है। 


वहीं,बिहार परिवहन विभाग ने भागलपुर से अंबाला रूट के लिए एसी स्लीपर बस के किराये में 1113 रुपये की छूट दी है। भागलपुर-अंबाला रूट पर एसी बस का भाड़ा 3,603 रुपये है, लेकिन यात्रियों को मात्र 2,490 रुपये देने होंगे। सरकार बाकी के किराये में सब्सिडी देकर छूट दे रही है। इसी रूट पर नॉन एसी बस के लिए 632 रुपये की छूट तय की गई है। यात्रियों को अंबाल से भागलपुर आने के लिए 1490 रुपये ही देने होंगे, जबकि बस का किराया 2,122 रुपये है।


जबकि पटना-दिल्ली रूट पर एसी बस के किराये पर सरकार 619 रुपये सब्सिडी वहन करेगी। एसी बस का किराया 1,873 रुपये है, जिसमें यात्री को मात्र 1,254 रुपये देने होंगे। इसी तरह दिल्ली से पटना के लिए नॉन-एसी बस के किराये पर भी 394 रुपये छूट दी जाएगा। यात्रियों को 1,133 रुपये किराया ही लगेगा, जबकि बस का वास्तविक किराया 1,527 रुपये है। एसी स्लीपर बस के किराये पर सरकार 919 रुपये छूट देगी। बस का किराया 2,812 रुपये है, जिसमें यात्री 1,893 रुपये ही देंगे।


इधर, यात्रियों की सुविधा के लिए 1 सितंबर से बीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar. gov.in पर टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। इससे 20 सितंबर से 30 नवंबर के बीच दुर्गा-पूजा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर घर लौटने वाले प्रवासी बिहारवासियों को सुरक्षित और सस्ती यात्रा मिलेगी।